Thursday, January 22, 2026
Technology
8 min read

एप्पल का 'सस्ता' iPhone 17e आ रहा है: कम कीमत में पाएं शानदार फीचर्स!

TV9 Bharatvarsh
January 18, 20264 days ago
आ रहा है Apple का 'सस्ता' iPhone, कम पैसे में मिलेगा महंगे फोन का मजा!

AI-Generated Summary
Auto-generated

एप्पल अपने बजट iPhone 17e को डायनामिक आइलैंड, A19 चिपसेट और iOS 26 के साथ लॉन्च करने की तैयारी में है। इसमें 48MP रियर और 18MP फ्रंट कैमरा होगा, साथ ही MagSafe चार्जिंग का सपोर्ट भी मिल सकता है। कीमत लगभग 59,900 रुपये रहने की उम्मीद है, और यह फरवरी में बाजार में आ सकता है।

iPhone 17e : एप्पल के आईफोन को लेकर दीवानगी किसी से छिपी नहीं है, लेकिन हर कोई फ्लैगशिप मॉडल की ऊंची कीमत चुकाने के लिए तैयार नहीं होता. ऐसे ही ग्राहकों के लिए एप्पल अपनी ‘बजट’ सीरीज को रिफ्रेश करने की तैयारी कर रहा है. पिछले साल फरवरी में कंपनी ने iPhone 16e पेश किया था और अब इसके सक्सेसर यानी iPhone 17e को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, iPhone 17e का मास प्रोडक्शन शुरू हो चुका है. डिस्प्ले में हुआ बड़ा बदलाव इस बार सबसे बड़ा और बदलाव फोन की स्क्रीन पर देखने को मिल सकता है. रिपोर्ट्स का दावा है कि iPhone 17e में 6.1 इंच का सुपर रेटिना XDR OLED डिस्प्ले होगा. हालांकि, जो बात इसे पिछले मॉडल से एकदम अलग और खास बनाती है, वह है ‘डायनामिक आइलैंड’ का शामिल होना. अब तक डायनामिक आइलैंड का फीचर केवल महंगे और फ्लैगशिप मॉडल्स तक सीमित था, लेकिन iPhone 17e के साथ एप्पल इसे अपने एंट्री-लेवल फोन में भी ला रहा है. डिस्प्ले पैनल के लिए कंपनी BOE, सैमसंग और LG जैसे बड़े सप्लायर्स की मदद ले रही है, ताकि स्क्रीन की क्वालिटी में कोई कमी न रहे. फ्लैगशिप जैसी मिलेगी परफॉर्मेंस iPhone 17e में वही A19 चिपसेट दिया जा सकता है, जो फ्लैगशिप iPhone 17 सीरीज में इस्तेमाल हुआ है. इतना ही नहीं, यह फोन iOS 26 पर आधारित ‘एप्पल इंटेलिजेंस’ फीचर्स को भी सपोर्ट करेगा. यानी आप कम कीमत में एआई (AI) और लेटेस्ट सॉफ्टवेयर का पूरा अनुभव ले सकेंगे. कैमरा सेटअप में वैसा ही रहेगा रियर कैमरा सेटअप में ज्यादा बदलाव की उम्मीद नहीं है, इसमें पिछले मॉडल की तरह ही सिंगल 48MP का सेंसर मिल सकता है. हालांकि, सेल्फी लवर्स के लिए खुशखबरी है. फ्रंट कैमरा को अपग्रेड करके 18MP का किया जा रहा है, जो ‘सेंटर स्टेज’ फीचर के साथ आएगा. यह वही कैमरा सिस्टम है जो iPhone 17 सीरीज में देखने को मिलेगा. इसके अलावा, iPhone 16e के उपयोगकर्ताओं की एक बड़ी शिकायत थी,वायरलेस चार्जिंग की कमी. लीक रिपोर्ट्स बताती हैं कि एप्पल ने इस फीडबैक को गंभीरता से लिया है. iPhone 17e में MagSafe चार्जिंग का सपोर्ट दिए जाने की पूरी संभावना है. साथ ही, कनेक्टिविटी के लिए एप्पल अपने खुद के C1 या C1x मॉडम का इस्तेमाल कर सकता है, जो क्वालकॉम मॉडम की जगह लेगा. कीमत भी जान लें रिपोर्ट के अनुसार, iPhone 17e की कीमत लगभग 59,900 रुपये के आसपास हो सकती है. यह वही कीमत है जिस पर पिछला मॉडल लॉन्च हुआ था. यानी अपग्रेड्स मिलने के बावजूद कंपनी दाम स्थिर रख सकती है. हालांकि, मेमोरी चिप्स की बढ़ती कीमतों को देखते हुए यह कहना मुश्किल है कि अंतिम कीमत यही रहेगी या इसमें थोड़ी बढ़ोतरी होगी. रंगों की बात करें तो ब्लैक और व्हाइट जैसे क्लासिक ऑप्शन्स के साथ ही इसके लॉन्च होने की उम्मीद है. चूंकि फोन का प्रोडक्शन शुरू हो चुका है, इसलिए माना जा रहा है कि यह अपने पुराने समय यानी फरवरी के आसपास ही बाजार में दस्तक देगा.

Rate this article

Login to rate this article

Comments

Please login to comment

No comments yet. Be the first to comment!
    सस्ता iPhone 17e: एप्पल का नया बजट फोन | [2024/2025]