Friday, January 23, 2026
Home/Politics/Article
Politics
8 min read

सपा सांसद सनातन पांडेय क्यों भड़के? मंत्री को फेंकने की बात पर गरमाया माहौल

Navbharat Times
January 18, 20264 days ago
'मन में होता है उठाकर उस मंत्री को फेंक दूं', आखिर किस बात पर भड़क गए सपा सांसद सनातन पांडेय?

AI-Generated Summary
Auto-generated

सपा सांसद सनातन पांडेय फेफना रेलवे स्टेशन पर दो ट्रेनों के ठहराव के कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री को मुख्य अतिथि बनाए जाने से नाराज हैं। उन्होंने अधिकारियों को चेतावनी दी और रेलवे महाप्रबंधक से मुख्य अतिथि बनाने का आदेश दिखाने को कहा। बीजेपी सांसद नीरज शेखर ने स्पष्ट किया कि यह छोटा कार्यक्रम था, इसलिए आयुष मंत्री को आमंत्रित किया गया था।

बलिया: यूपी के बलिया से सपा सांसद सनातन पांडेय रेलवे के कार्यक्रम में मुख्‍य अतिथि ना बनाए जाने से नाराज हो गए। उन्‍होंने कहा- 'भारत सरकार के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सांसद होता है। यहां तो प्रभारी मंत्री को मुख्य अतिथि बना दिया है। मैं बूढ़ा जरूर हूं। मन का बूढ़ा नहीं। मन में होता है उस कार्यक्रम में जाऊं और उठाकर उस मंत्री को फेंक दूं।' सनातन पांडेय ने सरकारी अधिकारियों को भी चेतावनी दे दी। उन्‍होंने कहा कि अधिकारी काम नहीं करेगें तो जूता खाएंगे। मुकदमा करना है तो कर दो। मैं झेलने को तैयार हूं। 'ट्रेनों के ठहराव के लिए मैंने भी किया था आंदोलन' दरअसल, फेफना रेलवे स्टेशन पर दो ट्रेनों के ठहराव की स्वीकृति के बाद एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इस कार्यक्रम में बलिया के प्रभारी मंत्री दयाशंकर मिश्रा को मुख्‍य अतिथि बनाया गया था। इस पर सनातन पांडेय नाराज हो गए। सपा सांसद ने कहा कि उन्होंने बलिया को तीन ट्रेनें दिलवाईं, लेकिन न तो अखबारों ने और न ही प्रशासन ने इसका श्रेय दिया। उत्सर्ग और गोंदिया एक्सप्रेस के ठहराव के लिए हुए आंदोलन में वे भी शामिल थे, जिसके कारण आज यह ठहराव संभव हुआ है। रेलवे महाप्रबंधक गोरखपुर को आदेश दिखाने को कहा सनानत पांडेय ने कहा कि भारत सरकार की किसी भी परियोजना का मुख्य अतिथि उस प्रदेश का सांसद होता है, चाहे वह पक्ष का हो या विपक्ष का। लेकिन आज इस सरकार ने अपना असली चेहरा दिखाया है। उन्होंने रेलवे के महाप्रबंधक गोरखपुर को फोन करके कानून और आदेश दिखाने को कहा, जिसके तहत मंत्री को मुख्य अतिथि बनाया गया। उन्होंने कहा कि अगर वे आदेश नहीं दिखाएंगे तो वे उनसे दो-दो हाथ करने को तैयार हैं। बीजेपी सांसद नीरज शेखर की आई सफाई इस पूरे मामले पर बीजेपी के राज्‍यसभा सांसद नीरज शेखर की सफाई आई है। उनका कहना है कि रेलवे का कोई बड़ा कार्यक्रम होने पर मुख्य अतिथि लोकसभा सांसद ही होते हैं। यह केवल एक ठहराव का कार्यक्रम था और रेल मंत्रालय की ओर से आयुष मंत्री को पत्र आया था, इसलिए उन्हें मुख्य अतिथि बनाया गया। लेखक के बारे मेंवैभव पांडेवैभव पांडेय, नवभारत टाइम्स ऑनलाइन में सीनियर पत्रकार हैं। वे करंट अफेयर्स, ह्यूमन नेचर, क्राइम, सोशल और पॉलिटिक्‍स से जुड़ी खबरें बनाते हैं। मीडिया में उन्‍हें 18 सालों का अनुभव है। इस दौरान हुए यूपी विधानसभा चुनाव, लोकसभा चुनाव और पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 2021 का कवरेज कर चुके हैं। स्‍वतंत्र चेतना (लखनऊ), अकिंचन भारत (आगरा), देशबंधु (दिल्‍ली), आज समाज (इंडिया न्‍यूज ग्रुप, दिल्‍ली) और दैनिक जागरण (नोएडा/लखनऊ) जैसे संस्‍थानों में काम कर चुके हैं। करीब सात साल से NBT (Digital) के यूपी/उत्‍तराखंड टीम में कार्यरत हैं। उन्‍होंने डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्‍वविद्यालय से जनसंचार एवं पत्रकारिता की पढ़ाई की है।... और पढ़ें

Rate this article

Login to rate this article

Comments

Please login to comment

No comments yet. Be the first to comment!
    सपा सांसद सनातन पांडेय: मंत्री को फेंक दूं - जानें क्यों भड़के?