Politics
4 min read
संजय राउत ने की CM देवेंद्र फडणवीस की तारीफ: 'जैसे PM मोदी का विदेश में स्वागत'
ABP News
January 18, 2026•4 days ago

AI-Generated SummaryAuto-generated
उद्धव गुट के सांसद संजय राउत ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की तारीफ की है। उन्होंने कहा कि ज्यूरिख में सीएम फडणवीस का स्वागत पीएम मोदी के विदेश स्वागत जैसा है, जो मराठी लोगों के लिए गर्व की बात है। महानगरपालिका चुनावों में जीत के बाद यह विदेश दौरा फडणवीस के बढ़ते कद और दिल्ली में संभावित ऊंची भूमिका की ओर संकेत कर रहा है।
महाराष्ट्र में महानगरपालिका चुनाव के नतीजे आने के बाद अब उद्धव गुट के सांसद संजय राउत ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की तारीफ की है. उन्होंने कहा कि जैसे पीएम मोदी जी को विदेशो में लोगों का प्रतिसाद मिलता है वैसे ही सीएम देवेंद्र फडणवीस जी को मिल रहा है. ये खुशी की बात है.
संजय राउत ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ''प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जिस तरह विदेशों में भव्य स्वागत किया जाता है, ठीक उसी प्रकार का आत्मीय और सम्मानजनक स्वागत मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस का ज्यूरिख में होना हर मराठी मानुस के लिए गर्व और खुशी की बात है.''
महानगरपालिका चुनावों में जीत के बाद फडणवीस का कद बढ़ा!
महानगरपालिका चुनावों में प्रचंड और ऐतिहासिक जीत के बाद देवेंद्र फडणवीस का यह विदेश दौरा राजनीतिक रूप से भी अहम माना जा रहा है. राजनीतिक गलियारों में यह चर्चा तेज हो गई है कि फडणवीस का सफर अब दिल्ली में सर्वोच्च पद की ओर बढ़ता हुआ दिखाई दे रहा है.
CM देवेंद्र फडणवीस का स्विट्जरलैंड दौरा
बता दें कि महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस रविवार (18 जनवरी) को स्विट्जरलैंड की 5 दिवसीय यात्रा पर ज्यूरिख पहुंचे. वो दावोस में होने वाली विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यूईएफ) की वार्षिक बैठक में हिस्सा लेंगे. ज्यूरिख पहुंचने पर स्थानीय मराठी समुदाय के सदस्यों ने पारंपरिक मराठी वेशभूषा में उनका स्वागत किया और इस अवसर पर ‘महाराष्ट्र गीत’ भी प्रस्तुत किया गया. सीएम फडणवीस ने भी भव्य स्वागत के लिए मराठी समुदाय का आभार जताया.
Rate this article
Login to rate this article
Comments
Please login to comment
No comments yet. Be the first to comment!
