Entertainment
7 min read
सना खान के दोस्तों का फरेबी चेहरा: धर्म के लिए इंडस्ट्री छोड़ने पर सामने आए रिश्ते
Navbharat Times
January 18, 2026•4 days ago
AI-Generated SummaryAuto-generated
सना खान ने फिल्म इंडस्ट्री छोड़ने के बाद दोस्तों के असली चेहरे सामने आने की बात कही। उन्होंने रश्मी देसाई के पॉडकास्ट में बताया कि धर्म के रास्ते पर चलने का फैसला लेने के बाद कई लोगों ने उनसे दूरी बना ली, जिससे उन्हें एहसास हुआ कि रिश्ते झूठे थे। उन्होंने अपनी शादी और जीवन में आए बदलावों पर भी प्रकाश डाला।
'बिग बॉस सीजन 6' में आने के बाद से सना खान ने 2020 में फिल्म जगत छोड़ने के अपने फैसले से फैंस को चौंका दिया था। एक्ट्रेस हाल ही में रश्मी देसाई के एक पॉडकास्ट में आईं, जहां उन्होंने अपने निजी जीवन के बारे में खुलकर बात की। पूर्व एक्ट्रेस ने 2020 में इंडस्ट्री को 'मानवता की सेवा करने और अपने धर्म के रास्ते पर चलने' के लिए छोड़ दिया था। उसके बाद उनका कहना है कि दोस्तों ने उनसे दूरा बना ली।
सना खान ने 21 नवंबर, 2020 को मुस्लिम धर्मगुरु मुफ्ती अनस सैयद से शादी की। रश्मी देसाई के साथ बातचीत के दौरान, उन्होंने अपने पति मुफ्ती अनस सैयद के साथ अपनी लव स्टोरी शेयर की। उन्होंने उन अफवाहों का खंडन किया जिनमें उन पर फिल्म जगत छोड़ने के लिए दबाव डालने का आरोप लगाया गया था और इन दावों को झूठा बताया। उन्होंने यह भी बताया कि इंडस्ट्री छोड़ने के बाद उनके दोस्तों ने उनसे दूरी बनाना शुरू कर दिया था।
लोगों ने सना से बनाई दूरी
उन्होंने शेयर किया, 'लोगो ने मुझसे दूरी बना ली जब उन्हें पता चला। तब मुझे एहसास हुआ कि ये तो झूठे रिश्ते थे, क्योंकि अगर सच्चे होते तो चाहे मैं ऐसी हूं या वैसी, मेरा साथ देते। शायद वो कुछ सोचते हों या ना सोचते हों, पर मुझे लगता था कि ये लोग मेरे टच में क्यों नहीं हैं।'
शादी के वक्त दूल्हे का नाम तक नहीं पता था
अपनी शादी के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, 'जब हमारी शादी तय हुई, तो यह पूरी तरह गुप्त थी। मेरे माता-पिता के अलावा किसी को नहीं पता था। दूल्हे का नाम तक किसी को नहीं पता था। जब मैं मेहंदी लगवा रही थी, तो मेहंदी लगाने वाली ने मुझसे दूल्हे का नाम पूछा। मैंने उससे कहा कि इसे खाली छोड़ दें, हम अगली बार लिख लेंगे। हालात ऐसे थे कि मेरे जीवन में बड़े बदलाव आ रहे थे। मैं सचमुच एक अलग इंसान में बदल रही थी। और यह मेरे पति की वजह से नहीं था, यह मेरी अपनी इच्छा थी। उन्होंने ही मुझे इस दिशा में मार्गदर्शन दिया।'
लेखक के बारे मेंकनिका सिंहकनिका सिंह, नवभारत टाइम्स ऑनलाइन में सीनियर डिजिटल कंटेंट प्रोड्यूसर हैं। पत्रकारिता के क्षेत्र में उनके पास 7 वर्ष का अनुभव है। वह एंटरटेनमेंट डेस्क पर सिनेमा, TV शोज, वेब सीरीज और स्टार्स की लाइफ को कवर कर रही हैं। उनकी खास रुचि फिल्म रिव्यू, ओपिनियन, बॉक्स ऑफिस, रियलिटी शोज और सेलिब्रिटी इंटरव्यूज में है। इसके अलावा, कनिका ने अपने करियर में हेल्थ, टेक्नोलॉजी और लाइफस्टाइल जैसी बीट पर भी काम किया है। वह बीते 3 साल से NBT (Digital) के साथ जुड़ी हुई हैं। वे बाबू बनारसी दास यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता एवं जनसंचार में डिप्लोमा और राजर्षि टंडन ओपन यूनिवर्सिटी से स्नातकोत्तर हैं। उन्होंने जर्नलिज्म में ही ग्रेजुएशन की डिग्री भी ली है।... और पढ़ें
Rate this article
Login to rate this article
Comments
Please login to comment
No comments yet. Be the first to comment!
