Thursday, January 22, 2026
Technology
10 min read

Samsung Galaxy S26 Ultra: इंडिया, दुबई, USA, Canada प्राइस और लॉन्च डेट

digit.in
January 19, 20263 days ago
Samsung Galaxy S26 Ultra के लॉन्च से पहले ही जाने इंडिया, दुबई, USA,Canada का प्राइस, देखें लॉन्च डेट और अन्य डिटेल्स

AI-Generated Summary
Auto-generated

सैमसंग गैलेक्सी एस26 अल्ट्रा का लॉन्च 25 फरवरी 2026 को अपेक्षित है। भारत में इसकी कीमत ₹1,29,999 से शुरू हो सकती है। इसमें 200MP का प्राइमरी कैमरा, स्नैपड्रैगन 8 Elite Gen 5 प्रोसेसर और 6.9-इंच AMOLED डिस्प्ले होगा। यह 5000mAh बैटरी और 60W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगा।

Samsung एक बार फिर फ्लैगशिप स्मार्टफोन सेगमेंट में बड़ा दांव खेलने की तैयारी में है। Samsung की Galaxy S26 Series को लेकर चर्चाएं अब बहुत ज्यादा तेज़ हो चुकी हैं और सबसे ज्यादा सुर्खियों में है इसका टॉप मॉडल Samsung Galaxy S26 Ultra। लॉन्च से पहले ही इसके कैमरा, प्रोसेसर, डिस्प्ले और प्राइस को लेकर बड़े बड़े लीक आ चुके हैं, इन लीक आदि से फोन के बारे में काफी जानकारियाँ भी सामने आई हैं। अगर आप 2026 का सबसे पावरफुल Android फोन तलाश रहे हैं, तो Galaxy S26 Ultra ही आपके लिए बेस्ट ऑप्शन के तौर पर देखा जा सकता है, आइए इसकी लॉन्च डेट से लेकर अलग अलग जगहों पर इसके प्राइस के बारे में जानते हैं। ✅ Thank you for completing the survey! Samsung Galaxy S26 Ultra लॉन्च डेट और भारत में कीमत लीक्स की मानें तो Samsung अपनी नई Samsung Galaxy S26 Series को Galaxy Unpacked Event में 25 फरवरी 2026 को ग्लोबल मार्केट में लॉन्च करेगा। इसी इवेंट में Galaxy S26 और Galaxy S26 Plus के साथ Galaxy S26 Ultra को भी लॉन्च किया जाने वाला है। कीमत की बात करें तो राहत की खबर यह है कि Samsung इस बार प्राइस हाइक नहीं कर सकता है। रिपोर्ट्स के अनुसार, भारत में Samsung Galaxy S26 Ultra का शुरुआती वेरिएंट 12GB RAM + 256GB स्टोरेज के साथ लगभग 1,29,999 रुपये के प्राइस में लॉन्च किया जा सकता है। अमेरिका, दुबई और कनाडा जैसे मार्केट्स में भी इसकी कीमत मौजूदा Ultra मॉडल्स के आसपास ही रहने की उम्मीद है। इसका मतलब है कि इन देशों में फोन के प्राइस में पिछले अल्ट्रा मॉडल के मुकाबले कोई बदलाव देखने को नहीं मिलने वाला है। कैमरा होगा Galaxy S26 Ultra का सबसे बड़ा हथियार Galaxy S26 Ultra को Samsung का अब तक का सबसे एडवांस कैमरा फोन माना जा रहा है। लीक स्पेसिफिकेशंस के अनुसार, इसमें क्वाड रियर कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसमें एक 200MP का प्राइमरी कैमरा, एक 50MP का पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस और एक 50MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा होने के साथ साथ एक 10MP का सेकेंडरी टेलीफोटो सेंसर भी होने वाला है। माना जा रहा है कि यह कैमरा सिस्टम लो-लाइट फोटोग्राफी, ज़ूम और वीडियो रिकॉर्डिंग के मामले में नए बेंचमार्क सेट करेगा। डिस्प्ले, प्रोसेसर और परफॉर्मेंस डिटेल्स Samsung Galaxy S26 Ultra में 6.9-इंच का बड़ा AMOLED डिस्प्ले मिल सकता है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और करीब 3000 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ आएगा। परफॉर्मेंस के लिए फोन में नया Qualcomm Snapdragon 8 Elite Gen 5 प्रोसेसर दिया जाएगा, जिसे खास तौर पर Galaxy डिवाइसेज़ के लिए ऑप्टिमाइज़ किया गया होगा। यह स्मार्टफोन 16GB तक RAM और 1TB इंटरनल स्टोरेज के ऑप्शन के साथ आ सकता है, जिससे हैवी यूज़र्स और कंटेंट क्रिएटर्स दोनों को बेहतरीन अनुभव मिलेगा। सॉफ्टवेयर, बैटरी और चार्जिंग Galaxy S26 Ultra के Android 16 पर बेस्ड One UI 8.5 के साथ लॉन्च होने की उम्मीद की जा रही है। बैटरी की बात करें तो इसमें 5000mAh की बैटरी दी जा सकती है, जो 60W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। Samsung की सॉफ्टवेयर ऑप्टिमाइज़ेशन को देखते हुए बैटरी बैकअप भी पहले से बेहतर रहने की संभावना है। क्या Galaxy S26 Ultra बनेगा 2026 का सबसे पावरफुल Android फोन? अब तक सामने आई जानकारियों को देखें तो Galaxy S26 Ultra कैमरा, डिस्प्ले और परफॉर्मेंस तीनों ही मामलों में फ्लैगशिप सेगमेंट में नई ऊंचाइयां छू सकता है। अगर Samsung लॉन्च के समय इन फीचर्स को सही कीमत पर पेश करता है, तो यह फोन 2026 का Ultimate Android Flagship साबित हो सकता है। इमेज साभार:

Rate this article

Login to rate this article

Comments

Please login to comment

No comments yet. Be the first to comment!
    Samsung S26 Ultra प्राइस, लॉन्च डेट: इंडिया, USA, दुबई