Friday, January 23, 2026
Economy & Markets
7 min read

Samsung का शानदार फोन 24 हजार में: 40 हजार वाले फोन पर बंपर डिस्काउंट

Jagran
January 20, 20262 days ago
Sale: 40 हजार में लॉन्च हुआ था Samsung का ये फोन, अभी मिल रहा 24 हजार में; फीचर्स शानदार

AI-Generated Summary
Auto-generated

अमेज़न ग्रेट रिपब्लिक डे सेल में Samsung Galaxy A55 स्मार्टफोन पर शानदार छूट मिल रही है। 40 हजार रुपये में लॉन्च हुआ यह फोन अब 24 हजार रुपये से भी कम कीमत में उपलब्ध है। बैंक और एक्सचेंज ऑफर्स के साथ इसकी कीमत और भी कम हो सकती है। यह फोन 120Hz AMOLED डिस्प्ले, 50MP कैमरा और 5000mAh बैटरी के साथ आता है।

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Amazon अभी अपना Amazon Great Republic Day Sale 2026 होस्ट कर रहा है। इस सेल के तहत, ये ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म स्मार्टफोन समेत कई कैटेगरी में भारी डिस्काउंट दे रहा है। अगर आप अपने मौजूदा डिवाइस को अपग्रेड करने का प्लान बना रहे हैं, तो ये सही मौका हो सकता है। सेल के दौरान सबसे अच्छी डील्स में से एक Samsung Galaxy A55 पर है। इस डिवाइस में ट्रिपल-कैमरा सेटअप के साथ एक साफ One UI इंटरफेस मिलता है। बेस वेरिएंट के लिए मूल रूप से 39,999 रुपये में लॉन्च हुआ ये स्मार्टफोन अब Amazon पर चल रहे डिस्काउंट के कारण 25,000 रुपये से कम में मिल रहा है। इस प्राइस कट के अलावा, बायर्स बैंक और कार्ड ऑफर्स का फायदा उठाकर प्रभावी कीमत को और भी कम कर सकते हैं। आइए जानते हैं कि Samsung Galaxy A55 पर पूरी डील। Amazon पर Samsung Galaxy A55 पर ये है डील Samsung Galaxy A55 39,999 रुपये में लॉन्च हुआ था। हालांकि, अमेजन पर इसका बेस 8GB + 128GB वेरिएंट अभी सिर्फ 23,998 रुपये में लिस्टेड है। जो 16,001 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट को दिखाता है। लेकिन बस इतना ही नहीं। बायर्स कुछ चुनिंदा क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करके EMI इंटरेस्ट पर 1,146.32 रुपये तक की बचत भी कर सकते हैं। इसके अलावा, Amazon सिर्फ 844 प्रति महीने से शुरू होने वाली कीमत पर EMI ऑप्शन भी दे रहा है। पुराने डिवाइस से अपग्रेड करने वाले बायर्स Amazon के एक्सचेंज प्रोग्राम का भी फायदा उठा सकते हैं। डिवाइस के ब्रांड, मॉडल और वर्किंग कंडीशन के आधार पर, बायर्स को 22,700 रुपये तक का एक्सचेंज बेनिफिट मिल सकता है। Samsung Galaxy A55 के स्पेसिफिकेशन्स Samsung Galaxy A55 5G में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.60-इंच का AMOLED डिस्प्ले मिलता है। इसके अलावा, इसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस+ प्रोटेक्शन भी है। फोन में 12GB तक रैम और 256GB तक स्टोरेज मिलता है। साथ ही ये Exynos 1480 प्रोसेसर के साथ आता है। ये स्मार्टफोन Android 14 पर चलता है और इसे चार जनरेशन तक Android OS अपग्रेड और पांच साल के सिक्योरिटी अपडेट मिलने का वादा किया गया है। इसमें 5000mAh की बैटरी भी है और ये 25W चार्जिंग को सपोर्ट करता है। फोटोग्राफी के लिए, Samsung Galaxy A55 5G ट्रिपल-कैमरा सेटअप के साथ आता है। इसमें एक 50MP प्राइमरी कैमरा, एक 12MP कैमरा और एक 5MP कैमरा है। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए, इसमें सामने की तरफ एक सिंगल 32MP सेंसर मिलता है।

Rate this article

Login to rate this article

Comments

Please login to comment

No comments yet. Be the first to comment!
    Samsung फोन पर भारी छूट: 24 हजार में खरीदें