Technology
10 min read
Samsung Galaxy A57: लॉन्च से पहले लीक हुए दमदार बैटरी और डिस्प्ले के स्पेक्स
digit.in
January 21, 2026•1 day ago

AI-Generated SummaryAuto-generated
सैमसंग गैलेक्सी A57 जल्द लॉन्च होने वाला है, जिसके स्पेसिफिकेशन्स लीक हो गए हैं। इसमें 6.6-इंच AMOLED डिस्प्ले, Exynos 1680 चिपसेट, 50MP ट्रिपल रियर कैमरा और 5000mAh की बैटरी होगी। फोन को TENAA और BIS सर्टिफिकेशन मिल चुका है, जो भारत में भी लॉन्च का संकेत देता है।
Samsung अपने मिड-रेंज पोर्टफोलियो को और मजबूत करने के लिए पूरी तैयारी कर चुका है, इसी कड़ी में कंपनी अपने Samsung Galaxy A57 को जल्द ही लॉन्च कर सकती है। असल में, फोन को TENAA सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर देखा गया है, जिससे यह संकेत मिलता है की फोन को जल्द ही लॉन्च किया जा सकता है, हालांकि, लॉन्च से पहले ही फोन के सभी स्पेक्स ऑनलाइन लीक हो चुके हैं। आइए जानते है कि आखिर फोन को लेकर क्या क्या सामने आया है। फोन को लेकर सामने आए लीक में इसकि डिस्प्ले, कैमरा, प्रोसेसर और बैटरी से जुड़ी कई अहम जानकारियां सामने आ चुकी हैं। TENAA साइट पर किसी भी फोन का नजर आना आमतौर पर इस बात का संकेत होता है कि डिवाइस अब आखिरी स्टेज में है और कंपनी जल्द ही इसके आधिकारिक लॉन्च की घोषणा कर सकती है। इससे पहले फोन BIS समेत दूसरी सर्टिफिकेशन साइट्स पर भी नजर आ चुका है, जो भारत लॉन्च की ओर भी इशारा कर रहा है।
✅ Thank you for completing the survey!
TENAA लिस्टिंग के मुताबिक, Samsung Galaxy A57 को कंपनी प्रीमियम मिड-रेंज सेगमेंट में पोजिशन कर सकती है। Samsung की A-सीरीज़ पहले से ही उन यूजर्स के बीच काफी पॉपुलर है, जो फ्लैगशिप जैसी फील के साथ थोड़ी किफायती कीमत चाहते हैं, और Galaxy A57 इसी रणनीति को आगे बढ़ाता दिख रहा है।
Samsung Galaxy A57 Display और Design: पतला बॉडी, AMOLED स्क्रीन की उम्मीद
TENAA डाटाबेस के अनुसार, Samsung Galaxy A57 में 6.6-इंच का फुल HD+ डिस्प्ले मिल सकता है, जिसका रेजोल्यूशन 1080×2340 पिक्सल बताया गया है। स्क्रीन 16 मिलियन कलर्स को सपोर्ट करती है, जिससे यह लगभग तय माना जा रहा है कि इसमें AMOLED पैनल दिया जाएगा। Samsung अपनी A-सीरीज़ में AMOLED डिस्प्ले देने के लिए जाना जाता है और Galaxy A57 भी उसी परंपरा को आगे बढ़ाता दिख रहा है।
फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक सपोर्ट मिलने की भी पुष्टि हुई है। डिजाइन की बात करें तो लिस्टिंग के अनुसार यह 6.9mm का हो सकता है।
Performance: Exynos 1680 चिपसेट की ओर इशारा
Samsung Galaxy A57 में ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिए जाने की बात सामने आई है, जिसमें 2.9GHz, 2.6GHz और 1.95GHz तक की क्लॉक स्पीड देखने को मिलती है। TENAA ने प्रोसेसर का नाम साफ तौर पर नहीं बताया है, लेकिन स्पेसिफिकेशन देखकर माना जा रहा है कि इसमें नया Exynos 1680 chipset इस्तेमाल किया जा सकता है।
फोन के 8GB और 12GB RAM वेरिएंट्स आने की उम्मीद है, जिनके साथ 256GB तक की इंटरनल स्टोरेज मिल सकती है। यह कॉम्बिनेशन उन यूजर्स के लिए काफी आकर्षक साबित हो सकता है, जो मल्टीटास्किंग, गेमिंग और लंबे समय तक स्मूद परफॉर्मेंस चाहते हैं।
Camera Setup: 50MP का ट्रिपल कैमरा
फोटोग्राफी के लिए Samsung Galaxy A57 में एक ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप को रखा जाने वाला है। TENAA लिस्टिंग के अनुसार, फोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा, 12MP का सेकेंडरी सेंसर और 5MP का एक और कैमरा दिया जाएगा। फ्रंट में 12MP का सेल्फी कैमरा मिलने की बात कही गई है।
Battery और Charging: बड़ी बैटरी, फास्ट चार्जिंग सपोर्ट
Samsung Galaxy A57 में 4,905mAh की बैटरी दी जा सकती है, जिसका टिपिकल कैपेसिटी करीब 5,000mAh मानी जा रही है। पहले सामने आई सर्टिफिकेशन रिपोर्ट्स के मुताबिक, फोन में 45W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी मिल सकता है।
India Launch की तैयारी? BIS लिस्टिंग ने बढ़ाई उम्मीद
TENAA के अलावा Samsung Galaxy A57 को हाल ही में भारत की BIS वेबसाइट पर भी देखा गया है। इससे साफ संकेत मिलते हैं कि Samsung इस फोन को भारत में भी लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। अगर सब कुछ प्लान के मुताबिक रहा, तो Galaxy A57 अगले कुछ हफ्तों में आधिकारिक तौर पर लॉन्च हो सकता है!
नोट: फीचर्ड इमेज काल्पनिक है!
Rate this article
Login to rate this article
Comments
Please login to comment
No comments yet. Be the first to comment!
