Thursday, January 22, 2026
Technology
7 min read

Samsung Galaxy A57: 50MP कैमरे और 5000mAh बैटरी के साथ नया फोन लॉन्च

Hindustan
January 20, 20262 days ago
Samsung ला रहा एक और जबर्दस्त फोन, मिलेगा 50MP का कैमरा, बैटरी 5000mAh की

AI-Generated Summary
Auto-generated

सैमसंग जल्द ही Samsung Galaxy A57 लॉन्च करेगा। TENAA सर्टिफिकेशन से इसके स्पेसिफिकेशन्स सामने आए हैं। इसमें 50MP का मुख्य कैमरा, 5000mAh की बैटरी और 12GB तक रैम मिलेगी। फोन 6.6 इंच फुल HD+ AMOLED डिस्प्ले, इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर और 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगा। यह Android 16 पर आधारित होगा।

सैमसंग अपना नया फोन लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। कंपनी के इस अपकमिंग फोन का नाम- Samsung Galaxy A57 है। फोन को पिछले साल नवंबर में चीन की 3C सर्टिफिकेशन ने अप्रूव किया था। इस फोन का मॉडल नंबर SM-A5760 है। फोन की लॉन्च डेट अभी सामने नहीं आई है। इसी बीच यह फोन TENAA सर्टिफिकेशन प्लैटफॉर्म पर दिख गया है। यह जानकारी Android Treasure ने दी है। लिस्टिग से फोन के सारे खास स्पेसिफिकेशन्स लॉन्च से पहले सामने आ गए हैं। लिस्टिंग के अनुसार यह फोन 12जीबी तक की रैम, 5000mAh की बैटरी और 50 मेगापिक्सल के मेन कैमरा से लैस होगा। सम्बंधित सुझाव और मोबाइल देखें Samsung Galaxy A57 8GB/12GB RAM 128GB/256GB Storage 6.68-inch Display Size ₹45990 और जाने 8% OFF Oppo Reno 15 5G 8GB/12GB RAM 256GB Storage 6.59-inch Display Size ₹45999 ₹49999 खरीदिये 12% OFF OnePlus 15R Mint Breeze Upto 16GB RAM 1TB Storage ₹47855 ₹54999 खरीदिये 13% OFF OnePlus 15R Ace Edition 12GB RAM 256GB Storage 6.83-inch Display Size ₹47998 ₹54999 खरीदिये 2% OFF Oppo Reno 14 5G 12 GB RAM 256 GB Storage 6.59 inches Display Size ₹41999 ₹42999 खरीदिये सैमसंग गैलेक्सी A57 के फीचर और स्पेसिफिकेशन TENAA लिस्टिंग के अनुसार कंपनी इस फोन में 1080 x 2340 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.6 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले देने वाली है। फोन में ऑफर किया जाने वाला यह डिस्प्ले एमोलेड स्क्रीन और 16 मिलियन कलर्स के साथ आएगा। फोन में आपको इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर भी देखने को मिलेगा। लिस्टिंग की मानें, तो फोन दो वेरिएंट 8जीबी + 256जीबी और 12जीबी + 256जीबी में आएगा। फोन में कंपनी ट्राई-क्लस्टर सीपीयू के साथ ऑक्टा-कोर चिपसेट देने वाली है। TENAA लिस्टिंग में फोन में ऑफर किए जाने वाले प्रोसेसर के नाम नहीं बताया गया है। यह फोन हाल में बेंचमार्किंग प्लैटफॉर्म गीकबेंच पर लिस्ट हुआ था। इस लिस्टिंग अंदाजा लगाया जा रहा है कि फोन में कंपनी अपकमिंग Exynos 1680 चिपसेट देने वाली है। सैमसंग का यह फोन ऐंड्रॉयड 16 पर बेस्ड सैमसंग के One UI 8 पर काम करेगा। फोन के 6 बड़े ऐंड्रॉयड अपडेट और 6 साल तक सिक्योरिटी अपडेट भी दिए जा सकते हैं। TENAA ने कन्फर्म किया है कि फोन 4905mAh की रेटेड बैटरी के साथ आएगा। इससे माना जा रहा है कि फोन की टिपिकल बैटरी 5000mAh की होगी। 3C और TUV सर्टिफिकेशन के अनुसार यह फोन 45 वॉट की फास्ट चार्जिंग के साथ आएगा। कैमरा की बात करें, तो सैमसंग का यह फोन 50 मेगापिक्सल के मेन कैमरा, 12 मेगापिक्सल के अल्ट्रावाइड ऐंगल कैमरा और एक 5 मेगापिक्सल के मैक्रो लेंस के साथ आएगा। सेल्फी के लिए इसमें कंपनी 12 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा देने वाली है।

Rate this article

Login to rate this article

Comments

Please login to comment

No comments yet. Be the first to comment!
    Samsung Galaxy A57: 50MP कैमरा, 5000mAh बैटरी वाला नया फोन