Friday, January 23, 2026
Geopolitics
6 min read

समंदर के बगल वाला अनोखा रेलवे स्टेशन: वायरल वीडियो का सच जानें

Navbharat Times
January 18, 20264 days ago
वो वायरल रेलवे स्टेशन, जहां पटरी के ठीक बगल में बहता है समंदर, वीडियो देख नाम जानने को उत्सुक हो जाएंगे!

AI-Generated Summary
Auto-generated

श्रीलंका के कोलंबो में स्थित बम्बलपिटिया रेलवे स्टेशन का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस स्टेशन की खासियत यह है कि प्लेटफॉर्म से ठीक बगल में समुद्र दिखाई देता है। यह खूबसूरत नज़ारा यात्रियों को आकर्षित कर रहा है, और लोग इस अनोखे दृश्य को देखने के लिए श्रीलंका जाने की इच्छा व्यक्त कर रहे हैं।

रेलवे स्टेशन इमोशनल जगह हो सकती है। अपनों को जाते या फिर आते देखना भावनात्मक रूप से अनोखा और यादगार अनुभव हो सकता है। लेकिन रेलवे स्टेशन पर खूबसूरत नजारा दिखना आम नहीं है। ये स्पेशल है क्योंकि रेलवे स्टेशन से प्रकृति का नजारा मिलना आम हो ही नहीं सकता है। वायरल वीडियो ​ ​ इन दिनों एक रेलवे स्टेशन का वीडियो सबका ध्यान खींच रहा है। इस स्टेशन पर ट्रेन तो है लेकिन उस पर लोगों का ध्यान नहीं जाता है। ध्यान जाता है समुद्र पर जो प्लेटफॉर्म से ही नजर आता है और लगता है कि काश यहीं रुक जाएं। कहां है ये स्टेशन वीडियो देखने के बाद ज्यादातर लोग यही जानना चाहते हैं कि ये स्टेशन है कहां? तो इस सवाल का जवाब है कि ये स्टेशन श्रीलंका के कोलंबो में है। यह कोलंबो का बम्बलपिटिया रेलवे स्टेशन है। न भूलने वाला वीडियो ​ ​ ये वीडियो आप भी देखेंगे तो भूल नहीं पाएंगे। इसमें इतना सुंदर नजारा दिखेगा कि अपके अंदर का ट्रैवलर तुरंत श्रीलंका जाने को तैयार हो जाएगा। ट्रेन इंतजार कर लेगी व्यू नहीं इस वीडियो को पसंद करने वालों ने कमेंट किए हैं कि वो तुरंत इस जगह पहुंच जाना चाहते हैं। एक यूजर ने लिखा है कि ये ट्रेन इंतजार कर लेगी लेकिन व्यू इंतजार नहीं करेगा। दूसरे यूजर ने लिखा है कि इस मैजिक के लिए मैं ट्रेन छोड़ सकता हूं। लेखक के बारे मेंचयनिकाचयनिका निगम मीडिया इंडस्ट्री में पिछले 17 सालों से हैं। लाइफस्टाइल, ब्यूटी, हेल्थ, जैसे फीचर लेखों के साथ समाचार की दुनिया में करियर शुरू किया। सिटी रिपोर्टिंग में भी स्टिंग ऑपरेशन सहित कई प्रभावी लेख लिखे। कुछ दिन सिटी डेस्क का हिस्सा रहते हुए एडिटिंग में भी हाथ आजमाया। पिछले 10 सालों से फ्रीलांस काम करते हुए प्रिंट और डिजिटल मीडिया का हिस्सा रही हैं। खासतौर पर एंटरटेनमेंट, ट्रेवल, टेक, रिलेशनशिप, लाइफस्टाइल, ब्यूटी जैसे विषयों पर लिखा है। इनका पसंदीदा विषय रिलेशनशिप है, जिसमें पेरेंट्स और बच्चों की मानसिक स्थिति को देखते हुए इन्होंने कई लेख लिखे हैं।... और पढ़ें

Rate this article

Login to rate this article

Comments

Please login to comment

No comments yet. Be the first to comment!
    समंदर किनारे रेलवे स्टेशन: वायरल वीडियो | खास जानकारी