Politics
6 min read
AIMIM पार्षद सहर शेख का 'हरा रंग' वाला बयान: मुंब्रा को बदलने का दावा
Navbharat Times
January 21, 2026•1 day ago
AI-Generated SummaryAuto-generated
एआईएमआईएम की युवा पार्षद सहर शेख ने बीएमसी चुनाव में जीत के बाद विवादित बयान दिया है। उन्होंने कहा कि मुंब्रा को हरे रंग में रंगना है और अगले चुनाव में सभी एआईएमआईएम के होंगे। उनके इस बयान से मुंबई में 'भगवाकरण बनाम हराकरण' की बहस छिड़ गई है।
मुंबई: महाराष्ट्र में बीएमसी के प्रतिष्ठापूर्ण चुनावों में मुंब्रा से जीतकर 22 साल की उम्र में पार्षद बनी सहर शेख के बयान बवाल मच गया है। असुदद्दीन ओवैसी की पार्टी से जीतकर बीएमसी पहुंची सहर शेख ने जीत के बाद विरोधियों पर न सिर्फ तंज कसा बल्कि यह भी कहा कि मुंब्रा को पूरी तरह से हरे रंग में रंग देना है। अगले चुनाव में सभी विजेता एआईएमआईएम के होंगे। सहर शेख के बयान के बाद मुंबई में भगवाकरण बनाम हराकरण की बहस छिड़ गई है। गौरतलब हो कि असुदद्दीन ओवैसी की पार्टी ने महाराष्ट्र में मजबूत उपस्थिति दर्ज कराई है। पार्टी ने 29 महानगरपालिका में 12 में खाता खोलते हुए 126 सीटें जीती हैं। सहर शेख के पिता का नाम यूनुस शेख है। यूनुस शेख भी राजनीति में सक्रिय हैं।
AIMIM Sahar Yunus Sheikh Video: BMC चुनाव में जीत के बाद AIMIM की पार्षद सहर शेख का वीडियो वायरल
यह ताकत हमें अल्लाह ने दी है
सहर शेख ने कहा कि आने वाले पांच साल बाद इलेक्शन में उनको इससे भी बड़ा मुंहतोड़ जवाब देना है। पूरे मुंब्रा को ऐसे ग्रीन कलर में रंगना है कि बुरी तरह से इनको पछाड़ के भेजना है। हर एक कैंडिडेट 5 साल बाद AIMIM का आएगा, क्योंकि इस इलेक्शन में आप मजलिस की ताकत समझ चुके हैं। ये ताकत हमें अल्लाह ने दी है। मुंब्रा से एआईएमआईएम की सबसे कम उम्र की प्रत्याशी शहर यूनुस शेख ने बीएमसी चुनाव में बड़ी जीत दर्ज की है।
'किसी के बाप के...' हिजाब वाली पार्षद का जीत के बाद भाषण भयंकर वायरल
बयान पर बवाल
उन्होंने एनसीपी प्रत्याशी को हराकर ऐतिहासिक रिकॉर्ड बना दिया। इस जीत को मुंब्रा में एआईएमआईएम के बढ़ते जनाधार और युवा नेतृत्व की बड़ी सफलता माना जा रहा है। समर्थकों में जश्न का माहौल है और इसे पार्टी के लिए अहम राजनीतिक उपलब्धि बताया जा रहा है, लेकिन मुंब्रा पार्षद सहर यूनुस शेख का बयान के बयान पर बवाल मच गया है।
लेखक के बारे मेंअचलेंद्र कटियारअचलेन्द्र कुमार कटियार, नवभारत टाइम्स ऑनलाइन में कार्यरत हैं। 2008 में उन्होंने अपने करियर की शुरुआत डीएलए अखबार से की थी। वे 17 साल के सफर में आई नेक्स्ट, आज समाज और दैनिक हिंदुस्तान में काम कर चुके हैं। वह गुजरात, महाराष्ट्र समेत पश्चिम के राज्यों के हर घटनाक्रम पर नजर रखते हैं। उन्हें राजनीति की अच्छी समझ है। दक्षिण और नॉर्थ ईस्ट के राज्यों के हलचल पर नजर रखते हैं।... और पढ़ें
Rate this article
Login to rate this article
Comments
Please login to comment
No comments yet. Be the first to comment!
