Friday, January 23, 2026
Home/Politics/Article
Politics
8 min read

भारत के लिए रूस का खास ऑफर: सुपरजेट-100 और Il-114-300 विमान

Navbharat Times
January 19, 20263 days ago
India Russia: भारत को सुपरजेट-100 और Il-114-300 विमानों का ऑफर, रूस ने तिरंगे से रंगा, क्या खरीदेगी मोदी सरकार?

AI-Generated Summary
Auto-generated

रूस ने भारत को सुपरजेट-100 और Il-114-300 यात्री विमानों का प्रस्ताव दिया है, जिन्हें स्वदेशी तकनीक से विकसित किया गया है। इन विमानों को भारतीय तिरंगे से सजाया गया है और इन्हें विंग्स इंडिया 2026 में प्रदर्शित किया जाएगा। रूस का मानना है कि ये विमान भारत की विमानन उद्योग को बढ़ावा दे सकते हैं, जिससे दोनों देशों के संबंध मजबूत होंगे।

मॉस्को: रूस ने भारत को सुपरजेट-100 और Il-114-300 यात्री विमानों का ऑफर दिया है। इन दोनों यात्री विमानों को रूस ने स्वदेशी तकनीक से तैयार किया है। इसके लिए रूस ने Il-114-300 विमान पर भारतीय तिरंगे झंडे की प्रतिकृति भी बनाई है। रूस का कहना है कि ये विमान भारत की एविएशन इंडस्ट्री को बूस्ट कर सकते हैं, जो अभी तक पश्चिमी देशों के विमानों के बेड़े पर निर्भर है। ऐसे में अगर भारत और रूस के बीच यात्री विमानों को लेकर डील होती है तो इससे दोनों देशों से संबंधों में बड़ा इजाफा हो सकता है। भारत में विमानों को प्रदर्शित करेगा रूस स्पुतनिक की रिपोर्ट के अनुसार, रूसी उद्योग और व्यापार मंत्रालय ने यूनाइटेड इंजन कॉर्पोरेशन (ODK) द्वारा बनाए गए PD-8 इंजन से लैस सुपरजेट-100 के इंटीरियर का फुटेज शेयर किया है। इस विमान में भारतीय राष्ट्रीय ध्वज के रंगों वाली एक खास लिवरी है और इसे जल्द ही विंग्स इंडिया 2026 में स्टैटिक प्रदर्शनी क्षेत्र में प्रदर्शित किया जाएगा। रोस्टेक के अनुसार, यूनाइटेड एयरक्राफ्ट कॉर्पोरेशन (UAC) पहली बार प्रदर्शनी में अपना नवीनतम क्षेत्रीय विमान Il-114-300 प्रदर्शित करेगा। दोनों विमान रूसी-निर्मित यात्री केबिन के साथ प्रस्तुत किए जाएंगे। विमान का वीडियो वीडियो में विमान का इंटीरियर दिखा जारी किए गए वीडियो में सुपरजेट के स्टाइलिश और आरामदायक इंटीरियर को दिखाया गया है, जिसे पहले सार्वजनिक रूप से नहीं दिखाया गया था। दोनों विमान रूस के स्वदेशी इंजनों से संचालित हैं। टर्बोप्रॉप Il-114-300 TV7-117ST-01 से लैस है, जबकि सुपरजेट-100 PD-8 इंजनों से संचालित है। इस कार्यक्रम के दौरान, Il-114-300 उड़ान कार्यक्रम में भाग लेगा, जबकि सुपरजेट-100 को इसकी विशेष भारतीय-ध्वज-थीम वाली लिवरी में स्टैटिक डिस्प्ले पर प्रदर्शित किया जाएगा। रोस्टेक ने क्या कहा रोस्टेक ने कहा, “भारत रूस के रणनीतिक साझेदारों में से एक है। रोस्टेक ने लंबे समय से भारतीय सहयोगियों के साथ घनिष्ठ तकनीकी सहयोग विकसित किया है, जिसमें मेक इन इंडिया पहल के तहत भी शामिल है। जबकि हमारे सैन्य विमान पारंपरिक रूप से मांग में हैं, नागरिक उड्डयन में भी बड़ी संभावनाएं हैं। भारत के UDAN कार्यक्रम का लक्ष्य हवाई यात्रा को अधिक सुलभ बनाना और क्षेत्रीय हवाई अड्डों का विस्तार करना है। यह भारतीय बाजार में SJ-100 और Il-114-300 की व्यावसायिक सफलता के लिए मजबूत संभावनाएं पैदा करता है।” लेखक के बारे मेंप्रियेश मिश्रनवभारत टाइम्स डिजिटल में डिजिटल कंटेंट राइटर। पत्रकारिता में दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, अमर उजाला जैसी संस्थाओं के बाद टाइम्स इंटरनेट तक 5 साल का सफर जो इंदौर से शुरू होकर एनसीआर तक पहुंचा है पर दिल गौतम बुद्ध की महापरिनिर्वाण स्थली कुशीनगर और गोरक्षनाथ की धरती गोरखपुर में बसता है। देश-विदेश, अंतरराष्ट्रीय राजनीति/कूटनीति और रक्षा क्षेत्र में खास रुचि। डिजिटल माध्यम के नए प्रयोगों में दिलचस्पी के साथ सीखने की सतत इच्छा।... और पढ़ें

Rate this article

Login to rate this article

Comments

Please login to comment

No comments yet. Be the first to comment!
    सुपरजेट-100 और Il-114-300: रूस का भारत को ऑफर