Thursday, January 22, 2026
Home/Sports/Article
Sports
10 min read

BCCI सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से रोहित-विराट ड्रॉप: A+ से हटने पर कितनी सैलरी कटेगी?

News18 Hindi
January 20, 20262 days ago
Rohit Sharma Virat Kohli central contract get dropped from A plus: बीसीसीआई के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट को लेकर एक बड़ा बदलाव हो रहा है. ऐसे में आइए जानते हैं विराट कोहली और रोहित शर्मा को इससे कितना नुकसा

AI-Generated Summary
Auto-generated

बीसीसीआई खिलाड़ियों के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में बदलाव कर रहा है, A+ कैटेगरी को खत्म किया जा रहा है। इसके कारण रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे खिलाड़ियों को नुकसान होगा, क्योंकि वे इस कैटेगरी में सबसे ज्यादा सैलरी पाते हैं। अब वे संभवतः B कैटेगरी में शामिल होंगे, जिससे उनकी सालाना सैलरी 7 करोड़ से घटकर 3 करोड़ हो जाएगी, यानी 4 करोड़ का सीधा नुकसान।

रोहित शर्मा और विराट कोहली को कितने करोड़ का होगा नुकसान? A+ सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट से निकाले जाने के बाद कितनी सैलरी मिलेगी? Written by : Jitendra Kumar Agency:News18Hindi Last Updated:January 20, 2026, 16:51 IST Virat Kohli-Rohit Sharma BCCI central contract: बीसीसीआई के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से A+ कैटेगरी को हटाया जा रहा है. अभी इस कैटेगरी में विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे दिग्गज शामिल थे. इस कैटेगरी में शामिल खिलाड़ी को बीसीसीआई की तरफ से सबसे ज्यादा सैलरी मिलती थी. ऐसे में अब विराट कोहली और रोहित शर्मा को इससे काफी नुकसान होने वाला है. नई दिल्ली: टीम इंडिया के खिलाड़ियों के लिए बीसीसीआई जल्द ही नए सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का ऐलान कर सकती है. बीसीसीआई के मौजूदा सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में कुल चार A+, A, B और C कैटेगरी है. सभी कैटेगरी के लिए अलग-अलग सैलरी तय है. इसमें A+ में शामिल खिलाड़ियों को सबसे ज्यादा सालाना 7 करोड़ रुपए मिलते हैं. फिलहाल इस कैटेगरी में विराट कोहली, रोहित शर्मा, रविंद्र जडेजा और जसप्रीत बुमराह शामिल हैं, लेकिन अब बीसीसीआई A+ कैटेगरी को खत्म करने की प्लानिंग कर रहा है. ऐसे में साफ है कि अगर बीसीसीआई इस कैटेगरी को खत्म करती है तो फिर विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे खिलाड़ियों को दूसरे कैटेगरी में डाला जाएगा. इन दोनों दिग्गजों का सिर्फ कैटेगरी ही नहीं बदलेगा, बल्कि सैलरी में भी भारी नुकसान होगा. ऐसे में आइए जानते हैं, A+ सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से निकाले जाने के बाद विराट और रोहित को बीसीसीआई से मिलने वाली सैलरी में कितना नुकसान होगा. क्यों बदलेगा रोहित-विराट का सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट? बीसीसीआई की तरफ से A+ कैटेगरी को खत्म किए जाने को लेकर ये सवाल उठ रहा है कि आखिरी इसकी जरूरत क्या है? दरअसल कैटेगरी को खत्म करने के पीछे की वजह विराट कोहली और रोहित शर्मा का सिर्फ एक फॉर्मेट में खेलना है. अमूमन इस कैटेगरी में उन खिलाड़ियों को रखा जाता है जो सीनियर होने के साथ-साथ तीनों फॉर्मेट में खेल रहे होते हैं. वहीं विराट कोहली और रोहित शर्मा अब सिर्फ वनडे फॉर्मेट में खेलते हैं. रविंद्र जडेजा भी टी20 से संन्यास ले चुके हैं और वनडे फॉर्मेट में उनका भविष्य अधर में हैं. ऐसे में सिर्फ जसप्रीत बुमराह बच जाते हैं. यही कारण है कि बीसीसीआई A+ कैटेगरी को खत्म करने पर विचार कर रही है. किस कैटेगरी में शामिल किए जा सकते हैं विराट? A+ कैटेगरी से निकाले जाने के बाद विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे खिलाड़ी को B में शामिल किए जाने की सबसे ज्यादा संभावना है. इसके पीछे की वजह भी इन दोनों का सिर्फ एक फॉर्मेट में ही खेलना है. क्योंकि बीसीसीआई A कैटेगरी में उन खिलाड़ियों को रखना चाहेगी जो टीम इंडिया के लिए लगातार तीनों फॉर्मेट में खेलेंगे. ऐसी स्थिति में विराट और रोहित की सैलरी में भी बदलाव होगा. विराट-रोहित को अगर B कैटेगरी में शामिल किया जाता है तो मौजूदा स्लैब के मुताबिक उन्हें फिर सालाना 3 करोड़ रुपए ही मिलेंगे. ऐसे में दोनों को सीधे 4-4 करोड़ रुपए का नुकसान उठना पड़ेगा. बता दें अभी A+ में शामिल खिलाड़ी को सालाना 7 करोड़ रुपए सैलरी मिलता है. सिर्फ A में शामिल प्लेयर को 5 करोड़ रुपए मिलते हैं. B कैटेगरी में शामिल खिलाड़ी को 3 करोड़ रुपए का भुगतान किया जाता है, जबकि C में शामिल खिलाड़ी को सालाना 1 करोड़ रुपए मिलता है. About the Author Jitendra Kumar अक्टूबर 2025 से नेटवर्क 18 समूह में चीफ सब एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में 9 साल का अनुभव. एबीपी न्यूज डिजिटल में स्पोर्ट्स बीट से करियर की शुरुआत। इंडिया टीवी और नवभारत टाइम्स ग्रुप जैसे प्रतिष्ठित संस्...और पढ़ें Location : New Delhi,Delhi First Published : January 20, 2026, 16:51 IST homecricket रोहित-विराट को कितने करोड़ का होगा नुकसान? A+ से निकलने पर कितनी होगी सैलरी और पढ़ें

Rate this article

Login to rate this article

Comments

Please login to comment

No comments yet. Be the first to comment!
    रोहित-विराट का कॉन्ट्रैक्ट ड्रॉप: कितना होगा नुकसान?