Friday, January 23, 2026
Home/Sports/Article
Sports
5 min read

क्या रोहित शर्मा खेल पाएंगे ODI वर्ल्ड कप 2027? न्यूजीलैंड सीरीज में प्रदर्शन पर उठे सवाल

Jagran
January 18, 20264 days ago
IND vs NZ: ऐसे तो ODI World Cup 2027 नहीं खेल पाएंगे रोहित शर्मा? वनडे सीरीज में बुरी तरह फेल हुए

AI-Generated Summary
Auto-generated

न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में रोहित शर्मा का प्रदर्शन निराशाजनक रहा, जिससे 2027 विश्व कप में उनके खेलने पर सवाल उठ रहे हैं। उन्होंने तीन मैचों में मात्र 61 रन बनाए। 2023 विश्व कप फाइनल में हार के बाद, रोहित का विश्व कप जीतने का सपना अभी अधूरा है और उनका बल्ला अपेक्षा के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर पा रहा है।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। वनडे विश्‍व कप 2027 खेलने का सपना देख रहे रोहित शर्मा न्‍यूजीलैंड के खिलाफ 3 वनडे मैचों की सीरीज में बुरी तरह फेल हुए। ऐसे में सवाल उठने लगे हैं कि क्‍या रोहित अगले साल होने वाले वनडे विश्‍व कप में खेल पाएंगे? टी20 इंटरनेशनल और टेस्‍ट से संन्‍यास ले चुके रोहित अब एक ही फॉर्मेट खेलते हैं। रोहित की कप्‍तानी वाली भारतीय टीम 2023 विश्‍व कप के फाइनल में हार गई थी। ऐसे में उनके विश्‍व कप का सपना अभी अधूरा है। हालांकि, रोहित का बल्‍ला कुछ खास कमाल नहीं कर पा रहा है। कीवी टीम के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज में शुरुआत मिलने के बाद रोहित ने अपना विकेट गंवा दिया। 61 रन बना पाए रोहित शर्मा न्‍यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के 3 मुकाबलों में पूर्व भारतीय कप्‍तान ने 20.33 की औसत और 76.25 की स्‍ट्राइक रेट से 61 रन बनाए। सीरीज में हिटमैन ने 9 चौक और 2 छक्‍के लगाए। रोहित ने वडोदरा में खेले गए सीरीज के पहले मैच में 89.66 की स्‍ट्राइक रेट से बल्‍लेबाजी करते हुए 29 गेंदों पर 26 रन की पारी खेली थी। इस पारी में उन्‍होंने 3 चौके और 2 छक्‍के लगाए थे। सीरीज में रोहित का प्रदर्शन राजकोट में खेले गए दूसरे मुकाबले में रोहित ने 38 गेंदों पर 24 रन की धीमी पारी खेली थी। आज इंदौर के होल्‍कर स्‍टेडियम में भी रोहित शर्मा बड़ी पारी खेलने में असमर्थ रहे। हिटमैन ने 2 चौकों की मदद से 13 गेंदों पर 11 रनों का योगदान दिया। जैकरी फाउल्क्स की गेंद पर क्रिस्टियन क्लार्क ने रोहित का कैच लिया। चौथे ओवर की आखिरी गेंद पर रोहित कैच आउट हुए। रोहित का वनडे करियर वनडे में रोहित के प्रदर्शन की बात करें तो उन्‍होंने 282 वनडे की 274 पारियों में 11577 रन बनाए हैं। इस दौरान हिटमैन की औसत 48.85 की और स्‍ट्राइक रेट 92.75 की रही है। एकदिवसीय प्रारूप में रोहित के नाम 61 अर्धशतक के साथ ही 33 शतक दर्ज हैं। 264 इस प्रारूप में उनका बेस्‍ट स्‍कोर है।

Rate this article

Login to rate this article

Comments

Please login to comment

No comments yet. Be the first to comment!
    रोहित शर्मा: ODI वर्ल्ड कप 2027 पर सवाल, न्यूजीलैंड सीरीज में फ्लॉप