Thursday, January 22, 2026
Home/Sports/Article
Sports
6 min read

रोहित शर्मा का कुलदीप यादव पर अनोखा बयान: टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए खास सलाह

SportsTak Hindi
January 20, 20262 days ago
क्या कुलदीप यादव से तंग हो चुके हैं रोहित शर्मा, टी20 वर्ल्ड कप को लेकर दिया बड़ा बयान

AI-Generated Summary
Auto-generated

रोहित शर्मा ने कुलदीप यादव को 2026 टी20 वर्ल्ड कप के लिए मजाकिया सलाह दी, जो डीआरएस लेने की आदत पर केंद्रित थी। हालांकि, उन्होंने कुलदीप की फॉर्म में आई कमी पर चिंता भी जताई। रोहित के अनुसार, कुलदीप और वरुण चक्रवर्ती टी20 वर्ल्ड कप में भारत की ताकत हो सकते हैं, लेकिन दोनों को एक साथ खिलाने से बल्लेबाजी की गहराई कम हो जाएगी, जो टीम के लिए एक बड़ी चुनौती है।

रोहित शर्मा ने मजाकिया अंदाज में स्पिनर कुलदीप यादव को सलाह दी है कि 2026 टी20 वर्ल्ड कप में जब वो भारत की प्लेइंग 11 में होंगे, तो हर गेंद पर अपील करने की बजाय बस सिर झुकाकर गेंद डालते रहो. रोहित और कुलदीप के बीच हाल के अंतरराष्ट्रीय मैचों में कई बार हल्की-फुल्की नोंक झोंक हुई है. ज्यादातर वजह यही है कि कुलदीप को बल्लेबाज के पैड पर गेंद लगते ही लगभग हर बार DRS लेने का मन हो जाता है. कुलदीप और मोहम्मद सिराज दोनों की ऐसी इमेज बन गई है कि रिव्यू पर भरोसा नहीं किया जा सकता. रोहित मैदान पर इन्हें ये बात बेझिझक कह देते हैं, और स्टंप माइक पर ये बातें अक्सर रिकॉर्ड हो जाती हैं. लेकिन अभी ये समय रोहित के लिए कुलदीप को गंभीर सलाह देने का भी बुरा नहीं है. कुलदीप ने पहले भी कई बार कहा है कि करियर के सबसे मुश्किल दौर में रोहित ने उन्हें बहुत आत्मविश्वास दिया था. अभी भी कुलदीप कुछ वैसी ही स्थिति में हैं. उनकी गेंदबाजी जैसे टर्न, ड्रिफ्ट और कंट्रोल में कमी आई है. इसका असर उनकी फॉर्म पर भी दिख रहा है. न्यूजीलैंड के खिलाफ हाल की ODI सीरीज में उन्होंने सिर्फ तीन विकेट लिए. इस दौरान औसत 60.67 का रहा. पिछले पांच सालों में किसी तीन मैच की 50 ओवर सीरीज में ये उनका सबसे खराब प्रदर्शन था. भारत के लिए सबसे बड़ी चुनौती रोहित का मानना है कि टी20 वर्ल्ड कप में कुलदीप और वरुण चक्रवर्ती टीम की बड़ी ताकत हो सकते हैं. लेकिन दोनों को साथ खेलना एक जोखिम भरा फैसला होगा, क्योंकि इससे बैटिंग की गहराई कम हो जाएगी. भारत के दो सबसे अच्छे स्पेशलिस्ट पेसर जसप्रीत बुमराह और अरशदीप सिंह, दोनों बल्लेबाजी नहीं करते. रोहित ने कहा, “भारत की सबसे बड़ी चुनौती यही होगी कि मैनेजमेंट कैसे फैसला लेगा कि दोनों स्पिनरों को साथ खेलना है या नहीं. दोनों को साथ तभी खेल सकते हो, जब सिर्फ दो सीमर खेल रहे हों.” इसका हल या तो वाशिंगटन सुंदर जैसे स्पिन ऑलराउंडर को एक स्पिनर की जगह लाना है, या फिर जो टीम को ज्यादा पसंद लग रहा है. एक पेसर की जगह हर्षित राणा को लाना, क्योंकि वो बल्लेबाजी भी अच्छी कर लेते हैं.

Rate this article

Login to rate this article

Comments

Please login to comment

No comments yet. Be the first to comment!
    कुलदीप यादव पर रोहित शर्मा का बयान: टी20 वर्ल्ड कप 2026