Friday, January 23, 2026
Home/Politics/Article
Politics
6 min read

करणी सेना ने रिंकू सिंह पर क्यों लगाया 'जिहादी मानसिकता' का आरोप?

The Lallantop
January 19, 20263 days ago
'शाहरुख खान की तरह रिंकू सिंह की भी जिहादी मानसिकता,' इंडियन क्रिकेटर पर क्यों भड़की करणी सेना?

AI-Generated Summary
Auto-generated

करणी सेना ने क्रिकेटर रिंकू सिंह पर हिंदू देवी-देवताओं का आपत्तिजनक AI-जनित वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट कर धार्मिक भावनाएं आहत करने का आरोप लगाया है. अलीगढ़ में पुलिस में शिकायत दर्ज की गई है. करणी सेना ने रिंकू सिंह की "जिहादी मानसिकता" की तुलना शाहरुख खान से की है और माफी न मांगने पर प्रदर्शन की चेतावनी दी है.

Hindu Gods के कथित AI Video के आधार पर Karni Sena ने Rinku Singh पर धार्मिक भावनाएं आहत करने का आरोप लगाया है. इस बीच करणी सेना ने Shahrukh Khan को विवाद में खींचा और रिंकू सिंह पर जिहादी मानसिकता का आरोप लगाया. भारत के स्टार क्रिकेटर रिंकू सिंह एक कथित वीडियो को लेकर कानूनी पचड़े में फंसते नजर आ रहे हैं. अलीगढ़ में करणी सेना ने उनके खिलाफ पुलिस में शिकायत दी है. करणी सेना ने आरोप लगाया कि रिंकू सिंह ने हिंदू भगवानों का एक आपत्तिजनक वीडियो अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया. यह पोस्ट कथित तौर पर एक AI जनरेटेड वीडियो था, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया. रिंकू सिंह इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की तरफ से खेलते हैं. बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान KKR के सह-मालिक हैं. करणी सेना ने उन्हें भी इस विवाद में खींचा. संगठन ने इस वीडियो के आधार पर धार्मिक भावनाएं आहत करने का आरोप लगाया. इंडिया टुडे से जुड़े शिवम सारस्वत की रिपोर्ट के मुताबिक, रिंकू सिंह के कथित वीडियो में हिंदू भगवान- हनुमान, शंकर, विष्णु और गणेश दिखाए गए. भगवान गणेश को छोड़कर सभी एक कार में काला चश्मा पहने नजर आते हैं. वीडियो में हनुमान कार चलाते और रिंकू सिंह छक्का मारते हुए दिखाई दे रहे हैं. कुछ यूजर्स ने रिंकू सिंह के पोस्ट का समर्थन किया, तो कुछ ने धार्मिक भावनाएं आहत करने का आरोप लगाया. इस बीच सोमवार, 19 जनवरी को रिंकू सिंह के खिलाफ करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने अलीगढ़ जिले के थाना सासनी गेट में तहरीर दी. करणी सेना, अलीगढ़ के जिला अध्यक्ष सुमित तोमर ने बताया, "इंडियन क्रिकेटर रिंकू सिंह अलीगढ़ के ही हैं. वे शाहरुख खान जी की टीम (KKR) के भी मेंबर हैं. ये अच्छी बात है. लेकिन उन्होंने शाहरुख खान जी की तरह अपनी जिहादी मानसिकता को उजागर किया है और हमारे सभी देवी-देवताओं का AI जनरेटेड वीडियो पोस्ट किया है... रिंकू सिंह के मेन अकाउंट से यह वीडियो पोस्ट हुआ है." उन्होंने आगे कहा, "शाहरुख खान की तरह ही वे जिहादी मानसिकता के तौर पर हमारे देवी-देवताओं और हमारी आस्था के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं. ये करणी सेना कतई बर्दाश्त नहीं करेगी... रिंकू सिंह हाथ जोड़कर माफी मांगे कि हमारे सनातन धर्म के खिलाफ उनसे गलती हुई है. तब उनको माफ किया जाएगा. वरना करणी सेना सड़क पर उतरकर इसके खिलाफ प्रदर्शन करेगी."

Rate this article

Login to rate this article

Comments

Please login to comment

No comments yet. Be the first to comment!
    रिंकू सिंह पर करणी सेना का गुस्सा: जिहादी मानसिकता का आरोप