Friday, January 23, 2026
Economy & Markets
8 min read

CLSA की रिपोर्ट: RIL शेयर ₹1800 के पार जाने के लिए तैयार

Moneycontrol Hindi
January 21, 20261 day ago
RIL Shares: रिलायंस का शेयर जाएगा ₹1,800 के पार! CLSA ने कहा- इस बड़े ट्रिगर पर निवेशक रखें नजर

AI-Generated Summary
Auto-generated

ब्रोकरेज फर्म CLSA ने रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों का टारगेट प्राइस ₹1,800 कर दिया है। यह मौजूदा स्तर से लगभग 29% की वृद्धि का संकेत देता है। CLSA ने जियो के एंटरप्राइज वैल्यू का अनुमान बढ़ाया है, लेकिन न्यू एनर्जी और रिटेल बिजनेस के वैल्यूएशन में कटौती की है। कंपनी ने हाल ही में मजबूत तिमाही नतीजे घोषित किए हैं।

RIL Share Price: ब्रोकरेज फर्म CLSA ने बुधवार 21 जनवरी को जारी एक रिपोर्ट रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों का टारगेट प्राइस इजाफा किया। ब्रोकरेज का मानना है कि रिलांयस इंडस्ट्रीज के शेयर 1800 रुपये के स्तर तक जा सकते हैं, जो इसमें मौजूदा स्तर से करीब 29 प्रतिशत की संभावित तेजी का अनुमान है। इसके साथ ही CLSA आठवां ब्रोकरेज हाउस बन गया है, जिसने रिलायंस के शेयर को 1,800 रुपये या उससे ज्यादा का टारगेट प्राइस दिया है। CLSA की यह रिपोर्ट ऐसे समय में आई है, जब रिलायंस अपने रिकॉर्ड हाई से फिसल चुका है और निवेशक आगे के बड़े ट्रिगर्स का इंतजार कर रहे हैं। CLSA ने मार्च 2027 के लिए जियो का एंटरप्राइज वैल्यू 161 अरब डॉलर और मार्च 2028 के लिए 190 अरब डॉलर आंका है। ब्रोकरेज ने कहा कि उसने Jio को ग्लोबल टेलीकॉम कंपनियों के मुकाबले 15% प्रीमियम दिया है, क्योंकि तुलना के लिए उसने फ्री कैश फ्लो (FCF) को प्राथमिक मीट्रिक माना है। हालांकि CLSA ने कुछ सेगमेंट्स के वैल्यूएशन में कटौती भी की है। ब्रोकरेज ने रिलायंस के न्यू एनर्जी बिजनेस के लिए अपने मल्टीपल्स घटाए हैं। इसके अलावा, रिटेल बिजनेस की वैल्यू को भी कम किया गया है, जिसे दो साल पहले हुए स्टेक सेल के इक्विटी वैल्यू से करीब 10% नीचे आंका गया है। इसके बावजूद CLSA का मानना है कि क्विक कॉमर्स, FMCG और मीडिया बिजनेस में संभावित ग्रोथ आगे चलकर रिलायंस के लिए अतिरिक्त वैल्यू क्रिएट कर सकती है। दिसंबर तिमाही (Q3) के नतीजों में रिलायंस इंडस्ट्रीज ने 2.65 लाख करोड़ रुपये का रेवेन्यू दर्ज किया, जो पिछली तिमाही के 2.55 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा रहा। इस ग्रोथ में इसके ऑयल-टू-केमिकल्स (O2C) बिजनेस की अहम भूमिका रही। वहीं, रिलायंस का रिटेल बिजनेस तिमाही के दौरान 8.4% बढ़ा। ब्रोकरेज के मुताबिक, इस ग्रोथ को कंज्यूमर प्रोडक्ट्स पोर्टफोलियो के डीमर्जर, त्योहारी मांग और GST दरों में युक्तिकरण से समर्थन मिला। रिलायंस इंडस्ट्रीज को कवर करने वाले 37 एनालिस्ट्स में से 35 ने स्टॉक पर ‘Buy’ की रेटिंग दी हुई है, जबकि सिर्फ दो एनालिस्ट्स ने ‘Sell’ की राय रखी है। मंगलवार को रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर 1.5% गिरकर 1,392.40 रुपये के स्तर पर बंद हुए। यह स्टॉक अपने हालिया रिकॉर्ड हाई ₹1,611 से करीब 13% नीचे कारोबार कर रहा है, जो इसने इसी महीने की शुरुआत में बनाया था। डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल, नेटवर्क18 ग्रुप का हिस्सा है। नेटवर्क18 का नियंत्रण इंडिपेंडेट मीडिया ट्रस्ट करता है, जिसकी एकमात्र लाभार्थी रिलायंस इंडस्ट्रीज है। डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

Rate this article

Login to rate this article

Comments

Please login to comment

No comments yet. Be the first to comment!
    RIL शेयर ₹1800 के पार? CLSA की रिपोर्ट