Thursday, January 22, 2026
Technology
9 min read

Amazon Republic Day Sale 2026: 25,000 रुपये में पाएं शानदार गेमिंग फोन

Gadgets 360 Hindi
January 19, 20263 days ago
Amazon Great Republic Day Sale 2026: Rs 25 हजार बजट में बढ़िया गेमिंग फोन की तलाश? चेक करें ये डील्स

AI-Generated Summary
Auto-generated

Amazon Great Republic Day Sale 2026 में ₹25,000 के बजट में गेमिंग स्मार्टफोन पर विशेष छूट मिल रही है। इस सेल में सीधे मूल्य कटौती के अलावा बैंक ऑफर, नो-कॉस्ट EMI और एक्सचेंज बोनस भी शामिल हैं। iQOO, Motorola, OnePlus, Redmi और Nothing जैसे ब्रांड्स के फोन पर आकर्षक डील्स उपलब्ध हैं, जो हाई रिफ्रेश रेट डिस्प्ले और पावरफुल प्रोसेसर के साथ आते हैं।

Amazon Great Republic Day Sale 2026 में इस बार मिड-रेंज स्मार्टफोन सेगमेंट पर खास फोकस देखने को मिल रहा है। खास तौर पर 25,000 रुपये के अंदर आने वाले गेमिंग-ओरिएंटेड स्मार्टफोन्स पर अच्छी डील्स लिस्ट की गई हैं। Amazon की इस सेल में सीधे प्राइस कट के साथ-साथ बैंक ऑफर्स, नो-कॉस्ट EMI और एक्सचेंज बेनिफिट्स भी शामिल किए गए हैं, जिससे इन फोन्स की इफेक्टिव कीमत और कम हो जाती है। कंपनी ने SBI क्रेडिट कार्ड से पेमेंट पर 10 प्रतिशत तक का इंस्टेंट डिस्काउंट देने की पुष्टि की है, जबकि Amazon Pay ICICI Bank क्रेडिट कार्ड यूजर्स को 5 प्रतिशत कैशबैक का फायदा मिल सकता है। इसके अलावा चुनिंदा स्मार्टफोन्स पर नो-कॉस्ट EMI और पुराने फोन के बदले एक्सचेंज ऑफर भी उपलब्ध हैं। गेमिंग यूजर्स के लिए यह सेल इसलिए अहम है क्योंकि इस प्राइस रेंज में अब हाई रिफ्रेश रेट डिस्प्ले, पावरफुल प्रोसेसर, बड़ी बैटरी और फास्ट चार्जिंग जैसे फीचर्स आसानी से मिल रहे हैं। Amazon Great Republic Day Sale 2026 के दौरान iQOO, Motorola, OnePlus, Redmi और Nothing जैसे ब्रांड्स के स्मार्टफोन्स पर अच्छी डील्स देखी जा सकती हैं। नीचे 25,000 रुपये के अंदर मिलने वाले कुछ पॉपुलर गेमिंग स्मार्टफोन्स के बारे में बताया गया है। Amazon Great Republic Day Sale 2026: Best Gaming Smartphone Deals Under Rs 25,000 iQOO Z10 5G iQOO Z10 5G में 6.77 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है। यह स्मार्टफोन Snapdragon 7s Gen 3 प्रोसेसर पर काम करता है और इसमें LPDDR RAM तथा UFS स्टोरेज का कॉम्बिनेशन मिलता है। फोन में 6000 बड़ी कैपेसिटी की बैटरी दी गई है और यह फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है, जिससे लंबे गेमिंग सेशन के दौरान चार्जिंग की जरूरत कम पड़ती है। यहां से खरीदें: 22,998 रुपये Motorola Edge 60 Fusion Motorola Edge 60 Fusion में 6.70 इंच का OLED डिस्प्ले मिलता है, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट दिया गया है। यह फोन MediaTek Dimensity 7400 प्रोसेसर के साथ आता है और इसमें स्टैंडर्ड RAM व स्टोरेज ऑप्शन्स दिए गए हैं। बैटरी कैपेसिटी 5,500mAh है और फोन 68W Turbo Charge फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है। यहां से खरीदें: 24,500 रुपये OnePlus Nord CE 5 OnePlus Nord CE 5 में 6.77 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। फोन MediaTek Dimensity 8350 प्रोसेसर पर चलता है और इसमें 12GB तक RAM व 256GB तक स्टोरेज कॉन्फिगरेशन मिलते हैं। Nord CE 5 में 7100mAh की बड़ी बैटरी दी गई है और यह 80W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। यहां से खरीदें: 24,499 रुपये Redmi Note 14 Pro 5G Redmi Note 14 Pro 5G में 6.67 इंच का FHD+ डिस्प्ले मिलता है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है। यह स्मार्टफोन MediaTek Dimensity 7300 Ultra प्रोसेसर पर आधारित है और इसमें स्टैंडर्ड RAM और स्टोरेज ऑप्शन्स दिए गए हैं। फोन में 5,500mAh बैटरी दी गई है और यह 45W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। यहां से खरीदें: 21,999 रुपये Nothing Phone 3a Lite Nothing Phone 3a Lite में 6.77 इंच का AMOLED डिस्प्ले मिलता है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है। यह फोन MediaTek Dimensity 7300 Pro प्रोसेसर के साथ आता है और इसमें 8GB RAM व 256GB तक स्टोरेज वाले ऑप्शन्स दिए गए हैं। फोन में 5,000mAh की बैटरी दी गई है और यह 33W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। डिजाइन के मामले में यह फोन Nothing के Glyph इंटरफेस के साथ आता है।

Rate this article

Login to rate this article

Comments

Please login to comment

No comments yet. Be the first to comment!
    गेमिंग फोन डील्स: 25 हजार में बेस्ट फोन | Amazon Sale 2026