Entertainment
6 min read
रेखा की 46 साल पुरानी ब्लॉकबस्टर: जितेंद्र को बनाया सुपरस्टार
News18 Hindi
January 18, 2026•4 days ago

AI-Generated SummaryAuto-generated
1980 में आई फिल्म 'जुदाई' ने बॉक्स ऑफिस पर बड़ी सफलता हासिल की। जितेंद्र और रेखा अभिनीत इस फिल्म में एक ऐसे प्लेबॉय की कहानी है जो घर की नौकरानी से शादी करता है, लेकिन गलतफहमी के कारण अलग हो जाता है। दोनों की दमदार एक्टिंग और इमोशनल परफॉरमेंस के कारण यह फिल्म सुपरहिट साबित हुई और दर्शकों को खूब पसंद आई।
नई दिल्ली. साल 1980 में जितेंद्र ने रेखा के साथ एक ऐसी फिल्म में काम किया थी, जिसने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था. फिल्म रिलीज होते ही थिएटर खचाखच भरे थे. फिल्म में जितेंद्र ने प्लेबॉय लड़के का रोल निभाया था, जिसकी शादी बाद में रेखा से हो जाती है. फिल्म की कहानी इतनी दमदार थी कि लोग आज भी भूल नहीं पाए हैं.
साल 1980 मे आई उस फिल्म का नाम है 'जुदाई', फिल्म की कहानी डॉ. शशिकांत (जितेंद्र) और गौरी (रेखा) पर बेस्ड है. शशिकांत के पिता की आखिरी इच्छा था कि अगर वह उनके घर में काम करने वाली गौरी यानी रेखा से शादी करता है तो उसे जायदाद मिलेगी.
जितेंद्र अपने पिता की बात मानकर रेखा जो कि उनके घर में काम करती हैं और उसके पिता का ध्यान रखती हैं, उससे शादी करते हैं, लेकिन अहंकार, गलतफहमी और शशिकांत की पहले की गर्लफ्रेंड के कारण रेखा के दिमाग में शक रहता है और दोनों अलग हो जाते हैं.
कहा जाता है कि ‘जुदाई’ की शूटिंग के दौरान जितेंद्र और रेखा की केमिस्ट्री काफी चर्चा में थी. दोनों उस दौर में कई फिल्मों में साथ काम कर चुके थे और पर्दे पर उनकी जोड़ी को दर्शक खूब पसंद करते थे. इस फिल्म में इमोशनल सीन काफी गहरे थे और रेखा ने अपने किरदार में पूरी तरह डूबकर काम किया था. फिल्म में अरुण गोविल ने जितेंद्र के बेटे का रोल निभाया था जिसे लोगों ने काफी पसंद किया था.
एक सीन में रेखा को बेहद दर्द भरे अंदाज में जितेंद्र से अलग होते दिखाया गया था. बताया जाता है कि सीन खत्म होने के बाद भी रेखा काफी देर तक उसी इमोशनल जोन में रहीं और सेट पर माहौल कुछ देर तक गंभीर बना रहा. यूनिट के लोगों का कहना था कि रेखा ने इस सीन में अपने निजी अनुभवों की भावनाओं को भी कहीं न कहीं शामिल किया, जिससे सीन और ज्यादा असरदार बन गया.
उस दौर में यह भी चर्चा थी कि जितेंद्र और रेखा की नजदीकियों की खबरें अक्सर सुर्खियों में रहती थीं, इसलिए फिल्म के टाइटल ‘जुदाई’ को लोग उनकी रियल लाइफ से जोड़कर देखने लगे थे. हालांकि दोनों ने कभी खुलकर इस पर कुछ नहीं कहा.
फिल्म भले ही आज ज्यादा याद न की जाती हो, लेकिन ‘जुदाई’ को जितेंद्र और रेखा की इमोशनल परफॉर्मेंस के लिए आज भी याद किया जाता है, यही वजह है कि इस फिल्म ने जब सिनेमाघरों में दस्तक दी तो सिनेमाघर खचाखच भर गए थे.
Rate this article
Login to rate this article
Comments
Please login to comment
No comments yet. Be the first to comment!
