Thursday, January 22, 2026
Economy & Markets
7 min read

रेखा झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो का दमदार स्टॉक: 1 हफ्ते में 45% चढ़ा!

Hindustan
January 20, 20262 days ago
रेखा झुनझुनवाला के निवेश वाला स्टॉक 1 हफ्ते में 45% चढ़ा, कंगाली के दौर में काट रहा गदर

AI-Generated Summary
Auto-generated

रेखा झुनझुनवाला के निवेश वाला 'बाजार स्टाइल रिटेल' का शेयर पिछले एक सप्ताह में 45% चढ़ा है, जबकि सेंसेक्स 1.2% गिरा। यह शेयर 339 रुपये पर बंद हुआ, जो 23 अक्टूबर 2025 के बाद उच्चतम स्तर है। दिसंबर 2025 तक रेखा झुनझुनवाला की इसमें 3.4% हिस्सेदारी है।

संक्षेप: Rekha Jhunjhunwala Portfoilo: पिछले एक हफ्ते में रेखा झुनझुनवाला के निवेश वाला यह स्टॉक 45 प्रतिशत का रिटर्न देने में सफल रहा है। जबकि इस दौरान बीएसई सेंसेक्स में 1.2 प्रतिशत की गिरावट आई है। Jan 20, 2026 04:25 pm ISTTarun Pratap Singh लाइव हिन्दुस्तान Share Follow Us on Rekha Jhunjhunwala Portfoilo: शेयर बाजार में कंगाली के बीच रेखा झुनझुनवाला के निवेश वाला स्टॉक मालामाल कर रहा है। बाजार स्टाइल रिटेल (Baazar Style Retail) के शेयर आज 6 प्रतिशत से अधिक की उछाल के साथ बीएसई में 344.95 रुपये के इंट्रा-डे हाई पर पहुंच गए थे। 23 अक्टूबर 2025 के बाद आज झुनझुनवाला के शेयर इस स्तर पर पहुंचने में सफल रहे हैं। बाजार स्टाइल रिटेल का 52 वीक हाई 391.90 रुपये है। कंपनी का शेयर इस स्तर पर 13 अक्टूबर 2025 को था। बता दें, आज 20 जनवरी दिन मंगलवार को बीएसई में रेखा झुनझुनवाला का स्टॉक 4.29 प्रतिशत की तेजी के साथ बीएसई में 339 रुपये के लेवल पर बंद हुआ था। प्यार से लेकर प्रमोशन तक 2026 का पूरा हाल जानें ✨अभी पढ़ें पिछले एक हफ्ते में रेखा झुनझुनवाला के निवेश वाला यह स्टॉक 45 प्रतिशत का रिटर्न देने में सफल रहा है। जबकि इस दौरान बीएसई सेंसेक्स में 1.2 प्रतिशत की गिरावट आई है। रेखा झुनझुनवाला की कंपनी में कितनी हिस्सेदारी? दिसंबर 2025 तक के डाटा के अनुसार रेखा झुनझुनवाला की कंपनी में 3.4 प्रतिशत हिस्सेदारी है। उनके पास 2.53 लाख शेयर हैं। सितंबर तिमाही की तुलना में रेखा झुनझुनवाला की शेयरोहोल्डिंग में इस तिमाही में कोई बदलाव नहीं देखने को मिला है। बता दें, कंपनी में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 45.71 प्रतिशत और पब्लिक की हिस्सेदारी 54.29 प्रतिशत है। पिछली दो तिमाही से इसमें कोई बदलाव नहीं देखने को मिला है। इससे पहले जून 2025 की शेयरहोल्डिंग के डाटा के अनुसार प्रमोटर के पास कंपनी का 45.57 प्रतिशत हिस्सा था। और पब्लिक के पास तब 54.43 प्रतिशत हिस्सा था। पिछले एक साल में बाजार स्टाइल रिटेल के शेयरों की कीमतों में 10.46 प्रतिशत की तेजी आई है। जबकि इस दौरान कंपनी सेंसेक्स इंडेक्स में 6.63 प्रतिशत की तेजी आई है। बाजार स्टाइल रिटेल का 52 वीक लो लेवल 181.30 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप 2529 करोड़ रुपये का है। (यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)

Rate this article

Login to rate this article

Comments

Please login to comment

No comments yet. Be the first to comment!
    रेखा झुनझुनवाला के स्टॉक में 45% उछाल