Thursday, January 22, 2026
Business & Finance
7 min read

रेखा झुनझुनवाला के पास इस कंपनी के 5.9 करोड़ शेयर, भाव में लगातार उछाल

Hindustan
January 21, 20261 day ago
रेखा झुनझुनवाला के पास हैं इस कंपनी के 5 करोड़ 90 लाख शेयर, लगातार चढ़ रहा भाव

AI-Generated Summary
Auto-generated

फेडरल बैंक के शेयर में तेजी जारी है, जो पिछले हफ्ते 11% बढ़ा है। मजबूत तिमाही नतीजों और रेखा झुनझुनवाला की हिस्सेदारी के कारण यह निवेशकों के रडार पर है। बैंक ने तीसरी तिमाही में ₹1,041 करोड़ का नेट प्रॉफिट दर्ज किया। ब्रोकरेज फर्मों ने भी लक्ष्य मूल्य बढ़ाकर सकारात्मक दृष्टिकोण जताया है।

संक्षेप: कंपनी के शेयर आज बुधवार को 275 रुपये पर बंद हुए। अगर इसके रिटर्न की बात करें तो शेयर ने 6 महीनों में 28%, एक साल में 41% और दो साल में 102% का शानदार रिटर्न दिया है। Jan 21, 2026 06:26 pm ISTVarsha Pathak लाइव हिन्दुस्तान Share Follow Us on Federal Bank Share: फेडरल बैंक के शेयर इन दिनों शॉर्ट टर्म अपट्रेंड में हैं। पिछले एक हफ्ते में स्टॉक करीब 11% चढ़ चुका है और 19 जनवरी को इसने ₹280.20 का अब तक का सबसे ऊंचा स्तर छू लिया था। कंपनी के शेयर आज बुधवार को 275 रुपये पर बंद हुए। अगर इसके रिटर्न की बात करें तो शेयर ने 6 महीनों में 28%, एक साल में 41% और दो साल में 102% का शानदार रिटर्न दिया है। अगर पांच साल की अवधि देखें तो इसमें करीब 257% की जबरदस्त बढ़त देखने को मिली है। यही वजह है कि यह बैंकिंग स्टॉक निवेशकों के रडार पर बना हुआ है। प्यार से लेकर प्रमोशन तक 2026 का पूरा हाल जानें ✨अभी पढ़ें ₹1,041 करोड़ का नेट प्रॉफिट हालिया तेजी की बड़ी वजह बैंक के मजबूत तिमाही नतीजे हैं। फेडरल बैंक ने Q3 में ₹1,041 करोड़ का नेट प्रॉफिट दर्ज किया, जो पिछले साल की समान तिमाही के ₹955 करोड़ से करीब 9% ज्यादा है। दिग्गज निवेशक दिवंगत राकेश झुनझुनवाला की पत्नी रेखा राकेश झुनझुनवाला के पास दिसंबर 2025 तिमाही के अंत में बैंक की 2.42% हिस्सेदारी थी, यानी 5,90,30,060 शेयर। मौजूदा सत्र में शेयर ₹272.35 के आसपास सपाट कारोबार करता दिखा और बैंक का मार्केट कैप ₹67,034 करोड़ रहा। कितना है टारगेट प्राइस तकनीकी संकेतकों की बात करें तो फेडरल बैंक का RSI 61 पर है, जो यह दिखाता है कि शेयर न तो ओवरबॉट है और न ही ओवरसोल्ड। अच्छी बात यह है कि स्टॉक अपने 5, 20, 50, 100 और 200 दिन के सभी मूविंग एवरेज से ऊपर ट्रेड कर रहा है, जो इसकी मजबूती को दर्शाता है। ब्रोकरेज हाउस UBS ने हाल ही में इसका टारगेट बढ़ाकर ₹310 कर दिया है, जो पहले ₹250 था। इससे बाजार में पॉजिटिव सेंटिमेंट और मजबूत हुआ है। आगे के आउटलुक पर नजर डालें तो एक्सिस डायरेक्ट ने Q3 नतीजों के बाद फेडरल बैंक पर ₹320 का टारगेट दिया है। ब्रोकरेज का मानना है कि आने वाले सालों में NIMs में सुधार, बेहतर CASA मिक्स, मजबूत फीस इनकम और कंट्रोल में क्रेडिट कॉस्ट से बैंक की RoA 1.3–1.4% तक पहुंच सकती है। वहीं, सिस्टमैटिक्स इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने भी स्टॉक को ‘होल्ड’ से ‘बाय’ में अपग्रेड करते हुए टारगेट ₹310 कर दिया है। कुल मिलाकर, मिड-साइज बैंकों में फेडरल बैंक को लेकर ब्रोकरेज हाउस काफ़ी भरोसेमंद नजर आ रहे हैं।

Rate this article

Login to rate this article

Comments

Please login to comment

No comments yet. Be the first to comment!
    रेखा झुनझुनवाला के शेयर: 5.9 करोड़ शेयर, भाव चढ़ रहा