Friday, January 23, 2026
Technology
7 min read

Redmi Turbo 5 Max: 5 साल की बैटरी गारंटी और 100W चार्जिंग

Hindustan
January 21, 20261 day ago
गारंटी: 5 साल में खराब हुई इस फोन की बैटरी तो FREE में होगी चेंज, 100W की स्पीड से होगा चार्ज

AI-Generated Summary
Auto-generated

शाओमी का नया फोन Redmi Turbo 5 Max 9000mAh बैटरी के साथ आएगा, जो 1600 चार्जिंग साइकिल तक चलेगी। कंपनी पांच साल की बैटरी हेल्थ गारंटी दे रही है; यदि बैटरी 80% से कम होती है तो मुफ्त रिप्लेसमेंट मिलेगा। यह फोन 100W फास्ट चार्जिंग और बायपास चार्जिंग को सपोर्ट करेगा, और इसी महीने चीन में लॉन्च होने की उम्मीद है।

पावरफुल बैटरी वाला स्मार्टफोन चाहिए, जिसकी बैटरी सालों साल चले, तो शाओमी का अपकमिंग फोन Redmi Turbo 5 Max आपके लिए परफेक्ट ऑप्शन हो सकता है। रेडमी, इस महीने चीनी मार्केट में इसे लॉन्च करेगी। लॉन्च से पहले ही, कंपनी ने इसके खास फीचर्स को टीज करना शुरू कर दिया है। अब शाओमी ने आधिकारिक तौर पर Redmi Turbo 5 Max की बैटरी डिटेल्स का खुलासा किया है। कंपनी के लिए यह फोन बेहद खास है क्योंकि इसमें बैटरी लाइफ और फास्ट चार्जिंग पर खास ध्यान दिया गया है। सीईओ लेई जून द्वारा पेश किया गया यह पहला Xiaomi स्मार्टफोन है जिसमें 9000mAh जिनशाजियांग बैटरी है, जिसे 1600 चार्जिंग साइकिल तक सपोर्ट करने के लिए डिजाइन किया गया है। फोन 100W चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगा। बैटरी हेल्थ पर पांच साल की गारंटी कंपनी इसकी बैटरी हेल्थ की गारंटी दे रही है। फर्स्ट सेल ऑफर के तहत, ग्राहकों को पांच साल की बैटरी वारंटी मिलेगी। इस पॉलिसी के तहत, अगर पांच साल के अंदर बैटरी हेल्थ 80 प्रतिशत से कम हो जाती है, तो यूजर्स को फ्री बैटरी रिप्लेसमेंट मिलेगा, और सर्विसिंग का पूरा खर्च ऑफिशियल शाओमी सर्विस सेंटर्स द्वारा कवर किया जाएगा। ये भी पढ़ें: ₹9499 में 32 इंच का QLED स्मार्ट टीवी, पहली सेल कल, 400 से ज्यादा चैनल्स फ्री ₹11,000 से भी कम में 40 इंच का बड़ा Smart TV, अमेजन पर धूम मचा रही ये सात डील कंपनी ने यह भी कंफर्म कर दिया है कि अपकमिंग रेडमी टर्बो 5 मैक्स फोन 100W वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है, जो शाओमी के सर्ज P3 चार्जिंग चिप से लैस है, और इसकी चार्जिंग स्पीड शाओमी के फ्लैगशिप मॉडल जैसी ही है। इसमें 27W रिवर्स वायर्ड चार्जिंग भी शामिल है, जिससे फोन पावर बैंक की तरह काम कर सकता है। लंबे समय तक गेमिंग या हैवी यूज के दौरान गर्मी और बैटरी खराब होने से बचाने के लिए बायपास चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। शाओमी का दावा है कि उसने 894Wh/L की रिकॉर्ड एनर्जी डेंसिटी हासिल की है, जो उसके इतिहास में सबसे ज्यादा है। इंटरनल टेस्टिंग में, Turbo 5 Max ने कथित तौर पर 10,000mAh बैटरी वाले एक मुकाबले वाले स्मार्टफोन से 43 मिनट ज्यादा समय तक काम किया। यह फोन मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9500s चिपसेट से पावर्ड है और उम्मीद है कि यह इस महीने के आखिर में चीन में लॉन्च होगा, जिसमें 29 जनवरी को लॉन्च की तारीख होने का अनुमान लगाया जा रहा है।

Rate this article

Login to rate this article

Comments

Please login to comment

No comments yet. Be the first to comment!
    Redmi Turbo 5 Max: 5 साल बैटरी गारंटी, 100W चार्ज