Thursday, January 22, 2026
Technology
9 min read

Redmi Turbo 5 Max: 9000mAh बैटरी और दमदार प्रोसेसर वाला नया स्मार्टफोन

Hindustan
January 19, 20263 days ago
9000mAh की बैटरी वाला नया स्मार्टफोन, जबर्दस्त हो लुक, मिलेगा पावरफुल प्रोसेसर

AI-Generated Summary
Auto-generated

रेडमी का नया स्मार्टफोन 'रेडमी टर्बो 5 मैक्स' जल्द लॉन्च होगा। इसमें 9000mAh की दमदार बैटरी, स्लिम बेजल्स वाला OLED डिस्प्ले और वर्टिकल ड्यूल कैमरा होगा। फोन डाइमेंसिटी 9500s चिपसेट और 16GB रैम के साथ आ सकता है। 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट की भी उम्मीद है।

मार्केट में पावरफुल बैटरी वाले एक और नए फोन की एंट्री होने वाली है। इस फोन का नाम Redmi Turbo 5 Max है। फोन की लॉन्च डेट अभी सामने नहीं आई है। कंपनी धीरे-धीरे इस फोन के खास फीचर्स का खुलासा कर रही है। इसी कड़ी में अब रेडमी ने इस अपकमिंग फोन के डिजाइन और बैटरी साइज को कन्फर्म कर दिया है। कंपनी का यह फोन राउंड एज, चारों साइड्स में स्लिम बेजल्स के साथ OLED पैनल ऑफर करेगा। डिवाइस के बैक पैनल पर आपको वर्टिकल ड्यूल कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा। दिखने में फोन का डिजाइन कुछ-कुछ पिछले मॉडल की तरह लगता है। सम्बंधित सुझाव और मोबाइल देखें Redmi Turbo 5 Max 12GB/16GB RAM 256GB/512GB Storage 6.7-inch Display Size ₹39990 और जाने 8% OFF Oppo Reno 15 5G 8GB/12GB RAM 256GB Storage 6.59-inch Display Size ₹45999 ₹49999 खरीदिये 8% OFF Realme 16 Pro 5G 8GB RAM 128GB Storage 6.78 inch Display Size ₹33999 ₹36999 खरीदिये 14% OFF Vivo V60e 8GB/12GB RAM 128GB/256GB Storage 6.77-inch Display Size ₹29998 ₹34999 खरीदिये 9% OFF Realme 16 Pro Plus 5G 8GB/128GB RAM 12GB / 256GB Storage 6.78-inch Display Size ₹39999 ₹43999 खरीदिये 9000mAh की बैटरी से लैस होगा फोन कंपनी के अनुसार फोन 9000mAh की बैटरी के साथ आएगा। फोन में ऑफर की जाने वाली यह बैटरी कितने वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी, इस बारे में अभी कंपनी ने कोई जानकारी नहीं दी है। कुछ दिन पहले इस फोन को 3C ने सर्टिफाइ किया था। इस सर्टिफिकेशन के अनुसार यह फोन 100 वॉट की वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट कर सकता है। फोन वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करेगा या नहीं इस बारे में अभी पक्के तौर पर कुछ कहा नहीं जा सकता। नए डाइमेंसिटी 9500s चिपसेट के साथ आ सकता है फोन फोन के प्रोसेसर की बात करें, तो यह फोन नए डाइमेंसिटी 9500s चिपसेट के साथ आ सकता है। फोन को AnTuTu बेंचमार्क पर देखा जा चुका है। इसमें इस फोन को 3.29 मिलियन का शानदार स्कोर मिला है। फोन गीकबेंच लिस्टिंग पर भी दिख चुका है। इस लिस्टिंग के अनुसार फोन 16जीबी रैम के साथ आएगा और ऐंड्रॉयड 16 चिपसेट पर काम करेगा। सम्बंधित सुझाव और मोबाइल देखें Vivo V50 Elite Edition 12 Gb RAM 512 GB Storage 6.77 inches Display Size ₹39999 खरीदिये 11% OFF Vivo V60 5G Mist Grey 8GB / 12GB / 16GB RAM 128GB / 256GB / 512GB Storage ₹38999 ₹43999 खरीदिये 9% OFF Oppo Reno 15 Pro 5G 12GB RAM 256GB/512GB Storage 6.78-inch Display Size ₹67999 ₹74999 खरीदिये 13% OFF Poco M8 5G 6GB/8GB RAM 128GB/256GB Storage 6.77 inch Display Size ₹18999 ₹21999 खरीदिये 15% OFF Xiaomi Redmi Note 15 8GB/12GB RAM 128GB/256GB Storage 6.77-inch Display Size ₹22999 ₹26999 खरीदिये मिल सकता है 50MP का कैमरा फोन के कैमरा स्पेसिफिकेशन्स के बारे में भी कोई जानकारी सामने नहीं आई है। माना जा रहा है कि कंपनी इसमें पिछले मॉडल की तरह 50 मेगापिक्सल के मेन लेंस के साथ एक 8 मेगापिक्सल का ड्यूल कैमरा सेटअप दे सकती है। बताते चलें कि रेडमी का ही अपना ब्रैंड पोको अपने नए फोन- पोको X8 प्रो मैक्स को ग्लोबल मार्केट में लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। अफवाह है कि यह पोन रेडमी टर्बो 5 मैक्स का रीब्रैंडेड वर्जन हो सकता है। पोको का यह फोन इसी तिमाही में ग्लोबल मार्केट में एंट्री कर सकत है।

Rate this article

Login to rate this article

Comments

Please login to comment

No comments yet. Be the first to comment!
    Redmi Turbo 5 Max: 9000mAh बैटरी वाला नया फोन