Thursday, January 22, 2026
Technology
6 min read

Redmi Turbo 5 Max: 9000mAh बैटरी और 100W फास्ट चार्जिंग वाला नया 5G फोन

Jagran
January 19, 20263 days ago
Redmi का 9000mAh बैटरी वाला दमदार 5G फोन, प्रीमियम लुक के साथ 100W फास्ट चार्जिंग भी

AI-Generated Summary
Auto-generated

रेडमी जल्द ही Redmi Turbo 5 Max नाम से एक नया 5G फोन लॉन्च कर सकता है। इस फोन में 9000mAh की बड़ी बैटरी, 100W फास्ट चार्जिंग और दमदार Dimensity 9500s प्रोसेसर होगा। इसमें 16GB रैम और Android 16 मिलने की संभावना है। फोन का डिज़ाइन प्रीमियम है जिसमें OLED डिस्प्ले और ड्यूल रियर कैमरा सेटअप है।

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। रेडमी जल्द ही अपना एक और नया फोन लॉन्च करने जा रहा है जिसे कंपनी Redmi Turbo 5 Max के नाम से पेश कर सकती है। कंपनी इस डिवाइस के लगातार नए-नए टीजर जारी कर रही है। हालांकि कंपनी ने अभी तक डिवाइस की लॉन्च डेट का खुलासा नहीं किया है, लेकिन लेटेस्ट टीजर्स में फोन का डिजाइन और बैटरी कैपेसिटी का खुलासा हो गया है। आइए जानते हैं डिवाइस में क्या कुछ रहेगा खास... Redmi Turbo 5 Max का कैसा है डिजाइन? टीजर इमेज से पता चलता है कि Redmi Turbo 5 Max में बड़ा OLED डिस्प्ले देखने को मिलेगा, जिसमें चारों तरफ स्लिम बेजल्स और राउंडेड एजेस देखने को मिलने वाले हैं। फोन का फ्रंट प्रीमियम लुक में आता है। जबकि बैक पैनल पर वर्टिकल ड्यूल-कैमरा सेटअप देखने को मिल रहा है, जो इसके पिछले जेनरेशन जैसा ही लुक दे रहा है। ओवरऑल डिजाइन में ज्यादा बदलाव नहीं है, लेकिन फिनिश और रिफाइनमेंट पहले से बेहतर दिखाई दे रहा है। मिलेगी 9000mAh की बड़ी बैटरी भी रेडमी ने एक पोस्ट के जरिए कन्फर्म कर दिया है कि डिवाइस में 9000mAh की बड़ी बैटरी देखने को मिलेगी। साथ ही डिवाइस में फास्ट चार्जिंग भी मिलेगी लेकिन अभी इसे लेकर कंपनी ने चुप्पी साध रखी है। हालांकि कुछ रिपोर्ट्स से पता चलता है कि डिवाइस में 100W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिल सकता है। हालांकि, रिपोर्ट्स में ये नहीं बताया गया है कि फोन वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करेगा या नहीं। Dimensity 9500s चिपसेट देगा दमदार परफॉर्मेंस परफॉर्मेंस के मामले में भी रेडमी का ये फोन काफी दमदार होने वाला है। जहां डिवाइस में नया Dimensity 9500s प्रोसेसर देखने को मिलेगा। फोन को AnTuTu बेंचमार्क पर 3.29 मिलियन का बेहतरीन स्कोर मिला है। साथ ही कहा जा रहा है कि फोन में 16GB RAM और Android 16 देखने को मिलेगा। Redmi Turbo 5 Max के कैमरा स्पेक्स कंपनी ने अभी तक कैमरा स्पेसिफिकेशन को लेकर कुछ भी खुलासा नहीं किया है, लेकिन रिपोर्ट्स में ऐसा कहा जा रहा है कि इसमें पिछले मॉडल की तरह 50MP + 8MP ड्यूल रियर कैमरा सेटअप देखने को मिल सकता है।

Rate this article

Login to rate this article

Comments

Please login to comment

No comments yet. Be the first to comment!
    Redmi Turbo 5 Max: 9000mAh बैटरी, 100W चार्जिंग