Thursday, January 22, 2026
Technology
13 min read

Redmi Note 15 Pro और Pro+ के स्पेसिफिकेशन्स लीक: जानिए क्या है खास

Hindustan
January 20, 20262 days ago
Redmi Note 15 Pro और 15 Pro+ के सारे स्पेसिफिकेशंस लीक, लॉन्च से पहले बड़ा खुलासा

AI-Generated Summary
Auto-generated

Redmi Note 15 Pro और Pro+ के स्पेसिफिकेशन्स लॉन्च से पहले लीक हो गए हैं। दोनों मॉडलों में 1.5K AMOLED डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट, और 200MP का मुख्य कैमरा होगा। Pro+ में 100W फास्ट चार्जिंग और स्नैपड्रैगन प्रोसेसर मिलेगा, जबकि Pro में डाइमेंसिटी प्रोसेसर और 45W चार्जिंग होगी। इनकी अनुमानित कीमतें 38,000 से 47,000 रुपये के बीच बताई जा रही हैं।

भारत में आधिकारिक लॉन्च से पहले ही Redmi Note 15 Pro और Redmi Note 15 Pro+ के लगभग सभी स्पेसिफिकेशंस लीक हो चुके हैं। टिप्स्टर अभिषेक यादव के मुताबिक, Xiaomi इस बार भी मिड-रेंज सेगमेंट में प्रीमियम फीचर्स देने की स्ट्रेटजी पर काम कर रही है। लीक से साफ संकेत मिलते हैं कि कंपनी डिस्प्ले, कैमरा, बैटरी और ड्यूरेबिलिटी सभी मामलों में यूजर्स को दमदार पैकेज देने वाली है। आइए आपको लीक हुई डीटेल्स के बारे में बताते हैं। सम्बंधित सुझाव और मोबाइल देखें Xiaomi Redmi Note 15 Pro Likely Arctic White 16 GB RAM 512GB Storage ₹24990 और जाने 15% OFF Redmi Note 15 5G Black 6GB/8GB/12GB RAM 128GB/256GB Storage ₹22999 ₹26999 खरीदिये 15% OFF Xiaomi Redmi Note 15 8GB/12GB RAM 128GB/256GB Storage 6.77-inch Display Size ₹22999 ₹26999 खरीदिये 16% OFF OPPO F31 Midnight Blue 6GB/8GB RAM 128GB/256GB Storage ₹23475 ₹27999 खरीदिये 13% OFF Realme P4 Pro 5G 12GB RAM 256GB Storage 6.8-inch Display Size ₹24999 ₹28999 खरीदिये ऐसे होंगे Redmi Note 15 Pro के स्पेसिफिकेशंस Redmi Note 15 Pro में 6.83-इंच का फ्लैट AMOLED डिस्प्ले दिए जाने की बात सामने आई है। यह डिस्प्ले 1.5K रेजोल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट, HDR10+ और Dolby Vision सपोर्ट के साथ आएगा। इसमें Corning Gorilla Glass Victus 2 दिया जा सकता है, जबकि 1800 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस धूप में भी बेहतर विजिबिलिटी देगी। Note 15 Pro में MediaTek Dimensity 7400 Ultra प्रोसेसर मिलने की उम्मीद है, जिसे Mali-G615 MC2 GPU के साथ जोड़ा जाएगा। यह स्मार्टफोन Android 15 पर बेस्ड HyperOS 2 पर चलेगा, जिससे डेली यूज, मल्टीटास्किंग और गेमिंग में स्मूद एक्सपीरियंस मिलने की संभावना है। स्टोरेज के लिए फोन में 8GB RAM के साथ 128GB और 256GB इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन मिल सकते हैं। लीक के मुताबिक, इसमें 200MP का Samsung HPE प्राइमरी सेंसर दिया जाएगा, जो OIS सपोर्ट के साथ आएगा। इसके साथ 8MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा मिल सकता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 20MP का फ्रंट कैमरा दिए जाने की उम्मीद है। बैटरी के मामले में Redmi Note 15 Pro में 6,580mAh की बड़ी बैटरी हो सकती है, जो 45W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। इसके अलावा 22.5W रिवर्स वायर्ड चार्जिंग भी मिलने की बात सामने आई है। इसमें Dolby Atmos सपोर्ट वाले डुअल स्टीरियो स्पीकर्स, साथ ही IP66, IP68, IP69 और IP69K रेटिंग दी जा सकती है। सम्बंधित सुझाव और मोबाइल देखें 8% OFF Oppo Reno 15 5G 8GB/12GB RAM 256GB Storage 6.59-inch Display Size ₹45999 ₹49999 खरीदिये 9% OFF Oppo Reno 15 Pro 5G 12GB RAM 256GB/512GB Storage 6.78-inch Display Size ₹67999 ₹74999 खरीदिये 13% OFF Poco M8 5G 6GB/8GB RAM 128GB/256GB Storage 6.77 inch Display Size ₹18999 ₹21999 खरीदिये 8% OFF Realme 16 Pro 5G 8GB RAM 128GB Storage 6.78 inch Display Size ₹33999 ₹36999 खरीदिये 9% OFF Realme 16 Pro Plus 5G 8GB/128GB RAM 12GB / 256GB Storage 6.78-inch Display Size ₹39999 ₹43999 खरीदिये ऐसे होंगे Redmi Note 15 Pro+ के स्पेसिफिकेशंस Redmi Note 15 Pro+ अपने स्टैंडर्ड वेरिएंट से कहीं बेहतर हो सकता है। इसमें भी 6.83 इंच का AMOLED डिस्प्ले मिलेगा, लेकिन यह क्वॉड-कर्व्ड डिजाइन के साथ आ सकता है। डिस्प्ले स्पेसिफिकेशन्स लगभग वैसे ही रहेंगे, इसमें भी 1.5K रेजोल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट, HDR10+ और Dolby Vision सपोर्ट के साथ Gorilla Glass Victus 2 प्रोटेक्शन मिल सकता है। अच्छी परफॉर्मेंस के लिए Redmi Note 15 Pro+ में Qualcomm Snapdragon 7s Gen 4 प्रोसेसर दिए जाने की संभावना है, जिसे Adreno 810 GPU के साथ जोड़ा जाएगा। यह फोन भी Android 15 आधारित HyperOS 2 पर रन करेगा। कैमरा सेटअप लगभग वही रहेगा, जिसमें 200MP Samsung HPE प्राइमरी कैमरा और 8MP अल्ट्रा-वाइड लेंस शामिल होगा, लेकिन सेल्फी कैमरा को 32MP तक अपग्रेड किया जा सकता है। बैटरी और चार्जिंग Redmi Note 15 Pro+ का सबसे बड़ा हाईलाइट हो सकता है। इसमें 6,500mAh की बैटरी के साथ 100W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलने की उम्मीद है, जबकि 22.5W रिवर्स वायर्ड चार्जिंग भी दी जा सकती है। यह फोन 8GB + 256GB, 12GB + 256GB और 12GB + 512GB वेरिएंट्स में आ सकता है। इतनी हो सकती है कीमत ग्लोबल मार्केट में Redmi Note 15 की कीमत करीब 330 डॉलर रखी गई है, जो भारतीय करेंसी में करीब 27,000 से 28,000 रुपये के आसपास है। इसी तरह, Redmi Note 15 Pro की ग्लोबल मार्केट में कीमत 468 डॉलर है, जिसके हिसाब से भारत में इसकी संभावित कीमत 38,000 से 40,000 रुपये के बीच हो सकती है। वहीं, टॉप वेरिएंट Redmi Note 15 Pro+ को 550 डॉलर में लॉन्च किया गया है, जिससे भारत में इसकी अनुमानित कीमत 45,000 से 47,000 रुपये के आसपास रहने की उम्मीद है।

Rate this article

Login to rate this article

Comments

Please login to comment

No comments yet. Be the first to comment!
    Redmi Note 15 Pro स्पेसिफिकेशन्स लीक: लॉन्च से पहले बड़ा खुलासा