Technology
4 min read
Redmi K100 सीरीज: स्नैपड्रैगन 8 Elite के साथ धमाकेदार एंट्री!
Gadgets 360 Hindi
January 19, 2026•3 days ago

AI-Generated SummaryAuto-generated
Redmi K100 और K100 Pro Max जल्द ही लॉन्च होने वाले हैं, जो स्नैपड्रैगन 8 Elite सीरीज के प्रोसेसर से लैस होंगे। इन फ्लैगशिप फोनों के कोडनेम क्रमशः 'athens' और 'songyuan' हैं। यह भी संभावना है कि ये फोन Poco F9 Pro और Poco F9 Ultra के नाम से वैश्विक स्तर पर पेश किए जा सकते हैं।
Redmi K90 के बाद कंपनी अब अपनी अगली स्मार्टफोन सीरीज Redmi K100 के लॉन्च की तैयारी कर रही है। सीरीज को लेकर जानकारी बाहर आना शुरू हो गई है। इस सीरीज में कंपनी शुरुआती दौर में Redmi K100 और K100 Pro Max को पेश कर सकती है। दोनों ही फोन फ्लैगशिप लेवल के फीचर्स से लैस हो सकते हैं। दोनों ही फोन के मॉडल नम्बर और कुछ अहम फीचर्स का खुलासा लेटेस्ट लीक में किया गया है। कथित Redmi K100 और K100 Pro Max फोन के लॉन्च से पहले आपको बताते हैं क्या होगा खास इन Xioami स्मार्टफोन्स में!
Redmi K100 और K100 Pro Max को लेकर अहम जानकारी सामने आ रही है। कंपनी की Redmi K100 सीरीज में ये पहले स्मार्टफोन मॉडल्स के रूप में पेश किए जा सकते हैं। XiaomiTime की ओर से दोनों ही फोन के मॉडल नम्बर्स का खुलासा किया गया है। K100 का कोडनेम athens बताया गया है जबकि Pro Max का कोडनेम songyuan बताया गया है।
Xiaomi हमेशा की तरह इन स्मार्टफोन्स को चीन के बाहर Poco ब्रांड के तले लॉन्च कर सकती है। कयास है कि दोनों ही मॉडल्स Poco F9 Pro और Poco F9 Ultra के रूप में ग्लोबल मार्केट में पेश किए जा सकते हैं। यानी Redmi K100 इस मुताबिक Poco F9 Pro बनेगा और जबकि Pro Max वेरिएंट को F9 Ultra के रूप में लॉन्च किया जा सकता है।
Rate this article
Login to rate this article
Comments
Please login to comment
No comments yet. Be the first to comment!
