Friday, January 23, 2026
Technology
6 min read

Red Magic 11 Air: स्नैपड्रैगन चिपसेट वाला दमदार 5G गेमिंग फोन कल हो रहा लॉन्च

Jagran
January 19, 20263 days ago
दमदार गेमिंग 5G फोन कल होगा लॉन्च, स्नैपड्रैगन चिपसेट समेत कई बेहतरीन फीचर्स

AI-Generated Summary
Auto-generated

रेड मैजिक 11 एयर, एक नया 5G गेमिंग फोन, स्नैपड्रैगन 8 Elite चिपसेट और 7000mAh बैटरी के साथ कल चीन में लॉन्च होगा। इसमें 120W फास्ट चार्जिंग, 144Hz AMOLED डिस्प्ले, अंडर-डिस्प्ले कैमरा और AI फीचर्स शामिल हैं। यह फोन गेमिंग को बेहतर बनाने के लिए शोल्डर ट्रिगर से भी लैस होगा।

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। रेड मैजिक कल अपना एक दमदार स्लिम गेमिंग 5G फोन लॉन्च करने जा रहा है जिसे कंपनी Red Magic 11 Air के नाम से मंगलवार को चीन में पेश करेगी। लॉन्च से पहले कंपनी ने नए हैंडसेट के कुछ खास स्पेसिफिकेशन्स का खुलासा किया है। Red Magic 11 Air में स्लिम डिजाइन देखने को मिलेगा। साथ ही डिवाइस Snapdragon 8 Elite चिपसेट से लैस होगा। ये गेमिंग-सेंट्रिक स्मार्टफोन तीन कलर ऑप्शन में आएगा। साथ ही डिवाइस में AI फीचर्स का एक सेट भी मिलेगा। चलिए जानें डिवाइस में और क्या-क्या रहेगा खास। Red Magic 11 Air के स्पेसिफिकेशन्स Nubia ने Weibo पर पोस्ट करते हुए डिवाइस के कुछ स्पेसिफिकेशन्स का खुलासा किया है। फोन में 7,000mAh बैटरी देखने को मिलेगी। साथ ही इस डिवाइस में 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी मिल सकता है। कहा जा रहा है कि ये Red Magic Air सीरीज में इस्तेमाल की गई अब तक की सबसे बड़ी बैटरी होगी। इससे पहले कंपनी ने Red Magic 10 Air में 6,000mAh की बैटरी ऑफर की थी। दमदार चिपसेट के साथ शोल्डर ट्रिगर भी नए वाले Red Magic 11 Air में Snapdragon 8 Elite चिपसेट भी देखने को मिलने वाला है, जो LPDDR5x अल्ट्रा रैम और UFS 4.1 स्टोरेज से लैस होगा। साथ ही इस फोन में इन-हाउस Red Core R4 गेमिंग चिप भी मिलेगा जो RedMagic OS 11.0 पर चलेगा। इसके अलावा ये डिवाइस AI इमेज सर्च, AI ऑब्जेक्ट रिकग्निशन और गेमिंग सर्कल जैसे AI टूल्स भी ऑफर करेगा। डिवाइस में 520Hz तक के रिस्पॉन्स रेट वाले शोल्डर ट्रिगर भी मिलेंगे। अंडर-डिस्प्ले कैमरा से होगा लैस Red Magic 11 Air में बिना किसी विजिबल कट-आउट के 6.85-इंच का AMOLED डिस्प्ले भी देखने को मिलेगा। साथ ही डिवाइस में 1.5K रिज़ॉल्यूशन और 144Hz तक का रिफ्रेश रेट सपोर्ट भी मिलेगा। डिवाइस के डिस्प्ले में 1.25mm बेजल होंगे। इसके अलावा डिवाइस में 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा मिलेगा। साथ ही फोन में 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड सेंसर मिलेगा। सेल्फी के लिए फोन में सामने की तरफ 16-मेगापिक्सल का अंडर-डिस्प्ले कैमरा भी मिलेगा।

Rate this article

Login to rate this article

Comments

Please login to comment

No comments yet. Be the first to comment!
    Red Magic 11 Air: दमदार 5G गेमिंग फोन कल लॉन्च