Friday, January 23, 2026
Technology
4 min read

Realme P4 Power 5G: 10,001mAh बैटरी वाला नया स्मार्टफोन अगले हफ्ते भारत में

Gadgets 360 Hindi
January 20, 20262 days ago
Realme P4 Power 5G में होगी 10,001mAh की बैटरी, भारत में अगले सप्ताह लॉन्च

AI-Generated Summary
Auto-generated

Realme P4 Power 5G अगले सप्ताह भारत में लॉन्च होगा। इसमें 10,001 mAh की विशाल बैटरी होगी, जो 32.5 घंटे तक वीडियो प्लेबैक दे सकती है। यह 144Hz रिफ्रेश रेट डिस्प्ले, ट्रिपल रियर कैमरा और Android 16 पर आधारित Realme UI 7.0 के साथ आएगा। कंपनी तीन साल के OS अपग्रेड और चार साल के सिक्योरिटी अपडेट भी देगी।

चाइनीज हैंडसेट मेकर Realme का नया स्मार्टफोन जल्द भारत में लॉन्च किया जाएगा। Realme P4 Power 5G में 10,001 mAh Titan बैटरी होगी। कंपनी ने इस स्मार्टफोन के डिस्प्ले सहित प्रमुख स्पेसिफिकेशंस की जानकारी दी है। ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Flipkart पर Realme P4 Power 5G के लिए अलग माइक्रोसाइट बनाई गई है। Realme ने एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया है कि आगामी स्मार्टफोन को 29 जनवरी को भारत में लॉन्च किया जाएगा। Realme P4 Power 5G की बिक्री कंपनी के ई-स्टोर और फ्लिपकार्ट के जरिए की जाएगी। इस स्मार्टफोन में 10,001 mAh की बैटरी होगी। कंपनी का दावा है कि इसकी बैटरी को लगभग 86 प्रतिशत तक बरकरार रखने के साथ दो घंटे तक की गेमिंग की जा सकेगी। यह सिंगल चार्ज में 32.5 घंटे तक का वीडियो प्लेबैक देगी। इस स्मार्टफोन को TransOrange, TransSilver और TransBlue कलर्स में उपलब्ध कराया जाएगा। Realme P4 Power 5G में 4D Curve+ डिस्प्ले 144 Hz तक के रिफ्रेश रेट के साथ होगा। इस स्मार्टफोन में स्क्वेयर शेप वाले कैमरा मॉड्यूल के अंदर ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट होगी। यह Android 16 पर बेस्ड Realme UI 7.0 पर चलेगा। इसमें बैक पर मैट फिनिश हो सकती है। Realme P4 Power 5G में डुअल टोन रियर पैनल और फ्लैट फ्रेम दिख रहा है। इसमें दायीं ओर पावर बटन और वॉल्यूम रॉकर दिए गए हैं। कंपनी ने बताया है कि वह इस स्मार्टफोन के लिए तीन वर्ष के OS अपग्रेड और चार वर्ष के सिक्योरिटी अपडेट उपलब्ध कराएगी।

Rate this article

Login to rate this article

Comments

Please login to comment

No comments yet. Be the first to comment!
    Realme P4 Power 5G: 10,001mAh बैटरी के साथ भारत में जल्द लॉन्च