Technology
6 min read
Realme P4 Power: 10000mAh बैटरी और 12GB रैम के साथ दमदार फोन
Gadgets 360 Hindi
January 19, 2026•3 days ago

AI-Generated SummaryAuto-generated
Realme P4 Power 10,000mAh बैटरी वाला फोन होगा, जिसमें 12GB रैम और मीडियाटेक Dimensity 7400 चिपसेट मिलेगा। यह Android 16 पर चलेगा और 3 साल तक एंड्रॉयड अपडेट व 4 साल तक सुरक्षा पैच अपडेट प्राप्त करेगा। फोन में 144Hz AMOLED डिस्प्ले, 80W फास्ट चार्जिंग और 27W रिवर्स वायरलेस चार्जिंग की सुविधा हो सकती है।
Realme P4 Power कंपनी का सबसे धांसू बैटरी वाला फोन होगा। Realme P4 Power में 10 हजार एमएएच की विशाल बैटरी बताई जा रही है। फोन काफी समय से चर्चा में है। अब लॉन्च से पहले इसे एक और महत्वपूर्ण लिस्टिंग में स्पॉट किया गया है। Realme P4 Power फोन को गीकबेंच बेंचमार्क प्लेटफॉर्म पर स्पॉट किया गया है। इस लिस्टिंग के माध्यम से कई अहम स्पेसिफिकेशंस का खुलासा होता है। फोन के प्रोसेसर और रैम कैपिसिटी के बारे में यहां से जानकारी मिलती है। बैटरी के साथ-साथ इसका चिपसेट भी दमदार होगा। फोन में लेटेस्ट OS सपोर्ट मिलने वाला है। आइए विस्तार से जानते हैं लेटेस्ट अपडेट।
Realme P4 Power फोन 10,000mAh बैटरी के साथ कंपनी का सबसे पावरफुल फोन होने वाला है। लॉन्च से पहले इस फोन को Geekbench लिस्टिंग में देखा गया है। टिप्स्टर @ZionsAnvin ने X पर इसकी गीकबेंच लिस्टिंग को शेयर किया है। फोन का मॉडल नम्बर RMX5107 है जो गीकबेंच लिस्टिंग से भी मेल खाता है। लिस्टिंग के मुताबिक फोन में मीडियाटेक का Dimensity 7400 चिपसेट आने वाला है। यह ऑक्टाकोर चिप है जिसके चार कोर 2.60GHz पर क्लॉक किए गए हैं। जबकि अन्य चार 2.00GHz पर क्लॉक किए गए हैं। फोन में Mali-G615 MC2 GPU मिलने वाला है।
रियलमी पी4 पावर में 12 जीबी रैम बताई गई है। यह फोन आउट ऑफ द बॉक्स Android 16 से लैस होगा जिसके ऊपर Realme UI 7 की स्किन देखने को मिल सकती है। कंपनी इस फोन के साथ 3 साल तक एंड्रॉयड अपडेट और 4 साल तक सिक्योरिटी पैच अपडेट देने का वादा कर रही है। फोन के बारे में आए अन्य लीक्स की मानें तो इसमें 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ AMOLED डिस्प्ले होगा।
फोन में क्वाड कर्व्ड डिस्प्ले मिलने वाला है जिसमें 1.5K रिजॉल्यूशन मिलने वाला है। फोन में 80W तक फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिल सकता है और 27W रीवर्स वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट दिया जा सकता है। इसमें 256 जीबी की इनबिल्ट स्टोरेज देखने को मिल सकती है। फोन सिल्वर, ओरेंज और ब्लू कलर वेरिएंट्स में लॉन्च हो सकता है। इसका वजन 218 ग्राम तक हो सकता है।
Rate this article
Login to rate this article
Comments
Please login to comment
No comments yet. Be the first to comment!
