Technology
4 min read
Realme Neo 8 कल लॉन्च: जानें ट्रिपल रियर कैमरा और प्रोसेसर
Gadgets 360 Hindi
January 21, 2026•1 day ago

AI-Generated SummaryAuto-generated
Realme Neo 8 कल (22 जनवरी) लॉन्च होगा। इसमें Snapdragon 8 Gen 5 प्रोसेसर, 8,000 mAh बैटरी और AI फीचर्स होंगे। यह Realme Neo 7 की जगह लेगा। चार वेरिएंट में उपलब्ध, इसकी कीमत लगभग 34,200 रुपये से शुरू होगी। फोन में 165 Hz रिफ्रेश रेट वाला OLED डिस्प्ले, 80W फास्ट चार्जिंग और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिलेगा।
बड़ी हैंडसेट कंपनियों में शामिल Realme के Realme Neo 8 को कल (22 जनवरी) को लॉन्च किया जाएगा। इस स्मार्टफोन में प्रोसेसर के तौर पर Snapdragon 8 Gen 5 दिया जाएगा। Realme Neo 8 में 8,000 mAh की बैटरी होगी। इसमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) से जुड़े कुछ फीचर्स भी दिए जाएंगे। यह Realme Neo 7 की जगह लेगा।
एक मीडिया रिपोर्ट में चीन में Oppo के कस्टमर सपोर्ट प्लेटफॉर्म के हवाले से बताया गया है कि इस स्मार्टफोन में चार वेरिएंट - 12 GB + 256 GB, 12 GB + 512 GB, 16 GB + 512 GB और 16 GB + 1 TB होंगे। Realme Neo 8 के 12 GB+ 256 GB वेरिएंट का प्राइस CNY 2,599 (लगभग 34,200 रुपये), 12 GB + 512 GB का CNY 3,099 (लगभग 40,800 रुपये), 16 GB + 512 GB का CNY 3,399 (लगभग 44,800 रुपये) और 16 GB + 1 TB वाले वेरिएंट का CNY 3,899 (लगभग 51,300 रुपये) का हो सकता है।
इस स्मार्टफोन में Samsung M14 OLED डिस्प्ले 165 Hz के रिफ्रेश रेट और 6,500 निट्स के पीक ब्राइटनेस लेवल के साथ होगा। Realme Neo 8 में प्रोसेसर के तौर पर Snapdragon 8 Gen 5 का इस्तेमाल किया जाएगा। इस स्मार्टफोन की 8,000 mAh की बैटरी 80 W फास्ट चार्जिंग और बायपास चार्जिंग को सपोर्ट कर सकती है। इसमें सिक्योरिटी के लिए इन-डिस्प्ले अल्ट्रासॉनिक फिंगरप्रिंट सेंसर होगा। Realme Neo 8 में स्क्रैच रेजिस्टेंस के लिए क्रिस्टल आर्मर ग्लास होगा। इस स्मार्टफोन में गेमिंग और मल्टीमीडिया को बेहतर बनाने के लिए X-एक्सिस लीनियर मोटर और सुपर-लीनियर स्टीरियो स्पीकर्स मिलेंगे।
Rate this article
Login to rate this article
Comments
Please login to comment
No comments yet. Be the first to comment!
