Technology
7 min read
Realme Neo 8: 8000mAh बैटरी और दमदार प्रोसेसर के साथ कल लॉन्च!
Jagran
January 19, 2026•3 days ago

AI-Generated SummaryAuto-generated
Realme Neo 8 स्मार्टफोन कल चीन में लॉन्च होगा। इसमें 8000mAh की सबसे बड़ी बैटरी, IP66/68/69 सर्टिफिकेशन, और अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट सेंसर होगा। संभावित स्पेसिफिकेशन्स में 165Hz AMOLED डिस्प्ले, Snapdragon 8 Gen 5 प्रोसेसर, 24GB RAM, और 1TB स्टोरेज शामिल हैं। इसमें 50MP OIS प्राइमरी कैमरा और 16MP फ्रंट कैमरा भी होगा।
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Realme कल 20 जनवरी को Realme Neo 8 स्मार्टफोन लॉन्च करने वाला है। यह फोन सबसे पहले चीन में लॉन्च होगा। कंपनी इस फोन की कुछ-कुछ डिटेल्स रिवील कर चुकी है। इस फोन की लॉन्चिंग से ठीक पहले कंपनी ने बताया कि इस फोन में 8000mAh की दमदार बैटरी दी जाएगी। बैटरी के साथ-साथ कंपनी अपने अपकमिंग फोन के बारे में काफी जानकारी उपलब्ध करवा चुका है। यहां हम आपको डिटेल में जानकारी दे रहे हैं।
Realme Neo 8 बैटरी और दूसरी स्पेसिफिकेशन्स
अपकमिंग Realme Neo 8 स्मार्टफोन में 8,000mAh की बैटरी दी जाएगी। कंपनी यह जानकारी ऑफिशियली कन्फर्म कर चुकी है। इसके साथ ही कंपनी का दावा है कि यह अपने सेगमेंट में सबसे बड़ी बैटरी के साथ आने वाला स्मार्टफोन है। Realme ने फिलहाल इस फोन की चार्जिंग स्पीड को लेकर जानकारी शेयर नहीं की है। हालांकि, मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो यह फोन 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगा।
अपकमिंग फोन को टीज करते हुए एक पोस्टर भी शेयर किया है, जिसमें रियलमी ने दावा किया है कि यह फोन ड्यूरेबिलिटी और बेस्ट फीचर्स के साथ मार्केट में एंट्री करेगा। रियलमी का अपकमिंग Neo 8 स्मार्टफोन IP66, IP68 और IP69 सर्टिफिकेशन के साथ आएगा, जो इसे पानी और धूल से फुल प्रोटेक्शन देगा।
इसके साथ ही इस फोन में अल्ट्रासोनिक इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जाएगा, जो गीले हाथ होने पर सीमलेस तरीके से काम करेगा। इसके साथ ही डिस्प्ले में स्क्रैच प्रोटेक्शन के लिए क्रिस्टल ऑर्मर ग्लास दी जाएगी। इसके साथ ही मल्टीमीडिया और गेमिंग के लिए इस फोन में X-एक्सिस लीनियर मोटर और सुपर-लीनियर स्टीरियो स्पीकर सेटअप दिया जाएगा।
Realme Neo 8 की संभावित खूबियां
Realme Neo 8 स्मार्टफोन की संभावित स्पेसिफिकेशन्स को लेकर GizmoChina ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि इसमें 6.78-इंच का Samsung AMOLED डिस्प्ले दिया जा सकता है। इसका रेजोल्यूशन 1.5K और रिफ्रेश रेट 165Hz होगा। इसके साथ ही रियलमी के इस फोन में Snapdragon 8 Gen 5 प्रोसेसर दिया जा सकता है। रैम की बात करें तो यह फोन 24GB तक की LPDDR5x RAM और 1TB तक की UFS 4.1 स्टोरेज के साथ मार्केट में पेश किया जा सकता है।
कैमरा डिटेल्स की बात करें तो रियलमी Neo 8 में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा सेंसर दिया जाएगा, जो ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) सपोर्ट करेगा। इसके साथ फोन में 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड कैमरा और 50 मेगापिक्सल पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस दिया जाएगा। फोन में सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिल सकता है। रियलमी का यह फोन एंड्रॉयड 16 पर आधारित Realme UI 7 पर रन करेगा। रियलमी का यह फोन Origin White, Mecha Grey, और Cyber Purple कलर ऑप्शन में आएगा।
Rate this article
Login to rate this article
Comments
Please login to comment
No comments yet. Be the first to comment!
