Friday, January 23, 2026
Technology
2 min read

Realme Buds Clip: कीमत और धांसू फीचर्स का खुलासा

Hindustan
January 19, 20263 days ago
Realme Buds Clip: लॉन्च से पहले सामने आई कीमत और धांसू फीचर्स का भी खुलासा

AI-Generated Summary
Auto-generated

Realme Buds Clip की लॉन्च से पहले कीमत 4,499-4,999 रुपये के बीच रहने की उम्मीद है। ये ओपन-ईयर ईयरबड्स Realme P4 Power 5G के साथ आएंगे। इनमें ब्लूटूथ 5.4, 7 घंटे का प्लेबैक (केस के साथ 36 घंटे), IP55 रेटिंग और USB टाइप-सी चार्जिंग जैसी सुविधाएं होंगी।

भारत में कीमत और लॉन्च टाइमलाइन X (पहले Twitter) पर टिप्स्टर संजू चौधरी के मुताबिक, Realme Buds Clip की बॉक्स पर लिखी MRP 7,499 रुपये होगी, लेकिन इसकी अस बिक्री कीमत 4,499 रुपये से 4,999 रुपये के बीच हो सकती है। टिप्स्टर ने यह भी दावा किया है कि इन ओपन-ईयर ईयरबड्स को Realme P4 Power 5G स्मार्टफोन के साथ लॉन्च किया जाएगा। कनेक्टिविटी के लिए Bluetooth 5.4, SBC और AAC कोडेक्स, डुअल-डिवाइस पेयरिंग और लो-लेटेंसी मोड मौजूद है। Realme Buds Clip एक बार चार्ज करने पर करीब 7 घंटे का बैकअप देते हैं, जबकि चार्जिंग केस के साथ कुल बैटरी लाइफ 36 घंटे तक बताई जा रही है। इनमें IP55 रेटिंग और USB Type-C चार्जिंग सपोर्ट भी मिलता है।

Rate this article

Login to rate this article

Comments

Please login to comment

No comments yet. Be the first to comment!
    Realme Buds Clip: कीमत और फीचर्स