Sports
4 min read
RCB W ने DC W को हराया: स्मृति मंधाना की शानदार पारी, जीत का चौका!
Jagran
January 17, 2026•5 days ago
-1768674507638_m.webp)
AI-Generated SummaryAuto-generated
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने दिल्ली कैपिटल्स को 8 विकेट से हराकर विमेंस प्रीमियर लीग में अपनी लगातार चौथी जीत दर्ज की। दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 166 रन बनाए, जिसका पीछा करते हुए आरसीबी ने स्मृति मंधाना की 96 रनों की शानदार पारी की बदौलत 18.2 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया। मंधाना और जॉर्जिया वोल के बीच 142 रनों की साझेदारी जीत का मुख्य आधार बनी।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। विमंस प्रीमियर लीग 2026 के 11वें मुकाबले में शनिवार को स्मृति मंधाना की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने दिल्ली कैपिटल्स को 8 विकेट से हराकर जीत का चौका लगाया। लीग के चौथे सीजन में आरसीबी अब तक कोई मैच नहीं हारी है। दूसरी और दिल्ली की यह तीसरी हार है। मुकाबले की हीरो मंधाना रहीं। हालांकि, वह अपने शतक से चूक गईं।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली ने 20 ओवर में 166 रन बनाए। सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा ने अर्धशतक लगाया। उन्होंने 41 गेंदों पर 52 रन जड़ दिए। अपनी इस पारी में शेफाली ने 5 चौके और 4 छक्के लगाए। उनके अलावा दिल्ली की कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाईं। आरसीबी की ओर से लॉरेन बेल और सायली सतघरे ने 3-3 विकेट चटकाए।
167 रनों के टारगेट को आरसीबी ने 18.2 ओवर में ही 2 विकेट खोकर चेज कर लिया। आरसीबी की शुरुआत खराब रही और ग्रेस हैरिस 1 रन ही बना सकीं। इसके बाद स्मृति मंधाना और जॉर्जिया वॉल के बीच दूसरे विकेट के लिए 142 रनों की साझेदारी हुई। मंधाना ने 61 गेंदों पर 96 रन की पारी खेली। अपनी इस पारी में आरसीबी की कप्तान ने 13 चौके और 3 छक्के भी लगाए। जॉर्जिया ने भी अर्धशतक लगाया। वह 42 गेंदों पर 54 रन बनाकर नाबाद रहीं।
Rate this article
Login to rate this article
Comments
Please login to comment
No comments yet. Be the first to comment!
