Thursday, January 22, 2026
Home/Sports/Article
Sports
5 min read

आईपीएल 2026: आरसीबी के 5 सबसे बड़े मैच विनर खिलाड़ी

Times Now Navbharat
January 19, 20263 days ago
आईपीएल 2026 में RCB के टॉप-5 मैच विनर खिलाड़ी

AI-Generated Summary
Auto-generated

आईपीएल 2026 में आरसीबी को ट्रॉफी जिताने की क्षमता रखने वाले 5 प्रमुख खिलाड़ी बताए गए हैं। इनमें 3 बल्लेबाज (फिल सॉल्ट, विराट कोहली, रजत पाटीदार), एक तेज गेंदबाज (जोश हेजलवुड) और एक ऑलराउंडर (क्रुणाल पांड्या) शामिल हैं। इनमें से तीन भारतीय और दो विदेशी खिलाड़ी हैं, जो टीम की सफलता के लिए महत्वपूर्ण होंगे।

आईपीएल 2026 में आरसीबी की बात करें तो 5 खिलाड़ी ऐसे हैं जो इस टीम को एक बार फिर ट्रॉफी दिला सकते हैं। इन 5 खिलाड़ियों में 3 बल्लेबाज, एक गेंदबाज और एक ऑलराउंडर खिलाड़ी शामिल है। 5 में से 3 नाम भारत के हैं जबकि बाकी दो ओवरसीज खिलाड़ी हैं। चलिए एक-एक कर इनके बारे में जानते हैं। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के पहले मैच विनर फिल सॉल्ट हैं। विकेटकीपर बल्लेबाज विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं और विराट कोहली के साथ वह पारी की शुरुआत करने उतरेंगे। अगर आरसीबी को आईपीएल 2026 में बेहतर करना है तो सॉल्ट पर अच्छी शुरुआत दिलाने की जिम्मेदारी रहेगी। आरसीबी के दूसरे और सबसे बड़े मैच विनर विराट कोहली हैं। इस बार तो विराट गजब के फॉर्म में हैं। आईपीएल के सबसे सफल बल्लेबाज विराट अगर अपने फॉर्म को आईपीएल में भी बरकरार रख पाए तो आरसीबी को जीत से कोई नहीं रोक सकता है। तीसरा नाम कप्तान रजत पाटीदार का है। इन्हें करिश्माई कप्तान कहा जाता है जिन्होंने आरसीबी के सालों का इंतजार खत्म किया। बतौर कप्तान वह आरसीबी के लिए अच्छे तो हैं ही, एक बल्लेबाज के तौर पर भी वह मैच बनाने का दम रखते हैं। आरसीबी के चौथे मैच विनर एक तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड हैं। पिछले सीजन बेंगलुरु को चैंपियन बनाने में हेजलवुड का सबसे बड़ा हाथ है। अगर यह पूरा सीजन खेलते हैं तो आरसीबी के लिए एक्स फैक्टर साबित हो सकते हैं। आरसीबी के लिए 5वें मैच विनर क्रुणाल पांड्या है। इस खिलाड़ी का इस्तेमाल आरसीबी से बढ़िया और किसी ने नहीं किया। पिछले सीजन उन्होंने बल्ले और गेंद से धमाल मचाया था और एक बार फिर उन पर खास नजर होगी।

Rate this article

Login to rate this article

Comments

Please login to comment

No comments yet. Be the first to comment!
    RCB के टॉप 5 मैच विनर खिलाड़ी: आईपीएल 2026