Sports
4 min read
RCB और RR को घरेलू मैदान पर जल्द लेना होगा फैसला: IPL गवर्निंग काउंसिल ने दी डेडलाइन
SportsTak Hindi
January 21, 2026•1 day ago

AI-Generated SummaryAuto-generated
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और राजस्थान रॉयल्स को 27 जनवरी तक अपने घरेलू मैदानों के बारे में फैसला लेना होगा। आईपीएल गवर्निंग काउंसिल ने यह डेडलाइन दी है। आरसीबी चिन्नास्वामी में खेलना चाहती है, लेकिन राज्य सरकार के नियमों के कारण समस्या आ रही है। राजस्थान रॉयल्स के लिए आरसीए चुनाव न होने से जयपुर में मैच खेलने में दिक्कतें हैं।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और राजस्थान रॉयल्स को जल्द ही अपने घरेलू मैदान को लेकर फैसला लेना होगा. आईपीएल की गवर्निंग काउंसिल ने दोनों फ्रेंचाइजियों को डेडलाइन दे दी है. स्पोर्ट्स तक को पता चला है कि राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को अपने खेलने के शहरों के बारे में BCCI को बताने के लिए 27 जनवरी तक का समय दिया गया है.
राजस्थान और बेंगलुरु के लिए डेडलाइन
IPL गवर्निंग काउंसिल के टॉप सोर्स के अनुसार राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को IPL के लिए अपने खेलने वाले शहरों के बारे में BCCI को बताने के लिए 27 जनवरी तक का समय दिया गया है. सोर्स ने बताया कि RCB चिन्नास्वामी में खेलना चाहती है, लेकिन राज्य सरकार के कुछ नियम रुकावट बन रहे हैं. राज्य सरकार के नियम के अनुसार चिन्नास्वामी के बाहर की सड़क की ज़िम्मेदारी भी RCB की है, वहां DJ के लिए कोई जगह नहीं है क्योंकि वहां फायर ब्रिगेड लगानी होगी. सोर्स का कहना है कि RCB को लगता है कि राज्य सरकार अपनी ज़िम्मेदारी भी फ्रेंचाइज पर डाल रही है, जो सही नहीं है. ऐसे में अब RCB राज्य सरकार और स्टेट एसोसिएशन के साथ बात करेगी और अपने रुख के बारे में IPL गवर्निंग काउंसिल को बताएगी.
वहीं राजस्थान रॉयल्स के लिए RCA में चुनाव न होना लंबे समय से जयपुर के लिए एक समस्या रही है और अब इसका नतीजा IPL मैच गंवाने के रूप में सामने आ रहा है. दोनों फ्रेंचाइजियों को 27 जनवरी तक एसोसिएशन और वहां की सरकार से बातचीत करके तय करना होगा कि उनके घरेलू मैच उस शहर में होंगे या नहीं.
Rate this article
Login to rate this article
Comments
Please login to comment
No comments yet. Be the first to comment!
