Sports
4 min read
RCB की लगातार 5वीं जीत: गौतमी नाइक के शानदार प्रदर्शन से नॉकआउट में सबसे पहले
AajTak
January 20, 2026•2 days ago

AI-Generated SummaryAuto-generated
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने गुजरात जायंट्स को 61 रनों से हराकर लगातार पांचवीं जीत दर्ज की। गौतमी नाइक के अर्धशतक की मदद से RCB ने 178 रन बनाए। इसके साथ ही, RCB नॉकआउट में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई। गुजरात की टीम 117 रन पर ऑलआउट हो गई, जिसमें कप्तान एशले गार्डनर ने 54 रन बनाए।
सोमवार की शाम RCB के लिए यादगार बन गई. गौतमी नाइक ने ऐसा अर्धशतक ठोका जिसने सिर्फ स्कोरबोर्ड नहीं बदला, बल्कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के सीजन का रंग ही बदल दिया. गुजरात जायंट्स पर 61 रनों की भारी जीत के साथ RCB ने न सिर्फ लगातार पांचवीं जीत हासिल की, बल्कि नॉकआउट में कदम रखने वाली टूर्नामेंट की पहली टीम भी बन गई- वो भी बिना एक भी हार के.
शुरुआत में हालात आसान नहीं थे. दो विकेट नौ पर गिर जाने के बाद ड्रेसिंग रूम में बेचैनी थी, मैदान पर खामोशी. ऐसे वक्त में नाइक ने बल्ला नहीं, हिम्मत उठाई. एक-एक रन जोड़ते हुए उन्होंने टीम को 178/6 के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया. बीच में स्मृति मंधाना का स्टाइलिश 26, ऋचा घोष के तीन तगड़े छक्के और आखिर में राधा यादव का छोटा सा पर असरदार कैमियो—सबने इस कहानी में अपना रंग भरा.
लक्ष्य का पीछा करते हुए गुजरात की पारी कभी खड़ी ही नहीं हो पाई. शुरुआत में विकेटों की जो गिरावट हुई, उसने उनके चेहरों से भरोसा और दर्शकों से उम्मीद दोनों छीन ली. कप्तान एशले गार्डनर संघर्ष करती रहीं, अर्धशतक तक पहुंचीं, लेकिन 54(43) की वो मेहनत टीम को मंजिल तक नहीं ले जा सकी.
Advertisement
और फिर गेंदबाजी… सयाली सतघरे की आँखों में आत्मविश्वास और हाथ में सटीक लाइन- 3/21 सिर्फ आंकड़ा नहीं, फॉर्म की कहानी है. नादिन डी क्लर्क का 2/17 भी उतना ही मूल्यवान, जितनी ड्रेसिंग रूम की तालियां.
---- समाप्त ----
Rate this article
Login to rate this article
Comments
Please login to comment
No comments yet. Be the first to comment!
