Politics
5 min read
राजस्थान में भीषण सड़क हादसा: श्रद्धालुओं से भरी बस ट्रक से टकराई, 4 की मौत
Hindustan
January 20, 2026•2 days ago

AI-Generated SummaryAuto-generated
जोधपुर-जैसलमेर हाईवे पर श्रद्धालुओं से भरी बस के ट्रेलर ट्रक से टकराने से 4 लोगों की मौत हो गई और 16 घायल हो गए। यह हादसा केरू गांव के पास शाम को हुआ। बस गुजरात के यात्री रामदेवरा से लौट रहे थे। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
संक्षेप:
राजस्थान में बड़ा सड़क हादसा हो गया है। यहां श्रद्धालुओं से भरी बस के ट्रेलर ट्रक के टकराने से 4 लोगों की मौत हो गई है। वहीं 16 लोग घायल बताए जा रहे हैं। घटना शाम लगभग 4:30 बजे केरू गांव में मुलनादा राजघराने की चौकी के पास हुई।
Jan 20, 2026 08:51 pm ISTAditi Sharma लाइव हिन्दुस्तान , जोधपुर
Share
Follow Us on
राजस्थान में बड़ा सड़क हादसा हो गया है। यहां जोधपुर-जैसलमेर हाईवे पर श्रद्धालुओं से भरी बस के ट्रेलर ट्रक के टकराने से 4 लोगों की मौत हो गई है। वहीं 16 लोग घायल बताए जा रहे हैं। घटना शाम लगभग 4:30 बजे केरू गांव में मुलनादा राजघराने की चौकी के पास हुई।
प्यार से लेकर प्रमोशन तक 2026 का पूरा हाल जानें ✨अभी पढ़ें
पुलिस ने बताया कि बस में सवार 20 यात्री जैसलमेर जिले के रामदेवरा स्थित बाबा रामदेव के मंदिर से लौट रहे थे। सभी यात्री गुजरात के अरावली जिले के रमना रूपन गांव के निवासी थे। घायल यात्रियों को इलाज के लिए एमडीएम अस्पताल ले जाया गया।पुलिस ने बताया कि शवों को मुर्दाघर में रखा गया है और उन्हें परिजनों को सौंप दिया जाएगा।
वहीं उदयपुर के सविना थाना क्षेत्र में मंगलवार को ट्रक की टक्कर से मोटर साइकिल पर सवार एक युवक की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि बलीचा की ओर से तेज गति से आए ट्रक ने आगे जा रही मोटर साइकिल को चपेट में ले लिया। इससे मोटर साइकिल पर सवार 26 साल के अर्जुन की मौके पर ही मौत हो गई और 30 साल का दीपेश कटारा गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल दीपेश को गंभीर हालत में एमबी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया।
वार्ता से इनपुट
Rate this article
Login to rate this article
Comments
Please login to comment
No comments yet. Be the first to comment!
