Politics
6 min read
सावधान! दो वेस्टर्न डिस्टर्बेंस से भारी बारिश और बर्फबारी की चेतावनी
Hindustan
January 18, 2026•4 days ago

AI-Generated SummaryAuto-generated
मौसम विभाग ने उत्तर भारत के लिए दो वेस्टर्न डिस्टर्बेंस आने की चेतावनी जारी की है। इसके प्रभाव से 23 जनवरी के आसपास पश्चिमी हिमालयी क्षेत्रों में भारी बारिश और बर्फबारी की संभावना है। मैदानी इलाकों में भी 22-24 जनवरी के बीच बारिश का अलर्ट है। घने कोहरे की भी आशंका जताई गई है।
Rain Alert, IMD Weather Update 18 January: उत्तर भारत में कई राज्यों में धीरे-धीरे कड़ाके की ठंड से राहत मिल रही है। यूपी-दिल्ली समेत कई जगह दिन के समय धूप निकलने से न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी हुई है। हालांकि, सुबह और रात के समय ठंड जारी है। इस बीच, मौसम विभाग ने रविवार को चेतावनी दी है कि पश्चिमी हिमालयी क्षेत्रों यानी कि उत्तर भारत के पहाड़ी राज्यों में अगले हफ्ते दो वेस्टर्न डिस्टर्बेंस आने वाला है, जिसकी वजह से मौसम बदलेगा और 23 जनवरी और उसके आसपास को कुछ जगह भारी बारिश व बर्फबारी होगी। ऐसे में यहां रहने वाले लोगों को सावधान भी रहने की जरूरत है। इसके अलावा, 22-24 जनवरी के दौरान यूपी समेत उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में भी बारिश का अलर्ट है। अगले दो से तीन दिनों के दौरान उत्तर पश्चिम भारत, बिहार में घने से बहुत घना कोहरा छाने वाला है।
पिछले 24 घंटे के मौसम की बात करें तो हिमाचल प्रदेश में न्यूनतम तापमान एक से चार डिग्री के बीच रहा, जम्मू कश्मीर और लद्दाख के कुछ हिस्सों में,उत्तर प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड में 5-9 डिग्री के बीच था। पंजाब के बाकी हिस्सों, हरियाणा के ज्यादातर हिस्सों, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, दक्षिण पश्चिम बिहार, उत्तरी राजस्थान, उत्तरी मध्य प्रदेश, उत्तरी छत्तीसगढ़, झारखंड में कई जगहों पर, आंतरिक ओडिशा, सिक्किम के कुछ हिस्सों में, गंगा के मैदानी पश्चिम बंगाल के कुछ हिस्सों, देश के बाकी हिस्सों में यह 10 डिग्री और उससे ज्यादा था।
18-21 जनवरी के दौरान जममू कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश में कहीं-कहीं हल्की मध्यम बारिश/बर्फबारी होने की संभावना है। 22-24 जनवरी के दौरान काफी बड़े इलाकों में बारिश/बर्फबारी होने का अलर्ट है। इसमें 23 जनवरी को कश्मीर-लद्दाख और हिमाचल प्रदेश के ऊंचे इलाकों में भारी बारिश हो सकती है। वहीं, 18, 21 और 22 जनवरी को उत्तराखंड में कहीं कहीं हल्की से मध्यम बारिश/बर्फबारी होने जा रही है। 23-24 जनवरी के दौरान काफी बड़े इलाके में बारिश हो सकती है। 22-24 जनवरी के दौरान, उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, राजस्थान में कहीं कहीं बारिश होने वाली है। 23, 24 जनवरी को उत्तराखंड में, 22-23 जनवरी को पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, राजस्थान में गरज के साथ चमक वाली बारिश होने वाली है।
Rate this article
Login to rate this article
Comments
Please login to comment
No comments yet. Be the first to comment!
