Space & Astronomy
10 min read
इस रहस्यमयी तस्वीर को पहचानें: आग की लपटें या जादुई पेंटिंग?
News18 Hindi
January 20, 2026•2 days ago

AI-Generated SummaryAuto-generated
यूरोपीय स्पेस एजेंसी के सोलर ऑर्बिटर ने सूर्य की अब तक की सबसे हाई-रिजॉल्यूशन तस्वीरें ली हैं। ये तस्वीरें, जो आग की लपटों या जादुई पेंटिंग जैसी दिखती हैं, सूर्य की बाहरी परत 'कोरोना' और उसके जटिल चुंबकीय क्षेत्र को स्पष्ट रूप से दर्शाती हैं। यह अभूतपूर्व दृश्य सौर भौतिकी को समझने में महत्वपूर्ण साबित होगा।
Written by :
Niranjan Dubey
Agency:News18Hindi
Last Updated:January 20, 2026, 05:35 IST
क्या आप इस फोटो को देखकर बता सकते हैं कि यह किस चीज की है? ज्यादातर लोगों को लगेगा कि ये कोई जादुई पेंटिंग या फिर आग की लपटें हैं. लेकिन असलियत 99 प्रतिशत लोगों को नहीं पता होगा. यह अपने सूर्य की अब तक की हाईएस्ट रिजोल्युशन वाली फोटो है, जो खूब वायरल हो रही है.
क्या आप इस फोटो को देखकर बता सकते हैं कि यह किस चीज से जुड़ी है? पहली बार में देखने पर यह कोई जादुई पेंटिंग लगता है या फिर जलती हुई आग की लपटों की तस्वीर. लेकिन जब आप इसकी सच्चाई जानेंगे तो आपके होश उड़ जाएंगे. हालांकि, कई ऐसे लोग हैं, जो इस फोटो की असलियत से वाकिफ हैं. लेकिन जो लोग नहीं जानते हैं, उन्हें बता दें कि यह हाई रिजोल्युशन फोटो अपने सूर्य (Sun High Resolution Photo) की है. सोशल मीडिया पर यह फोटो खूब वायरल हो रही है, जिसने ब्रह्मांड के प्रति लोगों का नजरिया ही बदल दिया है. इस अद्भुत कारनामे को अंजाम दिया है यूरोपीय स्पेस एजेंसी (ESA) के सोलर ऑर्बिटर स्पेसक्राफ्ट ने, जो साल 2020 से हमारे तारे के रहस्यों को सुलझाने की यात्रा पर है.
क्रिसमस ट्री के आकार का यह विशाल स्पेसक्राफ्ट सूरज के चारों ओर चक्कर लगाते हुए उसके बेहद करीब पहुंचने की कोशिश कर रहा है. इसका मुख्य उद्देश्य सूरज की अब तक की सबसे हाई-रिजॉल्यूशन तस्वीरें लेना और पहली बार इसके ध्रुवों (Poles) की फोटोग्राफी करना है. 22 मार्च 2023 को अपनी इस रोमांचक यात्रा के दौरान यह स्पेसक्राफ्ट सूरज के करीब 4.6 करोड़ मील (7.4 करोड़ किलोमीटर) तक पहुंच गया था, जो कि बुध ग्रह की कक्षा के ठीक बाहर का क्षेत्र है. तुलना के लिए बता दें कि हमारी पृथ्वी सूरज से लगभग 9.3 करोड़ मील दूर स्थित है. इतनी कम दूरी से ली गई ये तस्वीरें आज विज्ञान की दुनिया में तहलका मचा रही हैं. महीनों तक डेटा प्रोसेसिंग और विश्लेषण के बाद जारी की गई ये तस्वीरें 8,000 पिक्सल की हैं, जो सूर्य की दृश्य सतह का अब तक का सबसे साफ नजारा पेश करती हैं.
इन तस्वीरों में सूरज की बाहरी परत ‘कोरोना’ की चमक से लेकर उसके उलझे हुए जटिल चुंबकीय क्षेत्र (Magnetic Field) तक सब कुछ साफ-साफ देखा जा सकता है. वैज्ञानिकों का कहना है कि अगर हमें सूरज को पूरी तरह समझना है, तो इसकी सभी परतों को एक साथ और इतनी हाई-रिजॉल्यूशन में देखना बेहद जरूरी है. सोलर ऑर्बिटर ने वह कर दिखाया है जो इससे पहले कोई भी स्पेस प्रोब नहीं कर सका था. इस मिशन के प्रमुख अन्वेषक डॉ सामी के सोलंकी के अनुसार, ये तस्वीरें न केवल देखने में सुंदर हैं, बल्कि सौर भौतिकी को समझने के लिए डेटा का खजाना हैं. सूरज की सतह पर उठने वाले तूफानों और वहां की गर्मी के रहस्यों को समझने में यह जानकारी मील का पत्थर साबित होगी. पहली बार हम देख पा रहे हैं कि हमारा सूर्य अंदर से कितना अशांत और ऊर्जा से भरा हुआ है.
About the Author
Niranjan Dubey
न्यूज़18 हिंदी (Network 18) डिजिटल में सीनियर एसोसिएट एडिटर के तौर कार्यरत. इंटरनेशनल, वेब स्टोरी, ऑफबीट, रिजनल सिनेमा के इंचार्ज. डेढ़ दशक से ज्यादा समय से मीडिया में सक्रिय. नेटवर्क 18 के अलावा टाइम्स ग्रुप, ...और पढ़ें
Click here to add News18 as your preferred news source on Google.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
Location :
Other
First Published :
January 20, 2026, 05:35 IST
homeajab-gajab
आग की लपटें या कोई जादुई पेंटिंग, ध्यान से देखें और बताएं आखिर ये है क्या?
और पढ़ें
Rate this article
Login to rate this article
Comments
Please login to comment
No comments yet. Be the first to comment!
