Thursday, January 22, 2026
Home/Sports/Article
Sports
13 min read

न्यूजीलैंड से वनडे सीरीज हारने की असली वजह, रहाणे ने किया बड़ा खुलासा!

News18 Hindi
January 19, 20263 days ago
अजिंक्य रहाणे ने बताई न्यूजीलैंड से वनडे सीरीज हारने की असली वजह, बिना नाम लिए गंभीर की तरफ इशारा?

AI-Generated Summary
Auto-generated

अजिंक्य रहाणे ने न्यूजीलैंड से वनडे सीरीज हारने की वजह टीम में लगातार बदलाव को बताया है। उनका मानना है कि खिलाड़ियों को सुरक्षा और स्पष्ट संदेश की आवश्यकता होती है, खासकर विश्व कप नज़दीक होने पर। रहाणे ने बिना नाम लिए टीम प्रबंधन पर सवाल उठाए, जिसका फैंस गौतम गंभीर से जोड़कर देख रहे हैं।

अजिंक्य रहाणे ने बताई न्यूजीलैंड से वनडे सीरीज हारने की असली वजह, बिना नाम लिए गंभीर की तरफ इशारा? Written by : Shivam Upadhyay Agency:News18Hindi Last Updated:January 19, 2026, 22:27 IST Ajinkya Rahane on India ODI Series defeat vs New Zealand: एक समय पर टीम इंडिया की कमान संभाल चुके अजिंक्य रहाणे ने न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू वनडे सीरीज में भारत को मिली हार पर अपनी राय व्यक्त की है. उन्होंने इस चौंकाने वाली हार के बाद हार गौतम गंभीर की अगुआई वाले टीम मैनेजमेंट पर सवाल खड़े किए. रहाणे का कहना है कि बार-बार टीम में बदलाव करने से नुकसान पहुंचा. नई दिल्ली. 18 जनवरी 2026 का दिन भारतीय क्रिकेट टीम के फैंस कभी नहीं भूलने वाले. यह भारतीय क्रिकेट इतिहास के उन काले दिनों में दर्ज हुआ, जब टीम इंडिया को अपने ही घर में शर्मसार होना पड़ा. न्यूजीलैंड ने इंदौर में खेले गए तीसरे मैच में 41 रन से शिकस्त देकर पहली बार भारत को उसी के घर में वनडे सीरीज में मात दी. यह सीरीज गंवाने के बाद टीम इंडिया के कोच गौतम गंभीर एक बार फिर सवालों के घेरे में हैं. फैंस और कई क्रिकेट एक्सपर्ट्स सीरीज हार का जिम्मेदार उनकी रणनीतियों को मान रहे हैं. इन सबके बीच अजिंक्य रहाणे का बयान भी सामने आया है. रहाणे ने चौंकाने वाली हार के बाद गौतम गंभीर की अगुआई वाली टीम मैनेजमेंट पर सवाल उठाए हैं. उनका मानना है कि प्लेइंग इलेवन में बार-बार बदलाव करना भारत को इस तीन मैचों की सीरीज में भारी पड़ा. निर्णायक मुकाबले में होल्कर स्टेडियम में भारत 338 रनों का बड़ा लक्ष्य हासिल नहीं कर सका. विराट कोहली की शानदार 124 रन की पारी और हर्षित राणा (52) के पहले वनडे अर्धशतक के बावजूद, भारतीय टीम 46 ओवर में 296 रन पर ऑलआउट हो गई. क्रिकबज से बात करते हुए रहाणे ने भारत की वनडे टीम में स्थिरता की कमी की ओर इशारा किया और कहा कि वर्ल्ड कप नजदीक होने के कारण टीम मैनेजमेंट से साफ सोच और भरोसा बहुत जरूरी है. गौतम गंभीर के कोचिंग पर खड़े किए सवाल रहाणे ने किसे ठहराया हार का जिम्मेदार? रहाणे ने कहा, ‘सवाल तो उठेंगे. भारत ने पिछले 9 में से 5 वनडे मैच हारे हैं. इसकी वजह है बार-बार बदलाव. जब आप वर्ल्ड कप की तैयारी कर रहे हों, तो खिलाड़ियों को सुरक्षा और मैनेजमेंट से साफ संदेश चाहिए.’ उन्होंने आगे कहा कि बार-बार टीम में बदलाव करने के बजाय एक तय टीम पर भरोसा करना जरूरी है. अजिंक्य ने आगे कहा, ‘अगर आप किसी फॉर्मेट में कुछ खिलाड़ियों के साथ आगे बढ़ना चाहते हैं, तो उन्हें साफ भूमिका और भरोसा देना होगा. सवाल उठना स्वाभाविक है, खासकर फैंस की तरफ से. भारतीय क्रिकेट लोगों से गहराई से जुड़ा है. हर कोई चाहता है कि भारत जीते, खासकर अपने घर में.’ रहाणे के इस बयान को फैंस गंभीर से जोड़कर देख रहे हैं. उनका मानना है कि रहाणे ने बिना नाम लिए गंभीर को सीरीज हारने के असली जिम्मेदार ठहराया है. अजिंक्य रहाणे ने यह भी माना कि सीरीज से पहले उम्मीदें काफी ज़्यादा थीं, क्योंकि न्यूजीलैंड की टीम को उनकी ए या बी टीम माना जा रहा था. उन्होंने कहा, ‘न्यूजीलैंड की टीम को लेकर, पूरे सम्मान के साथ, हमें लगा था कि भारत आसानी से जीतेगा, शायद 3-0 से. लेकिन जिस तरह न्यूजीलैंड ने खेल दिखाया, वो काबिले-तारीफ है.’ सीरीज के आखिरी मैच में भारत की परेशानी साफ दिखी. 338 रन का पीछा करते हुए टीम 71 रन पर 4 विकेट गंवा बैठी. इसके बाद नीतीश कुमार रेड्डी (53) और हर्षित राणा ने पारी को संभालने की कोशिश की. विराट कोहली ने अपना रिकॉर्ड बढ़ाते हुए 54वां वनडे शतक लगाया और भारत को मुकाबले में बनाए रखा, लेकिन छोटे बाउंड्री और बल्लेबाजों के लिए मददगार पिच पर भी लक्ष्य बहुत बड़ा साबित हुआ. गंभीर की कोचिंग में टीम इंडिया पर एक और दाग हेड कोच के रूप में गौतम गंभीर का कार्यकाल अब तक मिला-जुला रहा है. जहां भारत ने टी20 फॉर्मेट में अच्छा प्रदर्शन किया है. वहीं, वनडे और टेस्ट में टीम का प्रदर्शन लगातार नहीं रहा. गंभीर के कोच रहते भारत ने 2025 में चैंपियंस ट्रॉफी जरूर जीती, लेकिन साथ ही श्रीलंका, ऑस्ट्रेलिया और अब न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज भी गंवाई है. न्यूजीलैंड की वो टीम थी, जिसने 2024 में भारत का उसी के घर में टेस्ट सीरीज में 3-0 से सफाया कर दिया था. उस समय भी गंभीर ही कोच थे. इतना ही नहीं, 2025 के अंत में भारत दौरे पर आई साउथ अफ्रीकी टीम ने टेस्ट सीरीज में 2-0 से टीम इंडिया का क्लीन स्वीप कर दिया था. अब न्यूजीलैंड से मिली वनडे सीरीज में हार टीम इंडिया पर एक और दाग है. About the Author Shivam Upadhyay नवंबर 2025 से नेटवर्क 18 ग्रुप में सब एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में 3 साल का अनुभव. जी न्यूज से खेल पत्रकारिता में डेब्यू किया. क्रिकेट के साथ-साथ हॉकी और बैडमिंटन के बारे में भी लिखने में दिलचस्पी. मा...और पढ़ें Location : New Delhi,New Delhi,Delhi First Published : January 19, 2026, 22:27 IST homecricket रहाणे ने बताई न्यूजीलैंड से वनडे सीरीज हारने की असली वजह, गंभीर की तरफ इशारा? और पढ़ें

Rate this article

Login to rate this article

Comments

Please login to comment

No comments yet. Be the first to comment!
    रहाणे ने बताई न्यूजीलैंड से हार की वजह