Thursday, January 22, 2026
Home/Sports/Article
Sports
4 min read

क्या अजिंक्य रहाणे ने गौतम गंभीर पर साधा निशाना? जानें वनडे सीरीज हार का असली कारण

SportsTak Hindi
January 19, 20263 days ago
क्या अजिंक्य रहाणे ने गौतम गंभीर पर साधा निशाना, जानें वनडे सीरीज हार का किसे ठहराया जिम्मेदार

AI-Generated Summary
Auto-generated

पूर्व कप्तान अजिंक्य रहाणे ने न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज हार के लिए टीम मैनेजमेंट की प्लेइंग इलेवन में लगातार बदलाव को जिम्मेदार ठहराया है। रहाणे ने कहा कि खिलाड़ियों को स्पष्टता देनी चाहिए और विश्व कप को ध्यान में रखते हुए सही संयोजन पर काम करना चाहिए। भारत को घर में पहली बार न्यूजीलैंड से वनडे सीरीज में हार मिली है।

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान अजिंक्य रहाणे ने गौतम और टीम मैनेजमेंट पर निशाना साधा है. रहाणे ने ये बयान ऐसे समय में दिया है जब भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में हार मिली. रहाणे ने कहा कि, टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में लगातार हो रहे बदलाव के चलते हम ये सीरीज हारे हैं. भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ घर पर पहली बार वनडे सीरीज में हार झेलनी पड़ी है. भारत के सामने 338 रन का विशाल लक्ष्य था. इस दौरान विराट कोहली ने 124 और हर्षित राणा ने फिफ्टी ठोकी. लेकिन फिर भी पूरी टीम इंडिया 46 ओवरों में 296 रन पर ढेर हो गई. भारत को अंत में 41 रन से हार मिली. सेट खिलाड़ियों को दो जगह रहाणे ने कहा कि, आप जिन खिलाड़ियों को इस फॉर्मेट में खिलाने का सोच रहे हो, उन्हें क्लैरिटी दो. सवाल उठेंगे. ये नेचुरल है. खासकर फैंस की ओर से. भारतीय क्रिकेट कनेक्टेड है. हर कोई मैच और सीरीज जीतना चाहता है. रहाणे ने अंत में कहा कि, भारतीय टीम को यहां प्रोसेस फॉलो करना होगा. आपको देखना होगा और प्लान करना होगा कि आपको किन खिलाड़ियों को खिलाना है क्योंकि 6 महीने बाद आपके पास वर्ल्ड कप वाली टीम तैयार रहनी चाहिए. आपके पास समय है. आईपीएल है. वनडे सीरीज है. ऐसे में आप सही कॉम्बिनेशन बना सकते हैं.

Rate this article

Login to rate this article

Comments

Please login to comment

No comments yet. Be the first to comment!
    रहाणे का गंभीर पर निशाना? वनडे हार का जिम्मेदार कौन?