Friday, January 23, 2026
Business & Finance
9 min read

Q3 नतीजे: 88% मुनाफा बढ़ा, फिर भी शेयर में 6% की गिरावट

CNBC TV18
January 20, 20262 days ago
Q3 Results: मुनाफे में 88% करोड़ की उछाल और कमाई 70% बढ़ी लेकिन फिर भी 6% टूट गया स्टॉक

AI-Generated Summary
Auto-generated

सेनोरेस फार्मास्यूटिकल्स ने Q3 FY26 में 88% बढ़कर ₹32 करोड़ का मुनाफा और 70% बढ़कर ₹174.5 करोड़ की कमाई दर्ज की। EBITDA दोगुना होकर ₹54 करोड़ हुआ। नए ANDA लॉन्च, विस्तार और मजबूत मांग से ग्रोथ मिली। इसके बावजूद, मंगलवार को शेयर 6% से अधिक टूट गए।

Q3 Results: कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर Swapnil Shah ने कहा कि ग्रोथ को नए ANDA लॉन्च, मैन्युफैक्चरिंग क्षमताओं के विस्तार और ब्रांडेड जेनेरिक्स में मजबूत मांग से समर्थन मिला, जहां सालाना आधार पर कमाई 6 गुना से अधिक बढ़ा है. By CNBC Awaaz Q3 Results: Senores Pharmaceuticals Limited ने कारोबारी साल 2025-26 की तीसरी तिमाही (Q3 FY26) में मजबूत ऑपरेशनल परफॉर्मेंस किया है. इसके बावजूद मंगलवार को कारोबार के दौरान कंपनी के शेयरों में दबाव देखने को मिला है. कंपनी का नेट मुनाफा सालाना आधार पर 88% बढ़कर ₹32 करोड़ हो गया, जो पिछले साल की समान तिमाही में ₹17 करोड़ था. वहीं, कमाई 69.4% की तेज बढ़त के साथ ₹174.5 करोड़ पर पहुंच गया. EBITDA और मार्जिन में तेज सुधार Q3 FY26 में कंपनी का EBITDA दोगुने से ज्यादा बढ़कर ₹54 करोड़ हो गया, जो एक साल पहले ₹25.4 करोड़ था. इस दौरान EBITDA मार्जिन 25% से बढ़कर 31% हो गया, जो ऑपरेटिंग लीवरेज और बेहतर प्रोडक्ट मिक्स को दर्शाता है. ऑपरेशंस से कैश फ्लो तिमाही में करीब ₹19 करोड़ रहा, जिससे नौ महीनों का कुल ऑपरेटिंग कैश फ्लो बढ़कर लगभग ₹51 करोड़ हो गया. यह पिछले वर्ष की तुलना में बड़ा सुधार है. रेगुलेटेड मार्केट्स में मजबूत पाइपलाइन तिमाही के दौरान सेनोरेस ने रेगुलेटेड मार्केट्स में अपनी पाइपलाइन को और मजबूत किया. कंपनी के पास अब 46 अप्रूव्ड ANDA, जिनमें 137 स्ट्रेंथ्स शामिल हैं, जबकि 100 से अधिक स्ट्रेंथ्स का लॉन्च अभी बाकी है. इसके अलावा, 22 ANDA (50 से अधिक स्ट्रेंथ्स के साथ) विकास के चरण में हैं, जो लंबी अवधि की ग्रोथ को सपोर्ट करेंगे. इमर्जिंग मार्केट्स में रिकॉर्ड प्रदर्शन कंपनी ने इमर्जिंग मार्केट्स में अब तक का सबसे ज्यादा कमाई और EBITDA इस तिमाही में दर्ज किया. इस सेगमेंट से कमाई सालाना आधार पर करीब 48% बढ़ा, जबकि EBITDA मार्जिन Q3 FY25 के लगभग 1% से बढ़कर 13% पर पहुंच गया. खास बात यह रही कि इस तिमाही में इमर्जिंग मार्केट्स बिजनेस कैश फ्लो पॉजिटिव हो गया. अधिग्रहण और विस्तार अधिग्रहण के मोर्चे पर, सेनोरेस ने Apnar Pharmaceuticals के अधिग्रहण का पहला चरण पूरा कर लिया है और कंपनी में 75% हिस्सेदारी हासिल की है. शेष 25% हिस्सेदारी Q2 FY27 तक लेने की योजना है. Apnar के पांच में से तीन स्वीकृत ANDA को Q4 FY26 में लॉन्च किया जाना है. कंपनी के मुताबिक, इंटीग्रेशन और स्केल-अप उम्मीद से तेज गति से आगे बढ़ रहे हैं. मैनेजमेंट की टिप्पणी कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर Swapnil Shah ने कहा कि ग्रोथ को नए ANDA लॉन्च, मैन्युफैक्चरिंग क्षमताओं के विस्तार और ब्रांडेड जेनेरिक्स में मजबूत मांग से समर्थन मिला, जहां सालाना आधार पर कमाई 6 गुना से अधिक बढ़ा है. उन्होंने आगे कहा कि कंपनी पूरे साल के गाइडेंस को हासिल करने की दिशा में सही रास्ते पर है. फोकस ANDA पोर्टफोलियो विस्तार, CDMO ऑपरेशंस को स्केल करने, इमर्जिंग मार्केट्स की प्रॉफिटेबिलिटी सुधारने और भारत में ब्रांडेड जेनेरिक्स बिजनेस को बढ़ाने पर रहेगा. शेयर का हाल दोपहर 1:52 बजे, सेनोरेस फार्मास्यूटिकल्स के शेयर NSE पर 6% से ज्यादा गिरकर ₹756.10 पर कारोबार कर रहे थे.

Rate this article

Login to rate this article

Comments

Please login to comment

No comments yet. Be the first to comment!