Economy & Markets
9 min read
Q3 नतीजों में बैंक के शेयर क्रैश के बाद आया उछाल, मुनाफा 20% बढ़ा
CNBC TV18
January 21, 2026•1 day ago

AI-Generated SummaryAuto-generated
धनलक्ष्मी बैंक ने तीसरी तिमाही में 20 फीसदी बढ़कर 24 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया है। नेट इंटरेस्ट इनकम 154 करोड़ रुपये रही, जबकि ग्रॉस एनपीए घटकर 2.36 फीसदी हो गया। बैंक के कुल व्यवसाय, जमा राशि और लोन बुक में भी महत्वपूर्ण वृद्धि दर्ज की गई है।
Q3 Results: बैंक का शेयर (Stock Crash) पिछले 1 साल से गिर रहा था. आज बैंक ने तीसरी तिमाही के नतीजे जारी किए और बताया कि मुनाफा 20 फीसदी बढ़कर 24 करोड़ रुपये हो गया है. नेट इंटरेस्ट इनकम भी बढ़कर 154 करोड़ रुपये पहुंच गई.
By CNBC Awaaz
Q3 Results: जिस बैंक का शेयर पिछले 1 साल से गिर (Stock Crash) रहा है, उसने तीसरी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं. बैंक ने बताया कि उसकी कमाई और एसेट क्वालिटी दोनों में सुधार देखने को मिला है. बैंक का शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 20 फीसदी बढ़ा है, जबकि नेट इंटरेस्ट इनकम में भी समान बढ़ोतरी दर्ज की गई है.
नेट प्रॉफिट बढ़कर हुआ 24 करोड़ रुपये
तीसरी तिमाही में केरल स्थित धनलक्ष्मी बैंक का नेट प्रॉफिट 24 करोड़ रुपये रहा. पिछले साल की समान तिमाही में बैंक ने 20 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया था. बैंक की नेट इंटरेस्ट इनकम भी मजबूत रही और यह 20 फीसदी की बढ़त के साथ 154 करोड़ रुपये पर पहुंच गई. एक साल पहले इसी अवधि में NII 128.6 करोड़ रुपये थी.
Dhanlaxmi Bank Share Price
धनलक्ष्मी बैंक शेयर प्राइस आज, यानी 21 January को 1.48 फीसदी गिरकर बंद हुआ है. पिछले 5 दिनों में इसमें 4.29 फीसदी, 1 महीने में 0.53 फीसदी, 6 महीनों में 15.72 फीसदी और एक साल में 6.97 फीसदी की गिरावट आई है.
ग्रॉस NPA घटकर 2.36 फीसदी पर
एसेट क्वालिटी के मोर्चे पर भी बैंक के आंकड़ों में सुधार देखने को मिला है. ग्रॉस NPA घटकर 2.36 फीसदी पर आ गई हैं. पिछली तिमाही में यह आंकड़ा 3.10 फीसदी था. वहीं नेट NPA लगभग स्थिर रही और यह 1.11 फीसदी पर दर्ज की गई, जबकि पिछली तिमाही में यह 1.12 फीसदी थी.
कुल जमा राशि 17,839 करोड़ रुपये
बैंक के अनुसार बेहतर नतीजों के पीछे कारोबार में लगातार हो रही बढ़त का बड़ा योगदान रहा. तीसरी तिमाही के बिजनेस अपडेट में धनलक्ष्मी बैंक ने बताया कि 31 दिसंबर 2025 तक उसका कुल बिजनेस सालाना आधार पर 20.76 फीसदी बढ़कर 31,933 करोड़ रुपये हो गया है. जमा राशि में भी मजबूत बढ़त देखने को मिली है. बैंक की कुल जमा 18.39 फीसदी बढ़कर 17,839 करोड़ रुपये पर पहुंच गई. इसमें कम लागत वाली जमा में भी हल्का सुधार देखने को मिला. चालू खाता और बचत खाता यानी CASA डिपॉजिट्स 9.04 फीसदी बढ़कर 5,018 करोड़ रुपये हो गए.
MSME लोन बुक में बढ़ोतरी
लोन के मोर्चे पर बैंक की ग्रोथ और भी ज्यादा मजबूत रही. सकल एडवांसेज सालाना आधार पर 23.90 फीसदी बढ़कर 14,094 करोड़ रुपये हो गए. इस ग्रोथ में गोल्ड लोन पोर्टफोलियो की बड़ी भूमिका रही. बैंक का गोल्ड लोन बुक 50.89 फीसदी की तेज बढ़त के साथ 5,361 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो सुरक्षित रिटेल सेगमेंट में मजबूत मांग को दिखाता है. इसके अलावा MSME लोन बुक में भी अच्छी बढ़ोतरी दर्ज की गई. बैंक का MSME लोन पोर्टफोलियो सालाना आधार पर 27.72 फीसदी बढ़कर 2,064 करोड़ रुपये हो गया है. यह छोटे कारोबारों को कर्ज देने पर बैंक के फोकस को दर्शाता है.
डिस्क्लेमर: CNBC TV18 हिंदी पर दी गई सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं. वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है. निवेश से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार यानी सर्टिफाइड एक्सपर्ट की राय जरूर लें .
Rate this article
Login to rate this article
Comments
Please login to comment
No comments yet. Be the first to comment!
