Economy & Markets
9 min read
Q3 नतीजों का हफ्ता: 100 से अधिक कंपनियों के तिमाही नतीजे, कोटक महिंद्रा बैंक और जोमैटो पर सबकी निगाहें
Moneycontrol Hindi
January 18, 2026•4 days ago

AI-Generated SummaryAuto-generated
आगामी सप्ताह में 100 से अधिक कंपनियां, जिनमें कोटक महिंद्रा बैंक और जोमैटो जैसी दिग्गजें शामिल हैं, अपने दिसंबर तिमाही के नतीजे घोषित करेंगी। बाजार की निगाहें बैंकिंग, आईटी, सीमेंट, ऊर्जा, धातु और उपभोक्ता क्षेत्रों के प्रदर्शन पर रहेंगी। ये नतीजे भविष्य के रुझानों और निवेशकों की रणनीतियों को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।
Q3 Results This Week: भारतीय शेयर बाजार में आने वाला हफ्ता बेहद अहम रहने वाला है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर सूचीबद्ध 100 से अधिक कंपनियां इस हफ्ते अपने दिसंबर तिमाही (Q3 FY26) के नतीजे जारी करने वाली हैं। इनमें Nifty 50 की भी कई दिग्गज कंपनियां शामिल हैं। बाजार की नजर इस हफ्ते बैंकिंग, आईटी, सीमेंट, एनर्जी, मेटल्स और कंज्यूमर सेक्टर के नतीजों पर रहेगी, जो आगे के ट्रेंड और निवेशकों की रणनीति तय करने में अहम भूमिका निभाएंगे।
किस दिन किन कंपनियों के आएंगे नतीजे-
सोमवार 19 जनवरी
मंगलवार, 20 जनवरी
इस दिन AU स्मॉल फाइनेंस बैंक, केनरा रोबेको AMC, क्रेडिटएक्सेस ग्रामीण, साइएंट DLM, DCM श्रीराम, ईपैक ड्यूरेबल्स, गुजरात गैस, इंडियामार्ट इंटरमेश, ITC होटल्स, J&K बैंक, मास्टेक, न्यूजेन सॉफ्टवेयर, परसिस्टेंट सिस्टम्स, रैलिस इंडिया, सेनोरेस फार्मा, शॉपर्स स्टॉप, SRF, TBZ, टाटा टेलीसर्विसेज (महाराष्ट्र), यूनाइटेड स्पिरिट्स, विक्रम सोलर जैसी कंपनियों के नतीजे आएंगे।
बुधवार, 21 जनवरी
इस दिन अनंत राज, बजाज कंज्यूमर, बैंक ऑफ इंडिया, केनरा HSBC लाइफ इंश्योरेंस, केमबॉन्ड स्पेशलिटी केमिकल्स, डालमिया भारत, धनलक्ष्मी बैंक, डॉ रेड्डीज लैबोरेटरीज, ईपैक प्रीफैब, इटरनल, गोवा कार्बन, ग्रेविटा इंडिया, HPCL, जिंदल स्टेनलेस, KEI इंडस्ट्रीज, KPI ग्रीन, मुथूट कैपिटल, ओरेकल फाइनेंशियल सर्विसेज, PNB एग्रो, राजरतन वायर्स, रिफेक्स इंडस्ट्रीज, सागर सीमेंट, सुप्रीम इंडस्ट्रीज, टाटा कम्युनिकेशंस, तत्वा चिंतन फार्मा, थंगमयिल ज्वैलर्स, UTI AMC सहित कई कंपनियां अपने Q3 रिपोर्ट कार्ड पेश करेंगी।
गुरुवार, 22 जनवरी
यह दिन सबसे व्यस्त रहने वाला है। इस दिन आदित्य बिड़ला सन लाइफ एएमसी, अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस, एपीएल अपोलो ट्यूब्स, अदाणी टोटल गैस, बंधन बैंक, ब्लूस्टोन ज्वेलरी एंड लाइफस्टाइल, CAMS, सिग्निटी टेक, कोफोर्ज, साइंट, डीएलएफ, गो डिजिट जनरल इंश्योरेंस, जीएसपीएल, होम फर्स्ट फाइनेंस, आइडियाफोर्ज, आईआईएफएल फाइनेंस, इंडियन बैंक, इंटरग्लोब एविएशन, क्रिस्टल इंटीग्रेटेड, एमफैसिस, ओरिएंट इलेक्ट्रिक, प्रीमियर एनर्जीज, रेडिको खेतान, स्टील स्ट्रिप्स एंड व्हील्स, सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक, सिंजेन, तानला प्लेटफॉर्म्स, टीटीके हेल्थकेयर, उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक, वी-मार्ट रिटेल, ज़ी एंटरटेनमेंट, जेनसार टेक समेत बैंकिंग, आईटी, रियल एस्टेट और मीडिया सेक्टर की कई दिग्गज कंपनियां अपने नतीजे जारी करेंगी।
शुक्रवार, 23 जनवरी
इस दिन अदाणी ग्रीन एनर्जी, अतुल, BEML लैंड एसेट्स, BPCL, सिप्ला, DCB बैंक, गंधार ऑयल, GCPL, ग्रेन्यूल्स इंडिया, इंडिया सीमेंट्स, इंडसइंड बैंक, JSW स्टील, इनोवा कैपटैब, किर्लोस्कर न्यूमेटिक, लॉरस लैब्स, MCX, नुवामा वेल्थ मैनेजमेंट, पिरामल फाइनेंस, श्रीराम फाइनेंस, सोना BLW, स्टाइलम इंडस्ट्रीज, अर्बन कंपनी जैसी कंपनियों के नतीजे बाजार की दिशा तय कर सकते हैं।
शनिवार, 24 जनवरी
इस दिन कोटक महिंद्रा बैंक, अल्ट्राटेक सीमेंट, SBFC फाइनेंस, IFB इंडस्ट्रीज जैसी कंपनियां अपने दिसंबर तिमाही के नतीजे जारी करेंगी।
डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।
Rate this article
Login to rate this article
Comments
Please login to comment
No comments yet. Be the first to comment!
