Economy & Markets
5 min read
Q3 नतीजों का बवंडर: बड़ी कंपनियों के शेयरों में हलचल, जानें कौन आगे
CNBC TV18
January 19, 2026•3 days ago

AI-Generated SummaryAuto-generated
कई बड़ी कंपनियों, जैसे Havells India, LTIMindtree, Oberoi Realty, Bansal Wire और CEAT के तीसरी तिमाही के नतीजे घोषित हुए हैं। Havells India का मुनाफा अनुमान से कम रहा, वहीं LTIMindtree का मुनाफा घटा। Oberoi Realty और Bansal Wire का मुनाफा बढ़ा, जबकि CEAT ने मुनाफे में अच्छी बढ़ोतरी दर्ज की। इन नतीजों से शेयर बाजार में हलचल है।
Havells India Q3 Results - Havells India के स्टैंडअलोन Q3 नतीजों की बात करें तो कंपनी का मुनाफा 301 करोड़ रुपये रहा जबकि अनुमान 346 करोड़ रुपये का था. कंपनी की आय 5,573 करोड़ रुपये रही जो 5,354 करोड़ रुपये के अनुमान से ज्यादा थी. EBITDA 524 करोड़ रुपये रहा जो अनुमान 518 करोड़ रुपये से ऊपर रहा. EBITDA मार्जिन 9.4 फीसदी दर्ज किया गया जबकि अनुमान 9.7 फीसदी का था. सालाना आधार पर कंपनी का मुनाफा 283 करोड़ रुपये से बढ़कर 301 करोड़ रुपये हुआ.
LTIMindtree के Q3 नतीजों में मुनाफा 959.6 करोड़ रुपये रहा जबकि अनुमान 1,417 करोड़ रुपये का था. कंपनी की आय 10,781 करोड़ रुपये रही जो अनुमान 10,738 करोड़ रुपये से थोड़ी ज्यादा थी. EBIT 1,735 करोड़ रुपये रहा जो अनुमान 1,719 करोड़ रुपये से ऊपर था. EBIT मार्जिन 16.1 फीसदी दर्ज किया गया. तिमाही आधार पर मुनाफा 1,381 करोड़ रुपये से घटकर 959.6 करोड़ रुपये रहा.
Oberoi Realty के कंसोलिडेटेड Q3 नतीजों में मुनाफा 618 करोड़ रुपये से बढ़कर 623 करोड़ रुपये हो गया. कंसोलिडेटेड आय 1,411 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,493 करोड़ रुपये रही. EBITDA 856 करोड़ रुपये पर बिना बदलाव के रहा. EBITDA मार्जिन 60.7 फीसदी से घटकर 57.4 फीसदी रहा.
Bansal Wire के Q3 नतीजों में मुनाफा 41.6 करोड़ रुपये से बढ़कर 43.2 करोड़ रुपये हो गया. आय 924 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,029 करोड़ रुपये रही. EBITDA 71.4 करोड़ रुपये से बढ़कर 85.5 करोड़ रुपये हुआ. EBITDA मार्जिन 7.7 फीसदी से बढ़कर 8.3 फीसदी हो गया.
CEAT के Q3 नतीजों में मुनाफा 97.1 करोड़ रुपये से बढ़कर 155.7 करोड़ रुपये रहा. कंपनी की आय 3,299.9 करोड़ रुपये से बढ़कर 4,157 करोड़ रुपये हो गई. EBITDA 340.9 करोड़ रुपये से बढ़कर 563.3 करोड़ रुपये रहा. EBITDA मार्जिन 10.3 फीसदी से बढ़कर 13.5 फीसदी दर्ज किया गया.
Rate this article
Login to rate this article
Comments
Please login to comment
No comments yet. Be the first to comment!
