Geopolitics
35 min read
पंजाब कांग्रेस विवाद: कल राहुल-खरगे के साथ नेताओं की अहम बैठक
TV9 Bharatvarsh
January 21, 2026•1 day ago

AI-Generated SummaryAuto-generated
पंजाब कांग्रेस में चल रहे विवादों को लेकर नेताओं की बैठक राहुल-खरगे के साथ होनी थी, लेकिन नेताओं के असमर्थता जताने पर यह टल गई। भाजपा नेता किरीट सोमैया एमआईएम पार्षद शेहेर यूनुस शेख के खिलाफ केस दर्ज कराएंगे। दिल्ली में पार्किंग शुल्क दोगुना हो जाएगा।
पंजाब कांग्रेस विवाद: कल शाम राहुल-खरगे के साथ नेताओं की बैठक
पंजाब कांग्रेस के विवादों को लेकर कल शाम राहुल-खरगे के साथ राज्य के नेताओं की बैठक होगी. इसके पहले सीएम के लिए 500 करोड़ और सिद्धू को सीएम घोषित करने पर सक्रिय राजनीति में लौटने के मुद्दों पर गंभीर चर्चा होगी.
मुंबई: किरीट सोमैया कल शेहेर शेख के खिलाफ केस दर्ज करवाएंगे
बीजेपी नेता किरीट सोमैया कल 12 बजे एमआईएम पार्षद शेहेर यूनुस शेख के खिलाफ मुम्ब्रा पुलिस थाने में केस दर्ज कराएंगे. शेहेर शेख जो आईएएस की पढ़ाई कर रही है और मुम्ब्रा से ओवीसी की पार्टी से जीतकर आई है. उन्होंने बयान दिया कि वो पूरे मुंब्रा को हरा बना देंगी.
पहाड़ों में बर्फबारी, मैदानी इलाकों में बारिश की संभावना
पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से 22 और 23 जनवरी को पहाड़ों में बर्फबारी और मैदानी इलाकों में बारिश की संभावना है.
कल दिल्ली में राहुल-खरगे के साथ होने वाली बैठक टली
दिल्ली में कल राहुल-खरगे के साथ होने वाली बैठक टल गई है. कई नेताओं ने अचानक बैठक की तारीख तय होने पर दिल्ली आने में असमर्थता जताई थी.
अमेरिका ही नाटो का सारा खर्च उठा रहा- ट्रंप
दावोस में ट्रंप ने कहा कि नाटो देश सुरक्षा पर खर्च नहीं कर रहे. अमेरिका ही नाटो का सारा खर्च उठा रहा. हमने नाटो को बहुत कुछ दिया. मगर नाटो ने अमेरिका के साथ बुरा सलूक किया. उन्होंने कहा कि अब यूरोप का रक्षा बजट 5 फीसदी करना होगा.
ट्रंप ने डेनमार्क को बताया एहसान फरामोश
दावोस में ट्रंप ने डेनमार्क को एहसान फरामोश बताया. ट्रंप ने कहा कि डेनमार्क अपनी खुद की सुरक्षा नहीं कर सकता. हम न होते तो डेनमार्क जर्मन बोलता. वर्ल्ड वॉर 2 में 6 घंटे में हारा था. अमेरिका नहीं होता तो डेनमार्क पर जापान पर कब्जा होता. ग्रीनलैंड को अमेरिका जैसी सुरक्षा कोई नहीं दे सकता.
ग्रीन एनर्जी पर चीन धोखा दे रहा है- ट्रंप
दावोस में ट्रंप ने कहा कि मैं चाहता हूं कि यूरोप और यूके तरक्की करे. मगर वह गलत दिशा में जा रहा है. यूरोप अपने लिए गलत फैसले ले रहा है. ग्रीन एनर्जी से यूरोप को नुकसान हुआ. मैं यूरोप के साथ रिश्तों में भरोसा रखता हूं. ग्रीन एनर्जी पर चीन धोखा दे रहा है. वह खुद इसमें काम नहीं कर रहा है. वह केवल इसका व्यापार करता है.
वेनेजुएला को 6 महीने में अमीर बना देंगे- ट्रंप
दावोस में वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम को संबोधित करते हुए ट्रंप ने कहा कि हम 50 मिलियन बैरल तेल वेनेजुएला से लेंगे. वेनेजुएला की सबसे बंपर कमाई होगी. हमारे तेल खरीद से वेनेजुएला अमीर होगा. 6 महीने में हम इसे अमीर बना देंगे.
हमारी नीतियों से अमेरिका में महंगाई घटी- ट्रंप
दावोस में बोले ट्रंप ने कहा कि हमने ऑयल और गैस पर बड़ी डील की. हमारी नीतियों से अमेरिका में महंगाई घटी. अमेरिका को हर साल 1 ट्रिलियन डॉलर का घाटा था. हम उर्जा के नए साधन खोल रहे हैं.
अमेरिका तरक्की करेगा तो दुनिया तरक्की करेगी, दावोस में बोले ट्रंप
दावोस में वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम को संबोधित करते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि अमेरिका तरक्की करेगा तो दुनिया तरक्की करेगी. हमने टैरिफ लगाकर व्यापार घाटा कम किया. पुरानी टैरिफ नीति से अमेरिका नुकसान में था. उन्होंने कहा कि हमने अमेरिका का व्यापार घाटा 77 फीसदी कम किया. फेडरल खर्च में 100 बिलियन डॉलर की कटौती की.
दिल्ली में पार्किंग होगी महंगी, सरकार ने उठाया बड़ा कदम
दिल्ली में बढ़ते वायु प्रदूषण को देखते हुए सरकार ने एक बड़ा कदम उठाया है. पर्यावरण विभाग की अधिसूचना के मुताबिक, जब भी राजधानी में ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान (GRAP) का चरण-III (गंभीर) और चरण-IV (अति गंभीर) लागू होगा तब शहर में मौजूद सभी पार्किंग स्थलों पर वाहन पार्क करने का शुल्क दोगुना वसूला जाएगा.
दावोस में वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम को संबोधित करेंगे डोनाल्ड ट्रंप
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप दावोस में वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम को संबोधित करेंगे.
नोएडा इंजीनियर मौत केस: आरोपी बिल्डर को न्यायिक हिरासत में भेजा गया
नोएडा में इंजीनियर युवराज की मौत के मामले में आरोपी बिल्डर को फिर से न्यायिक हिरासत में भेजा गया. एक दिन की रिमांड खत्म होने के बाद आज आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया था. सुनवाई के दौरान अदालत ने इस मामले में लापरवाही को लेकर जमकर फटकार लगाई.
जम्मू-कश्मीर: गणतंत्र दिवस से पहले शोपियां में 6 KG का IED
जम्मू-कश्मीर के शोपियां में गणतंत्र दिवस से पहले सर्च ऑपरेशन के दौरान एक बाग से 6 किलो का IED बरामद किया गया. IED को कंट्रोल तरीके से डिफ्यूज कर दिया गया.
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी कुरुक्षेत्र से रवाना
लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी कुरुक्षेत्र से रवाना हुए, जहां उन्होंने कांग्रेस जिला प्रमुखों के साथ बैठक की थी.
भारत AI के पांच प्रारूपों पर काम कर रहा है- अश्विनी वैष्णव
दावोस शिखर सम्मेलन को लेकर केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि भारत AI के पांच प्रारूपों पर काम कर रहा है. भारत में एक विश्व आर्थिक मंच आयोजित करना चाहिए. दावोस की तरह एक शिखर सम्मेलन आयोजित करने का यह सही समय है, जो देश के आर्थिक सुधारों और निवेश की बढ़ती वैश्विक मान्यता को रेखांकित करता है.
श्रीनगर में गणतंत्र दिवस से पहले सुरक्षा कड़ी
जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में गणतंत्र दिवस 2026 से पहले सुरक्षा कड़ी की गई. जम्मू-कश्मीर पुलिस और सीआरपीएफ ने वाहन चेकिंग अभियान चलाया.
Zomato के CEO दीपिंदर गोयल ने दिया इस्तीफा
Zomato के फाउंडर और सीईओ दीपिंदर गोयल ने बुधवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया.
उदयपुर में भीषण सड़क हादसा, तीन लोगों की मौत
राजस्थान के उदयपुर में भीषण सड़क हादसा हो गया है. इसमें तीन लोगों की मौत हो गई है जबकि एक दर्जन से अधिक लोग घायल हैं. हादसा कोटडा क्षेत्र के डिंगावरी में हुआ. ससरेसा घाटे में ब्रेक फेल होने से ओवरलोड सवारियों से भरी जीप खाई में गिर गई. हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई.
मुंबई में ‘बिहार भवन’ पर सियासत तेज
मुंबई में प्रस्तावित ‘बिहार भवन’ को लेकर महाराष्ट्र की राजनीति गरमा गई है. मनसे ने कहा मुंबई में बिहार भवन बनाने के बजाय नीतीश कुमार बिहार में अस्पताल बनाएं. बीजेपी और शिंदे की शिवसेना ने एमएनएस का विरोध किया.
UP में कोई राजनीतिक दल नहीं कर रहा SIR का विरोध- CEO
उत्तर प्रदेश के मुख्य चुनाव अधिकारी नवदीप रिणवा ने कहा है कि उत्तर प्रदेश में कोई राजनीतिक दल SIR का विरोध नहीं कर रहा है. समाजवादी पार्टी और कांग्रेस ने भी बढ़-चढ़कर इस प्रक्रिया में हिस्सा लिया है और बड़ी संख्या में अपने BLO तैनात किए हैं. उत्तर प्रदेश में अभी तक 3 करोड़ 26 लाख ऐसे मतदाता हैं, जिनका नाम ड्राफ्ट में तो जरूर है लेकिन उनकी पूरी तरह से मैपिंग नहीं हो पाई है.
जयपुर: हिट एंड रन मामले में युवती की मौत
जयपुर में हिट एंड रन का मामला सामने आया है. यहां एक महिन्द्रा थार कार ने एक युवती को कुचल दिया. इस हादसे में युवती की मौत हो गई.
मंत्रिमंडल ने अटल पेंशन योजना को 2030-31 तक जारी रखने की दी मंजूरी
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने सरकार की प्रमुख अटल पेंशन योजना (एपीवाई) को वित्त वर्ष 2030-31 तक जारी रखने को बुधवार को मंजूरी दे दी. इसके साथ ही प्रचार, विकासात्मक गतिविधियों और गैप फंडिंग के लिए वित्तीय सहायता के विस्तार को भी स्वीकृति दी गई है.
बंगाल दौरे पर जा सकते हैं बीजेपी अध्यक्ष नितिन नबीन
नितिन नवीन का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद पहला दौरा चुनावी राज्य पश्चिम बंगाल का होगा. 27-28 जनवरी को पश्चिम बंगाल के दौरे पर जा सकते हैं.चुनावी रणनीति पर राज्य के प्रमुख नेताओं के साथ बैठक और बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ संवाद करेंगे.बंगाल कोर ग्रुप के साथ होगी चुनावी चर्चा.
पूर्व मेयर किशोरी पेडनेकर शिवसेना UBT पार्षदों की नेता चुनी गईं
मुंबई में पूर्व मेयर किशोरी पेडनेकर शिवसेना UBT पार्षदों की नेता चुनी गईं हैं.
अरावली को लेकर SC द्वारा लिए गए स्वतः संज्ञान पर सुनवाई शुरू
अरावली को लेकर सुप्रीम कोर्ट द्वारा लिए गए स्वतः संज्ञान पर सुनवाई शुरू हो चुकी है. सीजेआई सूर्यकांत ने कहा अब इसको लेकर नई याचिका दायर नही होनी चाहिए. कोर्ट ने एमिकस क्यूरी से रिपोर्ट देने को कहा कोर्ट चार सप्ताह बाद इस मामले में अगली सुनवाई करेगा. सुप्रीम कोर्ट ने हाई पावर कमेटी में सदस्यों के नाम सुझाने को कहा है.
कानपुरः पेड़ से टकराई कार, हादसे में 2 की मौत, 2 घायल
उत्तर प्रदेश के कानपुर में बड़ा सड़क हादसा हो गया है. हादसे में 2 की मौत हो गई जबकि 2 घायल हो गए. बेकाबू तेज रफ्तार कार पेड़ से टकरा गई जिससे 2 युवकों की मौत हो गई. कार में 4 लोग सवार थे. घायलों का गंभीर स्थिति है और उन्हें रीजेंसी अस्पताल में भर्जी कराया गया है. हादसा कल्याणपुर थाना क्षेत्र में हुआ.
शारिक सथा के आवास की कुर्की पर क्या बोले मंत्री नरेश कश्यप
उत्तर प्रदेश के मंत्री नरेंद्र कश्यप ने नवंबर 2024 में हुई संभल हिंसा के मास्टरमाइंड शारिक सथा के आवास पर हो रही कुर्की की कार्रवाई को लेकर कहा, “न्यायपालिका संविधान और लोकतंत्र का सबसे प्रथम अंग है. संभल में जो हुआ उस पर मैं कोई टिप्पणी नहीं करना चाहता और न ही टिप्पणी की कोई जरूरत है क्योंकि न्यायालय जो करेगा जनता को न्याय दिलाने के लिए ही करेगा.”
नोएडाः युवराज मेहता के पिता को आर्थिक मदद
नोएडा में सॉफ्टवेयर इंजीनियर युवराज मेहता के पीड़ित पिता को उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से 4 लाख रुपए की आर्थिक मदद की गई है. इस मामले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पहले SIT टीम गठित कर दी है. साथ ही नोएडा प्राधिकरण के सीईओ लोकेश एम को यहां से हटाकर वेटिंग लिस्ट में भेज दिया. युवराज की पिछले दिनों एक सड़क हादसे में मौत हो गई थी.
कानपुर IIT में 22 दिन के भीतर एक और आत्महत्या
कानपुर IIT में 22 दिन के भीतर एक और आत्महत्या का मामला सामने आया है. छठवीं मंजिल से छलांग लगाकर PHD शोधार्थी ने दे दी जान में एक और छात्र जिंदगी हार गया.
तमिलनाडु: पूर्व मंत्री आर वैथिलिंगम DMK में शामिल
तमिलनाडु के पूर्व मंत्री आर वैथिलिंगम ने आज सुबह पार्टी मुख्यालय पर DMK की सदस्यता ग्रहण कर ली है. इस दौरान कई नेता भी मौजूद रहे.
ऑल टाइम लो पर रुपया, 31 पैसे टूटा
रुपया बुधवार को शुरुआती कारोबार में 31 पैसे टूटकर अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले 91.28 के अब तक के सबसे निचले स्तर पर पहुंच गया। डॉलर की स्थिर मांग और वैश्विक स्तर पर सतर्कता भरे माहौल के कारण रुपये में गिरावट आई।
संभल हिंसा के मास्टरमाइंड पर प्रशासन का शिकंजा,घर होगा कुर्क
संभल हिंसा के मास्टरमाइंड सारिक साठा पर प्रशासन का शिकंजा कसा जाएगा. आज घर को कुर्क किया जाएगा. कोर्ट ने सारिक साठा के घर की कुर्की का स्थाई वारेंट जारी किया है. सारिक साठा पर 69 आपराधिक मामले दर्ज है.
दावोस जा रहे ट्रंप के विमान में खराबी, वापस US लौटे
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप आज सुबह अपने प्लेन से दावोस जा रहे थे. हालांकि बीच रास्ते में ही उनके प्लेन में कुछ तकनीकी खराबी आ गई.
मेरी चेतावनी के बाद ईरान में फांसी टली- ट्रंप
अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने दावा किया कि उनकी चेतावनी के बाद ही ईरान में फांसी रोकी गई है.
तेलंगाना में 100 से ज्यादा आवारा कुत्तों को जहर देकर मारा
तेलंगाना के रंगारेड्डी जिले के एक गांव में किसी अज्ञात व्यक्ति ने 100 आवारा कुत्तों को जहर देकर मार डाला. इस मामले में केस दर्ज कराया गया है.पुलिस ने गांव के सरपंच और दो अन्य लोगों पर केस दर्ज किया है.
दिल्ली की हवा फिर खराब, AOI 400 के करीब
दिल्ली की हवा ठीक होने का नाम नहीं ले रही है. यहां अभी भी AOI 400 के आसपास बना हुआ है.
जम्मू-कश्मीर के कठुआ में देखा गया संदिग्ध ड्रोन
जम्मू-कश्मीर के कठुआ अस्पताल के पास संदिग्ध उड़ने वाली चीज़ देखी गई.
वेनेजुएला में अमेरिकी तेल कंपनियां अरबों का मुनाफा कमाएंगी-ट्रंप
ट्रंप ने कहा कि वेनेजुएला में तेल कंपनियां बड़ा मुनाफा कमाने की तैयारी कर रही हैं. सऊदी अरब के लिए बाज़ार खोलने की सोच रही हैं.
सेमीकंडक्टर से AI तक, दुनिया भर में भारतीय टैलेंट का नाम- रेल मंत्री
स्विट्जरलैंड के दाओस में केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि भारतीय टैलेंट का पूरी दुनिया में बहुत नाम है. चाहे आप कोई भी सेक्टर लें, चाहे वह सेमीकंडक्टर हो, AI हो, सोलर हो, या मेडिकल हो, भारतीय टैलेंट को हर सेक्टर में बहुत पहचान और तारीफ़ मिलती है.
अमेरिका, वेनेजुएला और ईरान पर हमला करने पर गर्व महसूस करता है-ट्रंप
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि हमारा देश वेनेजुएला और ईरान पर हमला करने पर गर्व महसूस करता है. उन्होंने कहा कि उनकी परमाणु क्षमता खत्म कर दी गई. कासिम सुलेमानी, जो रोडसाइड बम का जनक था, और अल बगदादी, जो ISIS का जनक था, वे ISIS को फिर से बना रहे थे. हमने उन्हें खत्म कर दिया. हमने बहुत अच्छा काम किया.
मुझे वेनेजुएला बहुत पसंद है-ट्रंप
ट्रंप ने अपने दूसरे कार्यकाल के पहले साल के पूरा होने पर व्हाइट हाउस में मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि यह एक शानदार समय रहा है, उपलब्धियों से भरा साल रहा. ट्रंप ने कहा मुझे वेनेजुएला बहुत पसंद है.
आशीष शेलार को चुनाव प्रभारी बनाया गया है
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन नवीन ने आने वाले तेलंगाना नगर पालिका और कॉर्पोरेशन चुनावों के लिए चुनाव प्रभारी और सह-प्रभारी नियुक्त किए हैं. आशीष शेलार को चुनाव प्रभारी बनाया गया है
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज उत्तराखंड के दौरे पर पहुंचेगे
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह बुधवार से दो दिनों के लिए उत्तराखंड दौरे पर रहेंगे. 21 जनवरी की शाम ऋषिकेश में एक कार्यक्रम अटेंड करने के बाद हरिद्वार निकलेंगे. हरिद्वार में शांतिकुंज शताब्दी समारोह में उनका संबोधन है.
Rate this article
Login to rate this article
Comments
Please login to comment
No comments yet. Be the first to comment!
