Friday, January 23, 2026
Economy & Markets
4 min read

लॉन्च हुई नई Pulsar 125: स्टाइलिश लुक और दमदार फीचर्स के साथ

AajTak
January 20, 20262 days ago
स्टाइलिश लुक... धांसू फीचर्स! लॉन्च हुई सस्ती Pulsar 125, कीमत है इतनी

AI-Generated Summary
Auto-generated

बजाज ऑटो ने भारतीय बाजार में नई Pulsar 125 लॉन्च की है। यह दो वेरिएंट में ₹89,910 और ₹92,046 की कीमत पर उपलब्ध है। नए मॉडल में एलईडी लैंप, नए ग्राफिक्स और रंग विकल्प हैं, जो इसे अधिक प्रीमियम और स्पोर्टी बनाते हैं। इसमें 124.4 सीसी इंजन और 5-स्पीड गियरबॉक्स है।

देश की प्रमुख दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी बजाज ऑटो ने आज भारतीय बाजार में अपनी मशहूर बाइक Pulsar 125 के नए मॉडल को लॉन्च किया है. Pulsar 125 को दो वेरिएंट में पेश किया गया है. इसमें सिंगल सीट वेरिएंट की कीमत 89,910 रुपये तय की गई है, जबकि स्प्लिट सीट वेरिएंट 92,046 रुपये में आता है. नई पल्सर 125 में बड़े बदलाव नहीं किए गए हैं, लेकिन छोटे अपडेट इसे पहले से ज्यादा फ्रेश बनाते हैं. फ्रंट में हल्का नया डिजाइन दिया गया है. इसके अलावा अब इसमें हैलोजन की जगह एलईडी लैंप लगाए गए हैं. टर्न इंडिकेटर्स भी अब एलईडी हो गए हैं, जिससे बाइक का लुक ज्यादा प्रीमियम लगता है. इसके साथ ही बॉडी पैनल्स पर नए ग्राफिक्स और कलर देखने को मिलते हैं. जो इस बाइक को थोड़ी और स्पोर्टी टच देते हैं. बजाज ने इस बार रंगों पर खास ध्यान दिया है. नई पल्सर 125 को ब्लैक ग्रे, ब्लैक रेसिंग रेड, ब्लैक सियान ब्लू और रेसिंग रेड विद टैन बेज जैसे कलर ऑप्शन में पेश किया गया है. इन बदलावों के बाद ये बाइक पिछले मॉडल की तुलना में तकरीबन 3,500 रुपये महंगी हो गई है. जो इस सेगमेंट में ज्यादा नहीं माना जा रहा है. बाइक में 124.4 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन मिलता है, जो 5-स्पीड गियरबॉक्स से जुड़ा है. यह इंजन 11.64 बीएचपी की पावर और 10.8 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है. नई पल्सर 125 में आगे टेलिस्कोपिक फोर्क्स और पीछे गैस-चार्ज्ड ट्विन शॉक एब्जॉर्बर दिए गए हैं. ब्रेकिंग के लिए आगे 240 मिमी डिस्क और पीछे ड्रम ब्रेक मिलता है.

Rate this article

Login to rate this article

Comments

Please login to comment

No comments yet. Be the first to comment!
    नई Pulsar 125: स्टाइलिश, धांसू फीचर्स, सस्ती कीमत