Politics
4 min read
प्रेमी के मौत के वीडियो पर प्रेमिका ने दी जान, प्रेमी ने भी दे दी जान
Amar Ujala
January 19, 2026•3 days ago

AI-Generated SummaryAuto-generated
चित्रकूट में एक युवक ने अपनी प्रेमिका को डराने के लिए मौत का झूठा वीडियो भेजा। इस वीडियो को देखकर सदमे में आई प्रेमिका ने फांसी लगा ली। प्रेमिका को फंदे पर लटकता देख युवक ने भी जान दे दी। दोनों की शादी तय थी और 17 फरवरी को होनी थी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
दोनों की हो चुकी थी शादी तय
दिलोदिमाग को झकझोर देने वाली यह अजीबोगरीब घटना यूपी के चित्रकूट स्थित बरगढ़ थाना क्षेत्र और जयपुर से जुड़ी है। बरगढ़ क्षेत्र के खोहर का मजरा गुर्दावान का पुरवा निवासी 25 वर्षीय अंकित तिवारी का बरगढ़ कस्बा निवासी 22 वर्षीय नंदनी तिवारी से प्रेम प्रसंग चल रहा था। परिजनों को जानकारी हुई तो दोनों की शादी तय कर दी गई थी। 17 फरवरी को दोनों की शादी होनी थी।
लड़का जयपुर में करता था काम...लड़की पढ़ती थी 12वीं में
परिजनों के मुताबिक जयपुर में रहकर काम कर रहे अंकित और राजकीय इंटर कॉलेज में कक्षा 12 में पढ़ रही नंदनी के बीच रविवार रात करीब एक बजे फोन पर बातचीत हो रही थी। इसी दौरान किसी बात को लेकर दोनों में कहासुनी हुई तो अंकित ने नंदनी को डराने के लिए फंदे पर लटकने का वीडियो बनाकर उसे भेज दिया। यह देख सदमे में आई नंदिनी ने अपने कमरे में दुपट्टे से पंखे के छल्ले से फंदा लगाकर जान दे दी।
पुलिस का बयान
वीडियो कॉल पर नंदनी को ऐसा करते देख अंकित ने भी फंदा लगा लिया। जानकारी मिलते ही दोनों परिवारों में कोहराम मच गया। युवती के परिजनों ने पुलिस को सूचना दिए बिना शव का अंतिम संस्कार गांव में ही कर दिया। खोहर गांव के प्रधान रामनरेश पाल ने घटना की पुष्टि की है। उधर युवक के परिजन शव लेने जयपुर गए हैं। थाना प्रभारी शिव आसरे ने बताया कि तहरीर मिलती है तो नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
Rate this article
Login to rate this article
Comments
Please login to comment
No comments yet. Be the first to comment!
