Politics
7 min read
प्रयागराज में सेना का विमान गिरा: दोनों ट्रेनी पायलट सुरक्षित
News18 Hindi
January 21, 2026•1 day ago

AI-Generated SummaryAuto-generated
प्रयागराज में सेना का एक प्रशिक्षण विमान शहर के बीच एक तालाब में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान हवा में लड़खड़ा गया और गिर गया। स्थानीय लोगों ने तीन लोगों को बचाया, जिनमें दो ट्रेनी पायलट थे, जिन्हें अस्पताल ले जाया गया। दोनों पायलट सुरक्षित हैं। प्रशासन मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा ले रहा है।
Written by :
Abhijeet Chauhan
Last Updated:January 21, 2026, 13:16 IST
Aircraft Crashed in Prayagraj: यूपी के प्रयागराज में अभी शहर के बीचों-बीच तालाब में एक एयरक्रॉफ्ट गिर गया है. प्रशासन मौके पर पहुंच गया है. इस घटना में स्थानीय लोगों को 3 लोग मिले है, जिसमें 2 ट्रैनी पायलट थे जिन्हें अस्पताल भेज दिया गया है. घटनास्थल पर भीड़ लगी हुई है.
प्रयागराज: यूपी के प्रयागराज से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां सेना का ट्रेनिंग एयरक्राफ्ट शहर के बीचों-बीच तालाब में गिर गया है. एयरक्राफ्ट अचानक हवा में डगमगाया और शहर के बीचोंबीच गिर पड़ा. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि स्थानीय लोगों ने 3 को बचाया है. 2 ट्रैनी पायलट थे, जिन्हें अस्पताल भेजा गया है. विमान में सवार दोनों पायलट सुरक्षित है. घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जुट गई है. यह हादसा प्रयागराज के केपी कॉलेज के पास हुआ है. फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि एयरक्राफ्ट में कितने लोग सवार थे.
हादसा बुधवार दोपहर केपी कॉलेज के पीछे हुआ. स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस और प्रशासन को दी, जिसके बाद फायर ब्रिगेड और रेस्क्यू टीम मौके के लिए रवाना हो गईं. प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंचकर हालात का जायजा ले रही हैं. प्रत्यक्षदर्शी पदम सिंह ने बताया कि हम लोग स्कूल कैंपस में थे, तभी रॉकेट जैसी आवाज आई. आवाज सुनकर दौड़कर पहुंचे तो देखा कि कुछ लोग दलदल में फंसे थे. हम लोग तालाब में कूद गए और 3 लोगों को बाहर निकाला है.
चश्मदीद स्थानीय निवासी लोगों ने बताया कि प्लेन हमारे सामने क्रैश हुआ, हमें लगा था कि फटेगा लेकिन फटा नहीं. वो लोग बचाने के लिए चिल्ला रहे थे. पैराशूट खुला और हम लोग बचाने के लिए भागे और डायल 112 पर कॉल किया. दोनों पायलट सेफ हैं.
About the Author
Abhijeet Chauhan
न्यूज18 हिंदी डिजिटल में कार्यरत. उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हिमाचल और हरियाणा की पॉलिटिक्स और क्राइम खबरों में रुचि. वेब स्टोरी और AI आधारित कंटेंट में रूचि. राजनीति, क्राइम, मनोरंजन से जुड़ी खबरों को लिखने मे...और पढ़ें
Click here to add News18 as your preferred news source on Google.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें। उत्तर प्रदेश की ताजा खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें|
Location :
Allahabad,Allahabad,Uttar Pradesh
First Published :
January 21, 2026, 12:55 IST
homeuttar-pradesh
हवा में उड़ रहा था सेना का विमान, अचानक प्रयागराज में गिरा जा
और पढ़ें
Rate this article
Login to rate this article
Comments
Please login to comment
No comments yet. Be the first to comment!
