Friday, January 23, 2026
Home/Politics/Article
Politics
5 min read

प्रयागराज में टू सीटर एयरक्राफ्ट का अद्भुत बचाव: पायलट को बचाया गया

jagran.com
January 21, 20261 day ago
प्रयागराज में टू सीटर एयरक्राफ्ट क्रैश, लोगों ने पायलट काे बचाया, हेलीकॉप्टर लेकर पहुंची सेना

AI-Generated Summary
Auto-generated

प्रयागराज में केपी कॉलेज के पास एक टू-सीटर एयरक्राफ्ट तालाब में गिर गया। तकनीकी खराबी के कारण हुए इस हादसे में दोनों पायलट पैराशूट से सुरक्षित बाहर निकल आए। स्थानीय लोगों ने फौरन तालाब में कूदकर पायलटों को बचाया। सेना का हेलीकॉप्टर और पुलिस मौके पर पहुंची। सेना एयरक्राफ्ट निकालने और जांच में जुटी है।

जागरण संवाददाता, प्रयागराज। संगम नगरी में बुधवार दोपहर उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक टू-सीटर माइक्रोलाइट एयरक्राफ्ट अचानक अनियंत्रित होकर केपी कॉलेज के पीछे स्थित तालाब में जा गिरा। तकनीकी खराबी के कारण हुए इस हादसे ने एक पल के लिए सबको दहला दिया, लेकिन राहत की बात यह रही कि दोनों पायलट सुरक्षित हैं। हादसे के वक्त मौके पर मौजूद सुरेंद्र कुमार ने बताया कि उन्होंने आसमान में विमान को अजीब तरह से लड़खड़ाते हुए देखा। अगले ही पल विमान से दो पैराशूट खुलते दिखाई दिए और दोनों पायलट विमान के गिरने से पहले ही हवा में तैरने लगे। जैसे ही विमान तालाब के बीचों-बीच जोरदार धमाके के साथ गिरा, आसपास मौजूद लोग उधर दौड़ पड़े। तालाब में पानी होने की वजह से विमान में आग नहीं लगी, जिससे बड़ा हादसा टल गया। तालाब के किनारे रेलवे पटरी पर खड़े लोगों ने देखा कि दोनों पायलट पानी में सुरक्षित उतर गए हैं और हाथ से इशारे कर मदद मांग रहे हैं। यह देखते ही बिना देरी किए स्थानीय लोग तालाब में कूद पड़े। साहसी युवाओं ने तैरकर पायलटों तक पहुंच बनाई और उन्हें अपने कंधों पर बैठाकर सुरक्षित बाहर निकाला। घटनास्थल पर मौजूद लोगों का कहना है कि विमान संगम की दिशा से आ रहा था और अचानक उसमें गड़बड़ी दिखने लगी। देखते ही देखते वहां हजारों की भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलते ही सेना का हेलीकॉप्टर और स्थानीय पुलिस के साथ फायर ब्रिगेड की टीम भी पहुंच गई। डीसीपी सिटी के मुताबिक, दोनों पायलटों को एंबुलेंस से अस्पताल ले जाया गया है। फिलहाल सेना की टीम एयरक्राफ्ट को तालाब से बाहर निकालने और हादसे के कारणों की जांच में जुटी है। अभी घटना का कारण पता नहीं चला है। सेवा की ओर से भी कोई बयान नहीं आया है, जिसके कारण या नहीं पता चल सका है कि यह एयरक्राफ्ट सेना का है अथवा प्राइवेट।

Rate this article

Login to rate this article

Comments

Please login to comment

No comments yet. Be the first to comment!
    प्रयागराज एयरक्राफ्ट क्रैश: पायलट सुरक्षित, सेना पहुंची