Friday, January 23, 2026
Home/Politics/Article
Politics
10 min read

अपर्णा यादव पर प्रतीक यादव के गंभीर आरोप: 'जिंदगी में इससे बड़ा झूठा नहीं देखा'

Jagran
January 19, 20263 days ago
'ज‍िंदगी में इससे बड़ा झूठा नहीं देखा...', तलाक की खबरों के बीच प्रतीक ने पत्नी अपर्णा यादव पर लगाए गंभीर आरोप

AI-Generated Summary
Auto-generated

पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के पुत्र प्रतीक यादव ने पत्नी अपर्णा यादव पर गंभीर आरोप लगाते हुए तलाक की घोषणा की है। प्रतीक ने इंस्टाग्राम पर कई पोस्ट में अपर्णा को स्वार्थी और परिवार को तोड़ने वाली बताया। अपर्णा के भाई ने अकाउंट हैक होने का दावा किया, लेकिन प्रतीक ने आरोपों को दोहराया।

राज्य ब्यूरो, लखनऊ। पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के छोटे पुत्र प्रतीक यादव और उनकी पत्नी उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष अपर्णा यादव के संबंधों में दरार आ गई है। सोमवार को प्रतीक यादव ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर अपर्णा यादव से जल्द तलाक लेने की कही। देर शाम एक और पोस्‍ट करते हुए कई गंभीर आरोप भी लगाए हैं। उन्होंने अपनी पत्नी पर पारिवारिक रिश्तों को बर्बाद करने के साथ स्वार्थी होने के गंभीर आरोप लगाए हैं। पोस्ट के बाद से राजनीतिक गलियारों में चर्चा का बाजार गर्म है। इस मामले में अपर्णा यादव ने अभी कुछ नहीं कहा है, परंतु उनके भाई ने अपने बहनोई का अकाउंट हैक होने की बात कही। हालांकि, शाम को प्रतीक यादव के अकाउंट से एक ओर पोस्ट कर परिवार के साथ रिश्ते तोड़ने का आरोप दोहराया गया। सोमवार सुबह 11 बजे प्रतीक यादव के इंस्टाग्राम अकाउंट (@iamprateekyadav) से की गई पोस्ट पर लिखा गया कि मैं अपर्णा को जल्द से जल्द तलाक देने जा रहा हूं। उन्होंने मेरे परिवार के रिश्ते खराब कर दिए। बस मशहूर और प्रभावशाली बनना चाहती हैं। अभी, मेरा मानसिक स्वास्थ्य बहुत खराब है, लेकिन उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता क्योंकि उन्हें सिर्फ अपनी ही चिंता है। मैं बदकिस्मत था कि मेरी शादी उनसे हुई। इसके साथ उन्होंने अपर्णा यादव का एक फोटो भी पोस्ट किया है, जिस पर ‘ए फैमिली डेस्ट्रायर’ कैप्शन लगाया गया है। इसके बाद प्रतीक के अपनी पत्नी के साथ रिश्तों को लेकर कयासों का दौर शुरू हो गया है। यह भी पढ़ें- 'जीजा का इंस्टाग्राम अकाउंट हुआ हैक', प्रतीक यादव के तलाक के पोस्ट पर अपर्णा यादव के भाई अमन बिष्ट का बयान बताया जा रहा है प्रतीक यादव इस समय देश से बाहर हैं। पूरे प्रकरण पर महिला आयोग उपाध्यक्ष की ओर से कोई बयान नहीं आया है। हालांकि अपर्णा यादव के भाई अमन बिष्ट की ओर से कहा गया कि प्रतीक यादव का इंटरनेट मीडिया अकाउंट हैक हो गया है। हालांकि, इस संबंध में सोमवार शाम तक पुलिस से कोई शिकायत नहीं की गई थी। इस सबके बीच शाम सवा सात बजे प्रतीक यादव के अकाउंट पर एक ओर पोस्ट की गई। इसमें अपर्णा यादव का फोटो लगाकर लिखा गया कि मेरी मां के साथ मेरा रिश्ता तोड़ा, मेरे पिता के साथ मेरा रिश्ता तोड़ा, मेरे भाई के साथ मेरा रिश्ता तोड़ा। केवल मशहूर होना चाहती है। मैं अपने बच्चे की कसम खाकर कहता हूं कि इससे बड़ा झूठा और स्वार्थी मैंने अपनी जिंदगी में नहीं देखा। प्रतीक यादव, मुलायम सिंह यादव की दूसरी पत्नी साधना गुप्ता के बेटे हैं। वहीं अखिलेश यादव उनकी पहली पत्नी मालती देवी के इकलौते बेटे हैं। प्रतीक और अपर्णा यादव की शादी लंबी दोस्ती के बाद वर्ष 2011 में हुई थी। अपर्णा का परिवार मूल रूप से उत्तराखंड का रहने वाला है, उनके पिता अरविंद सिंह बिष्ट उप्र के राज्य सूचना आयुक्त रह चुके हैं, जबकि मां अम्बी बिष्ट लखनऊ विकास प्राधिकरण में संपत्ति अधिकारी रहीं और लखनऊ नगर निगम में मुख्य कर निर्धारण अधिकारी के पद से सेवानिवृत्त हो चुकी हैं। प्रतीक यादव शुरुआत से राजनीति से दूर रहे हैं, जबकि अपर्णा यादव ने 2017 में लखनऊ कैंट विधान सभा क्षेत्र से सपा के टिकट पर चुनाव लड़ा और हार गईं थीं। इसके बाद वर्ष 2022 में वह भाजपा में शामिल हुईं, परंतु उनको विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी का टिकट नहीं मिल सका था। बाद में उनको महिला आयोग का उपाध्यक्ष बनाया गया। मुलायम सिंह परिवार से भाजपा में जाने वाली अपर्णा यादव अकेली सदस्य हैं। पूर्व में सपा में रहते हुए भी उन्होंने कई बार पार्टी लाइन से अलग बयान दिया था। हाल ही केजीएमयू प्रकरण में वह सुर्खियों में रही हैं। मामले में अपर्णा यादव का पक्ष जानने के लिए उनके नंबर पर कई बार फोन किया गया और वाट्सएप पर संदेश भेजा गया, परंतु उनकी ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई। यह भी पढ़ें- प्रतीक यादव के सोशल मीडिया पर पोस्ट से Aparna Yadav के साथ वैवाहिक संबंध में खटास, तलाक की नौबत

Rate this article

Login to rate this article

Comments

Please login to comment

No comments yet. Be the first to comment!
    प्रतीक यादव के आरोप: अपर्णा यादव पर बड़ा झूठा होने का दावा